03 अगस्त को प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का किया जायेगा आयोजन: 06 परीक्षा केंद्रों में 1641 परीक्षार्थी होंगे शामिल

*सूरजपुर/31 जुलाई 2025/* 03 अगस्त को व्यापम द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के 06 परीक्षा केंद्रों में किया जाना है। जिसमें जिले से लगभग 1641 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संपादन के लिए जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वरों की बैठक ली गई। जिसमें परीक्षा में नकल रोकने एवं गोपनीयता बनाये रखने हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के नियमों का शब्दशः पालन करने के निर्देश उपस्थित संबंधितों को दिये गए। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सहित नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने, इसका कड़ाई से पालन करने तथा उड़नदस्ता दल को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

बैठक में प्राचार्य डॉ एच.एन दुबे द्वारा उपस्थित जनो को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के गाइड लाईन के संबंध में जानकारी मुहैया कराई गई। व्यापम द्वारा नियमों में किये गये बदलाव के प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु अपने साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र अवश्य लाना होगा।

परीक्षार्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 02 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10ः30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा में हल्के रंग के आधी बांह का कपड़े पहन कर ही आना होगा तथा जूता पहनकर परीक्षा में उपस्थिति प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर आए, कान में ईयर रिंग की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा व परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन करने की अपील की गई है।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री सुनिल अग्रवाल, जिला समन्वयक डॉ एच.एन दुबे व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

🟨 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के संविदा भर्ती हेतु पुनः दावा-आपत्ति आमंत्रित 🟨

🔹 पशुपालन विभाग द्वारा संविदा भर्ती प्रक्रिया में नया अपडेट/* डी.एम.एफ. मद द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी   के संविदा भर्ती हेतु समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का संवीक्षा उपरांत पात्र/अपात्र सूची तैयार कर 23 जुलाई से प्रातः 01ः00 बजे से 27 जुलाई सायं 05ः00 बजे तक ऑनलाइन जिले की वेबसाइट के माध्यम से दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। उक्त आपत्तियों में स्थानीय आवेदकों द्वारा भ्रम वश रु० 10/- के गैर न्यायिक स्टाम्प में शपथ पत्र के स्थान पर सामान्य पेपर में स्वप्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत करने कि आपत्तियां ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों के माध्यम से दर्ज कराई गई हैं।    उक्त संबंध में अवगत हो कि विज्ञापन अंतर्गत भर्ती नियम के कंडिका क्रमांक 4(2) (शपथ पत्र) को शिथिल करते हुए इस कारण अपात्र आवेदकों को पात्र माना जाकर पुनः नवीन संशोधित पात्र/अपात्र सूची का जिले की वेबसाइट Surajpur.gov.in  में प्रकाशन किया गया है, साथ ही उक्त के अतिरिक्त विज्ञापन की शेष नियम / शर्तें / कंडिकाएं यथावत रहेंगे। तथा दिनांक 02 अगस्त प्रातः 01ः00 बजे से 06 अगस्त सायं 05ः00 बजे तक ऑनलाइन जिले की वेबसाइट (उक्त निर्धारित समय के पूर्व लिंक वेबसाइट में उपलब्ध कराया जावेगा) के माध्यम से पुनः दावा आपत्ति आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त दावा आपत्ति केवल ऑनलाईन ही स्वीकार होंगे, ऑफलाईन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही उक्त दावा आपत्ती में नवीन दस्तावेज मान्य नहीं होंगे, केवल पूर्व में प्रस्तुत आवेदन अनुसार पात्र/अपात्र सूची में भिन्नता पाये जाने की स्थिति में आवेदक दावा आपत्ती उक्त लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे।

कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ Add.  नीलम राजवाड़े रिपोर्ट*/सूरजपुर /21 अप्रैल 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर,सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नशे के विरुद्ध कार्यवाही, अपराधिक घटनाओं को रोकने और जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा।
          कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में अपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारियों को सजग होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित एवम सख्त कार्यवाही करें।
       कलेक्टर ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी तरह  असामाजिक गतिविधियों  पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने  विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण करने और रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

  सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों , सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

पेट्रोल पंप कैसे खोले :पेट्रोल पंप खोलना हुआ आसान,छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म…

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने
पेट्रोल पंप कैसे खोले: एक बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोलियम रिटेल आउटलेट्स यानी पेट्रोल पंप के लिए राज्य स्तर पर लाइसेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। यह बदलाव 14 नवंबर 2024 को खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के जरिए लागू किया गया है। अब पेट्रोल पंप खोलने के लिए व्यवसायियों को सिर्फ केंद्रीय पेट्रोलियम अधिनियम के नियमों का पालन करना होगा। पहले की दोहरी अनुमति की प्रक्रिया को हटाकर इसे आसान बना दिया गया है।

क्या बदला और क्यों है यह अहम

पहले पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए व्यवसायियों को कलेक्टर के माध्यम से खाद्य विभाग से क्रय विक्रय का लाइसेंस प्राप्त करना होता था। प्रत्येक वर्ष अथवा तीन वर्ष में एक बार लाइसेंस का रिन्यूवल कराना होता था। राज्य शासन और केंद्र, दोनों जगह से अनुमति लेने की दोहरी प्रक्रिया से समय और पैसा दोनों खर्च होते थे, साथ ही कागजी कार्रवाई भी बढ़ जाती थी। अब केवल केंद्र के नियमों का पालन करना काफी होगा। इससे व्यवसायियों को राहत मिलेगी और पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया तेज और सस्ती हो जाएगी। यह कदम छत्तीसगढ़ में व्यवसाय को बढ़ावा देने और नियमों को सरल बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव है।

व्यवसायियों को कैसे होगा फायदा

अब कम कागजी कार्रवाई और एक ही स्तर की अनुमति से पेट्रोल पंप जल्दी शुरू हो सकेंगे। नए व्यवसायी, खासकर छोटे उद्यमी और तेल कंपनियां, बिना ज्यादा परेशानी के अपना काम शुरू कर सकेंगे। यह सुधार ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने को बढ़ावा देगा, जहां अभी ईंधन की पहुंच कम है।

राज्य और जनता को क्या लाभ
इस बदलाव से छत्तीसगढ़ में ईंधन की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे लोगों को पेट्रोल-डीजल आसानी से मिल सकेगा। खासकर उन इलाकों में, जहां अभी पेट्रोल पंप कम हैं, वहां सुविधा बेहतर होगी। साथ ही, नए पेट्रोल पंप खुलने से राज्य में निवेश बढ़ेगा और बुनियादी ढांचे का विकास होगा। यह सरकार के उस लक्ष्य को भी पूरा करता है, जिसमें व्यवसाय करने में आसानी और आर्थिक विकास पर जोर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ बन रहा व्यवसाय के लिए आकर्षक

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में व्यवसायों के लिए अनुकूल माहौल बनाने को लेकर गंभीर है। नियमों को सरल करके और अनावश्यक बाधाओं को हटाकर राज्य उद्योग, व्यवसाय को सहूलियत और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है। इससे न सिर्फ व्यवसायियों को फायदा होगा, बल्कि राज्य की जनता को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय से पेट्रोल पंप खोलना आसान हो गया है। यह कदम न केवल सभी क्षेत्रों में ईंधन की पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।

टेक्नोलॉजी के बारे

अग्निमिशन सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर, अग्नि सुरक्षाकर्मी शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, कलेक्टर महोदय सूरजपुर द्वारा जन जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया…..।

सबसे तेज और सटीक खबर के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/*सूरजपुर 14 अप्रैल 2025 /अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज कलेक्ट्रेट से किया गया। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षाकर्मी शहीदों के सम्मान में 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया | तत्पश्चात कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा जन जागरुकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने “बचाव ही बेहतर सुरक्षा है” का संदेश देते हुए कहा कि हर नागरिक को आग से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान फायर सेफ्टी, अवेयरनेस ड्राइव, मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण सत्र जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर दमकल विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला अग्निशमन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने बताया कि अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके अंतर्गत अग्निशमन केंद्र सुरजपुर की ओर से मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिला इमारत, शिक्षण संस्थानों, हॉस्पिटल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन और कर्मचारियों को आग बुझाने के तरीके को समझाया जायेगा। फायर कर्मचारी द्वारा आग बुझाने और आग लगने के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का डेमो भी दिया जायेगा।

जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल सन् 1944 में मुंबई के विक्टोरिया डाॅक यार्ड में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान शहीद हुए 67 अग्निशमन कर्मचारी और अधिकारियों की शहादत को याद करने के साथ आमजन को अग्नि दुर्घटनाओं से सजग करने के लिए यह अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। आज के कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, जिला सेनानी सूरजपुर, नगर सेना के कर्मचारी, सैनिक व फायर कर्मी उपस्थित थे |

सूरजपुर पुलिस ने नवीन कानून विषय पर कार्यशाला आयोजित कर डॉक्टर वं नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को दी जानकारी….।

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ /खेलसाय सिंह **सूरजपुर।* 1 जुलाई 2024 से देशभर में 3 नए आपराधिक कानून अमल में आ चुके है। इन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, विभिन्न पहलुओं से डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को अवगत कराने कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दिए थे। शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में नए कानूनों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के द्वारा जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को नए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इस विषय पर चर्चा कर कहा कि 1 जुलाई 2024 से नवीन तीनों कानून के तहत कार्य किए जा रहे है। पुलिस एवं चिकित्सक तथा चिकित्सीय क्षेत्र से जुड़े सभी इनका अच्छी तरह अध्ययन करें जिससे इनका जनहित में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रमुख काम अपराध होने से पहले ही रोकना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस की अपराध विवेचना सहित घायलों को चिकित्सीय उपचार, मुलाहिजा व पोस्ट मार्डम में डॉक्टर व उनकी टीम का बड़ी महत्वपूर्ण कार्य होता है जिसमें सहयोग करने की बात कही।

डीएसपी रितेश चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि नए कानूनों में ऐसे बहुत से प्रावधान हैं, जो पुलिस को पहले से ज्यादा ताकतवर बनाते हैं। मसलन- पुलिस अब आरोपी को 90 दिन तक हिरासत में रख सकती है, पहले ये अवधि 15 दिन थी। बीएनएसएस के चैप्टर 13 के सेक्शन 173 में प्रावधान है कि पुलिस अधिकारी को किसी संगीन मामले की शिकायत मिलने पर प्रथम सूचना पत्र लिखने से पहले अपने सीनियर ऑफिसर से अनुमति लेकर 14 दिन की प्राथमिक जांच करनी होगी।’ यानी पुलिस अधिकारी को 14 दिन का समय मिलेगा, जिसमें वो तय करेगा कि मामले में प्रथम दृष्टया केस बनता है या नहीं। प्रत्येक दिवस पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की जानकारी सभी थाना-चौकी व पुलिस कंट्रोल रूम के नोटिस बोर्ड में चश्पा किए जाने के बारे में बताया। डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप ने नए कानून के तहत जांच करने की शक्ति के बारे में बताया और कहा कि पुलिस को किसी मामले की जांच करने का अधिकार प्राप्त है। पुलिस मामले से जुड़े सबूतों, बयानों और वस्तुओं को भी इकट्ठा कर सकती है। साथ ही न्यायालय पुलिस को मामले की जांच करने के लिए आदेशित कर सकती हैं। बीएनएसएस में इसका जिक्र चैप्टर 13 के सेक्शन 173 से लेकर 196 तक है। बीएनएसएस के सेक्शन 43(3) के तहत पुलिस अधिकारी अपराध की प्रकृति और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करते समय या ऐसे व्यक्ति को अदालत में पेश करते समय हथकड़ी का इस्तेमाल कर सकता है। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय मरकाम, जिला चिकित्सालय डॉक्टर, स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस नें पुलिस अधिकारी व जवानों को दिए नए तीन कानून के बारे में प्रशिक्षण.। नए कानून का लगातार अध्ययन कर अपडेट रहने से कार्य में नहीं होगी कोई कठिनाई डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर…

खेलसाय सिंह/ छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ *सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में गुरूवार, 10 अप्रैल 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी के द्वारा पुलिस अधिकारी व जवानों को तीन नए कानून के प्रावधानों का विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि कहा कि प्रत्येक नागरिक किसी न किसी प्रकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में कानून से जुडा होता है। इसलिए ये आवश्यक है कि हम सभी कानून में हुए बदलाव को लगातार अध्ययन करें व इसे समझे। जब हम अपडेट रहेंगे तो कार्य करने में कोई कठिनाई नहीं आयेगी, अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुख्ता साक्ष्य संकलित कर आरोपी को न्यायालय से सजा दिलाने, नये कानून में ‘जीरो एफआईआर’, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे कि ‘एसएमएस’ (मोबाइल फोन पर संदेश) के जरिये समन भेजने और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल किए गए है जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है इस कसौटी पर खरा उतरने सभी तत्परता से कार्य करें, पुलिस का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना और उनके परिवार की चिंता को कम करना है इसके लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिए। शिकायतों को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुनने, शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, पदस्थापना वाले क्षेत्र में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों को नवीन कानूनों के बारे में जानकारी मिल सके साथ ही वर्तमान दौर में आमजन ठगी का शिकार न हो उसके उपाए से अवगत कराने के निर्देश दिए।

इस प्रशिक्षण में जिले के पुलिस अधिकारी व जवान शामील हुए।

“1रु.और 2रु.के सिक्के पूरी तरह वैध है..! सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को सूचित किया गया है कि 1. और 2 रु. के सिक्के को न स्वीकारना गैरकानूनी है.। भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी…

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/खेलसाय सिंह **सूरजपुर/09 अप्रैल 2025/*  जिले में 01 और 02 रुपए के छोटे मूल्य के सिक्कों के दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा न लेने की शिकायत पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि एक और दो रुपये के सिक्कों को प्रचलन से बाहर मानकर लेने से इंकार करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस सम्बन्ध में  आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि जिले का कोई भी दुकानदार या व्यापारी जब तक ये सिक्के आधिकारिक रूप से प्रचलन से बाहर नहीं हो जाते, तब तक उन्हें ग्राहकों से स्वीकार करें अन्यथा, संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

      सूरजपुर जिले के दुकानदारों / व्यापारियों द्वारा छोटे भारतीय मुद्रा यथा 01 रूपये, 02 रूपये के सिक्के को चलन से बाहर मानकर लेने से इंकार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में निरंतर मौखिक एवं दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हो रही थी। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक सिक्के का अनुमोदन कर प्रचलन के लिये बैंकों में भेजती है। इसके बाद बैंकों से ही सिक्के बाजार में चलन के लिए आता है। किसी व्यापारी द्वारा मनमानी ढंग से सिक्कों को लेने से इंकार किया जाना राजद्रोह की श्रेणी में आता है। इसके लिए भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 124-ए वर्तमान में संशोधित भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 152 के तहत् 03 साल से लेकर आजीवन कारावास तक के दण्ड से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। 

   अतएव  सूरजपुर जिले का कोई भी दुकानदार/व्यापारी जब तक रुपये 01 एवं 02 के सिक्के प्रचलन से बाहर नहीं हो जाते हैं, उनके द्वारा ग्रहण किया जावे। अन्यथा मुद्रा ग्रहण नहीं करने की स्थिति में  वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।

” सुशासन तिहार का आज से आगाज” प्रत्येक पंचायत एवं नगरीय निकायों में लगाया गया है समाधान पेटी, सुशासन तिहार के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी, कलेक्टर सहित अधिकारी गढ़ कर रहे हैं सतत मॉनिटरिंग

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर /08 अप्रैल 2025/* “सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण के अंतर्गत मंगलवार 08 अप्रैल से समस्या,शिकायत और मांगों को लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से  प्रारम्भ हो गई। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदक चिन्हित स्थानों पर जाकर अपनी मांग एवं समस्याओं को लेकर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्ट्रेट, नगरीय निकाय, जनपद से लेकर तहसील कार्यालयों में भी समाधान पेटी रखे गए हैं, जिसमें आवेदक तय फॅार्मेट से अपना आवेदन जमा कर सकते है।  कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए जिले के सभी नगरीय निकाय में सीएमओ, जनपद में तहसीलदार व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ को नोडल बनाया गया है। इसके साथ ही 08 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन पत्रों के संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय  है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशन में 08 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10:00 से शाम 05:00 बजे तक प्रतिदिन आम जनता से समाधान पेटी में आवेदन प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को संकलित कर प्रतिदिन शाम 5:30 बजे तक जमा करने के लिए प्रत्येक अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर सहित जिला अधिकारी कार्यक्रम की कर रहे है सतत मॉनिटरिंग:-

कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित  नोडल अधिकारी सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया और इन केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन करने पंचायतों में पहुंच रहे हैं। कलेक्टर द्वारा पंडो नगर, अजबनगर इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्या के निदान के लिए पहुंच रहे आवेदक सुगमता पूर्वक अपने आवेदन, समाधान पेटी से कर सके और उन्हें अपने आवेदन की पावती प्राप्त हो इस बात का उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। आवश्यकतानुसार केंद्रों में आवेदक की मदद करने के लिए कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।नागरिकों को है सुशासन पर भरोसाः-आज नगर पालिका सूरजपुर मे सुबह 10 बजे से आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निदान हेतु कार्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कर, तय फॉर्मेट में आवेदन समाधन पेटी मे जमा किया गया। जहां महगांव वार्ड क्रमांक 02 के मोहम्मद शमशीर मंसूरी ने ऋण पुस्तिका के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी सोच है कि हमें अपनी मांग और समस्याओं  को बताने एक उचित प्लेटफॉर्म मिल रहा है।आवेदन के माध्यम से उन्होंने विश्वास जताया कि उनके आवेदन पर सकरात्मक कदम उठाया जायेगा।

वसीम कुरैशी पुलिस के चंगुल में, ट्रांसपोर्टर संजय सिंह मारपीट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पड़कर न्यायालय में पेश किया….

अंबिकापुर रिपोर्ट/ हाईटेक न्यूज़–: ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है, इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी वसीम कुरेशी पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है,

अंबिकापुर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद, ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हुए हमले के मामले पर पुलिसको बड़ी सफलता मिली है। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।

गत दिनों कार और थार वाहन के बीच हुई दुर्घटना के बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर बेरहमी से हमला कर दिया था। इस घटना में वसीम कुरैशी समेत उसके साथियों मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े और आयुष दास ने मिलकर संजय सिंह की पिटाई की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अम्बिकापुर में भारी आक्रोश फैल गया था।

सरगुजा पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को धरदबोचा और उसे न्यायालय में पेश किया। इससे पहले इस मामले में आरोपी अनुराग राजवाड़े की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।