ग्रामीण विकास की रफ्तार पर मंथन : जिला पंचायत में समीक्षा बैठक संपन्न…
पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

📍 सूरजपुर, 05 जुलाई 2025

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शत-प्रतिशत हितग्राही पंजीयन एवं निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास मित्रों को पूरी सक्रियता से कार्य करने की बात कही और निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु गड्ढों की भराई, कूड़ा निपटान, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की समीक्षा के दौरान “लखपति दीदी” योजना को विस्तार देने, महिला समूहों को उद्यमिता से जोड़ने एवं उनकी आय वृद्धि के उपायों पर भी चर्चा हुई। साथ ही ब्रांडिंग और प्रोडक्ट निर्माण के माध्यम से दीदियों को सशक्त बनाने की रणनीति तैयार करने को कहा गया।

विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही जल जीवन मिशन, कृषि, ग्रामीण सड़क, और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। वर्षा ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण, ओडीएफ वेरिफिकेशन, फीडबैक, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, नालियों की नियमित निकासी, शासकीय भवनों एवं हैंडपंप के आसपास स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में जिला पंचायत के अधिकारी, सभी जनपद सीईओ, अभियंता तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़: PWD विभाग में तबादला, 31 अधिकारियों की सूची जारी…


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत अधिकारियों के तबादले को लेकर आदेश जारी किया है। जारी सूची में कुल 31 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें उप अभियंता (Sub Engineers) और सहायक ग्रेड-3 (Assistant Grade-3) के अधिकारी शामिल हैं।

सरकार द्वारा यह निर्णय प्रशासनिक आवश्यकताओं और विभागीय कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

📋 नीचे देखिए पूरी ट्रांसफर सूची…

जयनगर रेलवे फाटक के पास  बिना सेफ्टी रिबन लगाए,सड़क पर डंप किया गया खराब डामर, कार हादसे का शिकार, महिला घायल, जिम्मेदार  कौन…



सूरजपुर। अम्बिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग पर जयनगर रेलवे फाटक के पास लापरवाही का खामियाजा एक वाहन चालक को भुगतना पड़ा। सड़क पर बिना किसी चेतावनी संकेत के डंप किए गए खराब डामर के कारण एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक महिला को हल्की चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए बिश्रामपुर अस्पताल ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क के बीचोबीच काला डामर इस तरह से गिराया गया था कि दूर से सामान्य राहगीर या वाहन चालक को इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा था। खास बात यह रही कि वहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही कोई बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे आने-जाने वाले सतर्क हो सकें।

स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यह दुर्घटना और गंभीर भी हो सकती थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किसके आदेश पर और किस जिम्मेदार एजेंसी द्वारा बिना किसी सुरक्षा मानक के सड़क पर वेस्ट डामर डंप किया गया?

स्वच्छता की ओर एक मजबूत कदम: सूरजपुर में भव्य कार्यशाला का आयोजन
स्वच्छता कार्यशाला रिपोर्ट – भाग 1

स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन

📅 सूरजपुर / 02 जुलाई 2025: कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भैयाथान के सभाकक्ष में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें मॉडल ग्राम, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।

कार्यशाला में 45 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और स्वेच्छाग्रही दीदियाँ शामिल हुईं।

प्लास्टिक अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान हेतु सोर्स सेग्रीगेशन, शेड में पृथक्करण, क्लस्टर ग्राम तक परिवहन, निस्तारण यूनिट और रीसायकलर्स तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई।

स्वच्छता कार्यशाला रिपोर्ट – भाग 2

स्वच्छता कार्यशाला – निष्कर्ष

प्लास्टिक के प्रकार, दरें और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने स्वेच्छाग्रही दीदियों के सवालों का तुरंत समाधान किया और स्थानीय सहयोग का आग्रह किया।

सभी ग्राम पंचायतों को यूजर चार्ज संग्रहण सुनिश्चित करने और खुले में कचरा फेंकने या जलाने पर कड़ा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।

कार्यशाला के अंत में सिटीजन फीडबैक एकत्र करने और मोबाइल ऐप के प्रयोग पर रणनीति तय की गई।

👉 अगली खबर पढ़ें
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा, जनसमस्याओं को सुना और दिए आवश्यक निर्देश…



सूरजपुर, 02 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने आज तहसील प्रतापपुर के ग्राम खड़गवांकला का दौरा कर वहां चल रही विकास गतिविधियों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) भवन का निरीक्षण किया एवं पंचायत भवन में आयोजित बैठक में ग्रामीणों से संवाद कर खाद, बीज एवं राशन वितरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर एवं सीईओ ने स्थानीय राशन दुकानों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जगन्नाथपुर पंचायत भवन में भी उन्होंने बैठक लेकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खड़गवांकला के प्राथमिक एवं हायर सेकंडरी स्कूलों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत कर पिछले सत्र के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक आश्रम प्रतापपुर एवं कृषि महाविद्यालय कोडाकूपारा में भवन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।



दौरे के दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्रों खड़गवांकला एवं कनक नगर के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।इसके अलावा कनक नगर पंचायत भवन में बैठक लेकर ग्रामीणों से उनकी आवश्यकताओं और मांगों पर चर्चा की गई तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतापपुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थित थे।

AI अपडेट्स बटन AI (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स से जुड़ी सबसे तेज अपडेट्स के लिए क्लिक करें
कलेक्टर ने सीएसआर मद की समीक्षा हेतु रखी बैठक



सूरजपुर/02 जुलाई 2025/* जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में  सीएसआर मद की समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, एसईसीएल विश्रामपुर से महाप्रबंधक, भटगांव से प्रकाश इंडस्ट्रीज के निदेशक, परसा कोल ब्लॉक अडानी हाउस से परियोजना प्रमुख एवं एचडीएफसी बैंक से शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में सीएसआर मद अंतर्गत 2022-23 अंतर्गत पूर्ण व प्रगतिरत निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने विश्रामपुर, भटगांव, एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत सीएसआर प्रपोजल पर शीघ्र कार्यवाही हेतु उपस्थित संबंधितों को निर्देशित किया और स्पष्ट किया कि प्रस्तुत प्रपोजल जनहित, आवश्यकता व प्रभावित क्षेत्रों में ध्यान में रखकर बनाये गये हैं, इसलिए प्राथमिकता के साथ इनकी आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून से अगस्त 2025 तक चावल वितरण की समयावधि बढ़ाई गई



सूरजपुर, 2 जुलाई 2025/* भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 तक के चावल वितरण की समयसीमा 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है।

सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 के लिए चावल का वितरण निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों और उचित मूल्य दुकानदारों को इस कार्य को समय पर संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।

Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, TI, SI, ASI समेत 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का तबादला, बदले गए थाना/चौकी प्रभारी

Police Transfer: सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. पुलिस उप महानिरीक्षक व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने 259 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है. इस सूची में निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षकों के नाम शामिल है. कई थाना और चौकी के प्रभारी बदले गए हैं. एसएसपी ठाकुर ने प्रभारी अधिकारियों को स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल रवानगी देने के निर्देश दिए है.।


देखिए सूची –

स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों के संबंध में आवश्यक तैयारी करने व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

*छात्रावास/आश्रम में स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजामः- कलेक्ट


*सूरजपुर 01 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज समय-सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त को छात्रावास/आश्रम में स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।बच्चों को संतुलित, स्वच्छ, पौष्टिक भोजन व शुद्ध पेयजल दिया जाए इस हेतु संबंधित को रेगुलर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के नियमित चेकअप के निर्देश दिए व
बीमारी की स्थिति में तुरंत चिकित्सक सेवा उपलब्ध कराने की बात कही ।उन्होंने छात्रावासों / आश्रमों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विशेष फोकस करने की बात कही। उन्होंने छात्रावास/ आश्रम की दीवारों पर महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रदर्शन के निर्देश भी दिए गये ।


        उन्होंने मौसमी बीमारियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने की बात कही ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के संबंध में आवश्यक तैयारी करने व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि डायरिया, डेंगू, मलेरिया एवं फाइलेरिया से बचाव ही सावधानी है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील कि है कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें।
उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों में सीएमओ को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ उन्होंने शिक्षा विभाग से पुस्तक व गणवेश वितरण की अद्यतन जानकारी ली और शीघ्रातिशीघ पुस्तक व गणवेश के शत प्रतिशत वितरण के निर्देश दिए।
         बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प



शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार-  उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर।राज्य शासन द्वारा नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस सेवकों के परिजनों के हित में एक महत्वपूर्ण और मानवीय निर्णय लिया गया है। विगत दिनों मंत्रिपरिषद ने “एकजाई पुनरीक्षित अनुकम्पा नियुक्ति निर्देश-2013” की कंडिका 13(3) में संशोधन को मंजूरी दी है।
  उपमुख्यमंत्री श्री  विजय शर्मा ने कहा कि शहीद हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर प्रदेश और देश की रक्षा की है। उनके परिजनों को केवल विकल्पहीन नियुक्ति देना न्यायसंगत नहीं था। लंबे समय से शहीद परिवारों की इस मांग को हमने सरकार के समक्ष पूरी गंभीरता से रखा। मुझे प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने इस निर्णय को पारित किया है। अब शहीदों के परिजनों को विभाग चुनने का अधिकार मिलेगा, जिससे उनकी सुविधा और सम्मान दोनों सुनिश्चित होंगे।
  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संशोधन के अनुसार, अब नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस सेवकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति केवल पुलिस विभाग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि वे राज्य शासन के किसी भी विभाग में, किसी भी जिला अथवा संभाग में अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे। पूर्व में यह प्रावधान था कि अनुकम्पा नियुक्ति उसी विभाग  में दी जाए, जिसमें दिवंगत शासकीय सेवक सेवारत था। परंतु शहीदों के परिजनों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस नीति में संशोधन कर यह विकल्प प्रदान किया है।
  उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर इस निर्णय को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के समक्ष मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को लगातार शहीद परिवारों और उनके संगठनों से यह मांग प्राप्त हो रही थी कि उन्हें अनिवार्य रूप से पुलिस विभाग में नियुक्ति न देकर, अन्य विभागों में भी विकल्प मिलना चाहिए। उप मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और सक्रियता से यह विषय मंत्रिपरिषद में लाया गया और सर्वसम्मति से निर्णय पारित हुआ।
   उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा राज्य के शहीद परिवार ने पुलिस विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के साथ अन्य विभागों में नियुक्ति की मांग की थी। अब उनके लिए यह रास्ता खुल गया है, जिससे उन्हें सम्मानजनक और सुविधाजनक रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। यह निर्णय न केवल शहीदों के बलिदान को सम्मान देने का कार्य है, बल्कि उनके परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व का भी प्रमाण है।