गजाधरपुर में नीलगिरि के पेड़ों की अवैध कटाई पर राजस्व अमले ने की कार्यवाही……                                    

                                                                                     

सबसे तेज समाचार एवं AI टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY

छतीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ खेलसाय सिंह /सूरजपुर 23 अप्रैल 2025/ग्राम गजाधरपुर में आज नीलगिरि के दो पेड़ों की अवैध कटाई और उनके परिवहन का मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमार साय द्वारा नीलगिरि के दो पेड़ों को कटवाकर ट्रैक्टर के माध्यम परिवहन किया जा रहा था।

     जिसकी सूचना प्राप्त होने पर हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक लटोरी द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया इस दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया । इसके पश्चात ट्रैक्टर में प्राप्त अवैध  लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त कर लिया गया और गजाधरपुर सरपंच को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास ने जिले में पीएम आवास ग्रामीण एवं मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण*



मार्गदर्शिका अनुसार गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण कार्य: संयुक्त आयुक्त श्रीवास

छतीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर /शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं  पीएम आवास ग्रामीण एवं मनरेगा में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने राज्य सभी जिलों में राज्य स्तरीय टीम भेज रही है। उक्त परिपालन में आज संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास एवं उनकी टीम के द्वारा जिले का भ्रमण एवं अधिकारी/कर्मचारी के साथ योजना की समीक्षा किया गया। सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त श्रीवास ने पीएम आवास एवं मनरेगा के तकनीकी अमलों के साथ बैठक किया। बैठक में श्री श्रीवास ने हितग्राहियों की तकनीकी समझ को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। हितग्राहियों के संपर्क नंबर सभी अपने डायरी में रखे ताकि उनसे प्रॉपर संपर्क हो सके, ना होने की स्तिथि में पड़ोसी का नंबर भी रख सकते है। राज्य से दी गई तकनीकी मार्गदर्शिका के बारे में विस्तार से बताया गया। आवास मित्रों को भी तकनीकी समझ हो। जनपदों की समीक्षा करते हुए, उन्होंने खराब परफॉर्मेंस दे रहे जनपदों को अविलंब प्रगति लाने की हिदायत दी गई। मनरेगा अंतर्गत उन्होंने संगम योजना, गुड गवर्नेंस हेतु दस्तावेजीकरण,

एन आर एम एवं एग्रीएलाइड के कार्यों पर चर्चा किया गया।


इसके पश्चात् वे जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत देवीपुर, तिलसिवा एवं लाछा में मनरेगा एवं पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। पीएम आवास जल्द एवं गुणवत्ता पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले पंजीयों का भी अवलोकन किया गया।
उक्त दौरे में एसडीओ श्री विमल सिंह, एपीओ नरेगा श्री पाठक, जिला समन्वयक श्री दीपक साहू, पीओ श्री सुनील गुप्ता, तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ’’आवास+ 2.0 सर्वे सूची’’ में नाम जोड़वाने की, अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़*सूरजपुर/15 अप्रैल 2025/* राज्य सरकार द्वारा ’’मोर दूआर, साय सरकार’’ अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण PMAY&G के तहत आवास+ 2.0 सर्वे सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र ग्रामीण लाभार्थी अब स्वयं या पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकृत कर्मियों की मदद से इस सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं।

इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक लाभार्थी को पक्का मकान उपलब्ध हो सके। योजना के तहत ऐसे परिवार जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे, उन्हें मकान प्रदान किया जाएगा।

मोबाइल ऐप से स्वयं सर्वे करने की सुविधा

अब लाभार्थी  Awaasplus 2024 मोबाइल एप की मदद से स्वयं भी सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

चरण 1:  pmayg-nic-in पर जाकर मोबाइल एप डाउनलोड करने के निर्देशों का पालन करें।
चरण 2: Google Play Store से  ‘Awaasplus 2024’ ऐप डाउनलोड करें।
चरण 3ः ऐप में जाकर स्वयं सर्वे की प्रक्रिया शुरू करें।
चरण 4ः मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन जमा करें।

गौरतलब है कि अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक  नाम जोड़वाने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अपने जिले, जनपद या ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क करें या वेबसाइट  pmayg-nic-in पर विजिट करें।