एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के रोजगार एवं पुनर्वास के प्रकरणों का शिविर के माध्यम से किया जाएगा निपटारा /जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक संपन्न                                                  

                                       

*

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ खेलसाय सिंह –सूरजपुर /23 अप्रैल 2025/ आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक ली। इस दौरान एसईसीएल भटगांव क्षेत्र मदन नगर खुली खदान परियोजना अंतर्गत ग्राम मदननगर, कनक नगर व जगन्नाथपुर, एसईसीएल भटगांव के परियोजना अंतर्गत प्रभावित ग्राम बरोधी एवं कप्सरा, एसईसीएल बिश्रामपुर अंतर्गत आमगांव ओपन कास्ट परियोजना से प्रभावित ग्राम साल्ही एवं पटना में ग्रामीणों के रोजगार एवं पुनर्वास को लेकर नीतियों एवं समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों को विभिन्न पुनर्वास नीतियों से भी अवगत कराया गया।
इस दौरान जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल श्री दिलीप बोबडे एवं एसईसीएल के परियोजना अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र से संबंधित अधिकारी जिले के विभिन्न प्रभावित ग्रामों के सरपंच एवं प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

इस बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं रोजगार की दिशा में प्रगति के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान एसईसीएल अधिकारियों से अधिग्रहित की जाने वाली भूमि तथा मकानों के आकलन एवं समुचित मुआवजा मिलने के साथ उनके बसाहट हेतु प्रस्तावित स्थल में मकान बनाने हेतु भूखंड आवंटन या भू-खंड तथा अन्य सुविधा के एवज में एकमुश्त मुआवजा, नियमानुसार रोजगार पर चर्चा की गई।

इस दौरान कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने सभी उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सार्वजनिक और व्यक्तिगत सभी प्रकार की समस्याओं के लिए प्रभावित स्थल पर ही शिविर के माध्यम से उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही अधिग्रहण,मुआवजा भुगतान एवम पुनर्वास को लेकर आ रहे समस्याओं, विसंगतियों और किसी भी प्रकार की त्रुटियों को शिविर आयोजित कर दूर करने के निर्देश दिए।

सबसे तेज समचार & टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए  हमारे छतीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप मे जुड़ने के लिए यह लिंक को क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY

कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ Add.  नीलम राजवाड़े रिपोर्ट*/सूरजपुर /21 अप्रैल 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर,सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नशे के विरुद्ध कार्यवाही, अपराधिक घटनाओं को रोकने और जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा।
          कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में अपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारियों को सजग होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित एवम सख्त कार्यवाही करें।
       कलेक्टर ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी तरह  असामाजिक गतिविधियों  पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने  विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण करने और रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

  सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों , सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।