सूरजपुर/11 जुलाई 2025/* खरीफ 2025 सीजन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं असमय वर्षा, सूखा, ओलावृष्टि कीट प्रकोप और अन्य जोखिमों से फसल को होने वाली क्षति के विरुद्ध आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। योजना का उद्देश्य किसानों की आय को स्थिरता प्रदान करना और खेती को एक सुरक्षित व लाभकारी व्यवसाय बनाना है। इस योजना के अंतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वचालित रूप से कर दिया जाएगा, बशर्ते उन्होंने खरीफ 2025 के लिए फसल ऋण लिया हो। लेकिन अऋणी कृषकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वयं पहल करनी होगी। किसान नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र सी.एस.सी. सेंटर अथवा मोबाईल एप्प के द्वारा या बचत खाताधारक किसान संबंधित बैंक में जाकर बीमा करा सकते है। इसके साथ ही अऋणी कृषकों के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति, स्वयं के नाम की भूमि रिकॉर्ड बी-1 की प्रति, बुआई प्रमाण पत्र, सक्रिय बैंक खाते की प्रति, जिसमें खाता संख्या और आई.एफ.एस.सी. कोड तथा निर्धारित प्रीमियम राशि लेकर बीमा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा खरीफ फसलों के लिए बीमा प्रीमियम बीमांकित राशि का केवल 2 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। सिंचित धान के लिए 1000.00 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा असिंचित धान के लिए 800.00 रुपये प्रति हेक्टेयर, मक्का 740.00 रु. प्रति हेक्टेयर, सोयाबीन 600.00 रु. प्रति हेक्टेयर, मूंगफली 840.00 रु प्रति हेक्टेयर, तुअर (अरहर) 600.00 रु. प्रति हेक्टेयर, मूंग 440.00 रू. प्रति हेक्टेयर, उडद 440.00 रु. प्रति हेक्टेयर कोदो 320.00 रू. प्रति हेक्टेयर, कुटकी 340.00 रू. प्रति हेक्टेयर एवं रागी (मडवा) 300.00 रू. रू. प्रति हेक्टेयरकी दर से बीमा प्रीमियम निर्धारित किया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक कृषि सूरजपुर द्वारा बताया गया है कि मैदानी अमलो द्वारा विशेष शिविर आयोजन कर फसल बीमा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे किसानों को फसल बीमा से लाभान्वित हो सके।
सूरजपुर/11 जुलाई 2025/* स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर वर्ष 2025-26 में प्रवेश हेतु चयनित आवेदकों के प्रवेश नहीं लेने एवं सीट रिक्त होने पर कक्षा-01ली, 02री, 03री, 04थी, 05वी, 06वी, 07वी, 08वी, 09वी, 10वी में रिक्त हुए सीट के विरूद्ध ऑनलाईन आवेदन नहीं होने की स्थिति में ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पुनः आमंत्रित किए गये हैं, जिसके लिए आवेदन की अंतिम 15 जुलाई तक निर्धारित किया गया हैं। आवेदन फार्म जमा करने का समय 06ः00 से 11.00 बजे तक रहेगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात आवेदन करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
नोटः कक्षा 01ली में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 05 वर्ष 06 माह से 06 वर्ष 06 माह के मध्य होनी चाहिए।
*सूरजपुर/11 जुलाई 2025/* सखी सेंटर सूरजपुर को 05 जुलाई को महिला हेल्प लाइन नं.181 के द्वारा सखी सूरजपुर को प्रकरण के संबंध में जानकारी दी गई कि बताया कि जयनगर बाजारपारा रेलवे ट्रेक के पास में 3-4 दिन से एक महिला उम्र लगभग 28 वर्ष जो कि मराठी भाषा बोल रही है भटकती हुई अवस्था में है। जानकारी प्राप्त होते ही सखी के द्वारा संबंधित थाने से सहयोग प्राप्त कर पीड़िता को रेस्क्यू कर सुरक्षा की दृष्टि से आश्रय हेतु सखी सेंटर में लाया गया, महिला के मराठी भाषा में बातचीत करने के कारण भाषा संबंधी समस्या आ रही थी इस हेतु मराठी भाषा जानकार व्यक्ति से महिला की बातचीत कराने पर वह अपना नाम मंगल फकिरा होलपादे, ग्राम-धनगारवाडी, पो0-पलसी, जिला-हिंगोली(महाराष्ट्र), की रहने वाली बताई। सखी सेंटर के द्वारा पीड़िता के बताए गए पता के संबंध में संबंधित थाना व सखी वन स्टॉप सेंटर हिंगोली से संपर्क किया गया एवं व्हॉटसअप व सोशल नेटवर्क के माध्यम से पीड़ित महिला के परिवार जनों की पतासाजी की गई। आज पीड़ित महिला के परिवारजनो का पता लगा पीड़ित महिला के भाई को जानकारी मिलते ही महिला को लेने सखी सेंटर में आया। सखी सेंटर के द्वारा परिवारजन (भाई) व महिला का परामर्श किया गया परामर्श पश्चात् पीड़ित महिला को सकुशल परिवारजन के सुपूर्द किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सखी सेंटर के द्वारा भटकती हुई महिला को उसके परिवारजन से मिलाया गया।
*सूरजपुर/11 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत संचालित रीपा (राजीव गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क) यूनिटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आलू चिप्स निर्माण इकाई, सिलाई यूनिट, एसआरएलएम (स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन) सेंटर, फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण इकाई एवं चेन लिंक फेंसिंग यूनिट का अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बनाए रखने तथा अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रत्येक यूनिट में चल रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने रीपा यूनिट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत भैयाथान का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस के एक हितग्राही का भौतिक सत्यापन चेकर एप के माध्यम से किया गया। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली तथा हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना के तहत आंगनबाड़ी भवन निर्माण, नाला डिसिल्टिंग (मलबा सफाई) तथा नरवा विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण विकास एवं आजीविका संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों की यह पहल क्षेत्रीय विकास को सशक्त दिशा प्रदान कर रही है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तकनीकी अधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
खेलसाय सिंह /सूरजपुर/11 जुलाई 2025/* संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा निर्देशित पत्रानुसार जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर में कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के बच्चों को किशोरी बालिकाओं की आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया एवं बच्चियों तथा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनो जैसे कन्या भूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट-गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं कार्यस्थल पर महिलाओं का लैगिंग उत्पीडन अधिनियम 2013 की जानकारी उनको दी गई साथ में समाज में लोगों की लिंग भेद वाली सोच को समाप्त करने तथा लड़की जन्म पर खुशी मनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बनाने हेतु शपथ भी दिलाया गया साथ में ब्रोसर का वितरण कर उन्हे अपनी सुरक्षा व समाज में पीड़ित बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। सखी वन स्टॉप सेन्टर से संबंधित सभी जानकारियां दी गई एवं टॉल फ्री नम्बर 181, 1098, 112 में काल कर किसी भी पीड़ित महिला की शिकायत की जा सकती है। जिससे समय पर उस पीड़ित महिला की सहायता हो सके।
खेलसाय सिंह *सूरजपुर/11 जुलाई 2025/* राज्यपाल के सचिव व जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सी आर प्रसन्ना की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विभागवार अधिकारियों के परिचय पश्चात कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा जिले के संबंध में संक्षिप्त परिचय दिया गया।
शासन के मंशानुरूप जिले के विकास को दिशा देना प्राथमिकता: प्रभारी सचिव डॉ. सी आर प्रसन्ना* शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व शासन की मंशानुरूप जिले के विकास को दिशा देना सभी की प्राथमिकता हो, इसके लिए सभी जिला अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर एक टीम के रूप में कार्य करें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचना सुनिश्चित करें, यह बात जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सी आर प्रसन्ना ने अपने वक्तव्य में कही। उन्होंने क्रमवार विभागों के योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
बच्चे का ध्यानाकर्षण शिक्षा की और बढ़े इसके लिये उन्होंने आंगनबाड़ियों को स्कूल परिसर में खोलने या स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि बच्चे, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को देखकर बच्चों का ध्यानाकर्षण स्कूली शिक्षा ओर हो और वो अपने बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित हों। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्वयं के भवन में संचालित ना होने वाले आंगनबाड़ी के सम्बंध में अद्यतन जानकारी ली और भवन विहिन आंगनबाड़ी ( स्वंय के भवन में संचालित ना होने वाले आंगनबाड़ी ) के अंतराल को कम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये और दो वर्ष के भीतर ही सभी आंगनबाडी को स्वयं के भवन में संचालित करने हेतु कार्य योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करने की बात कही।
*- अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर, टीम के रूप में कार्य करने की दी सलाह*
भौतिक निरीक्षण अवश्य करें अधिकारी, समय सीमा में पूर्ण करें कार्य – प्रभारी सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु भौतिक निरीक्षण के स्पष्ट निर्देश दिये गये। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हों इसके लिए कार्यों की रेगुलर मॉनिटरिंग की बात कही गई।
स्वास्थ्य को लेकर प्रभारी सचिव द्वारा महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य के ढाचें को सुदृढ़ व सशक्त बनाना राज्य शासन की प्राथमिकता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा व स्वास्थ्य सेवा के विस्तार हेतु आवश्यक है कि जिले का स्वास्थ्य अमला अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें। सभी डॉक्टर एवं स्टॉफ समय पर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों द्वारा जैनरिक दवा लिखना ही सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही अस्पताल में जहां तक संभव हो जीरो रिफर पॉलिसी अपनाई जाये और अस्पताल मे आये मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कारायी जाए।
*-हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं के शत प्रतिशत स्क्रिनिंग, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व काउंसलिंग पर करें विशेष फोकस* उन्होंने हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं के शत प्रतिशत स्क्रिनिंग, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व काउंसलिंग पर विशेष फोकस करने की बात कही । संस्थागत प्रसव को बढावा मिले इस दिशा में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दियेे। इसके साथ ही टीबी उन्मूलन हेतु माइक्रो लेवल पर प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। कलैण्डर आधारित कार्य योजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा टीबी स्क्रिनिंग करने व जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर व डीएफओ श्री पंकज कमल द्वारा क्रमशः पुलिस व वन विभाग के कार्य तथा योजनाओं के संबंध में बिंदुवार जानकारी मुहैया करायी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन कानून, नशे के विरूद्ध कार्यवाही, सड़क सुरक्षा इत्यादि विषयों पर किये गये कार्यो का वर्णन किया गया। वहीं डीएफओ द्वारा व्यक्तिगत व सामुदायिक वन अधिकार पत्र हाट बाजार एवं वन धन विकास केंद्र तथा वनोपज प्रसंस्करण के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में जिले के शिक्षा स्तर में सकारात्मक बदलाव व गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कृषि व समवर्गीय विभाग द्वारा जिले मे चल रहे कार्यों के प्रगति के संबंध मे जानकारी ली। बीज व उर्वरक वितरण हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिले में रबी फसल बोआई का रकबा बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ताकि कृषक बंधुओं की आर्थिक स्थिति को और बेहतर व सशक्त बनाया जा सकें। इसके साथ ही पंजीयन विभाग अंतर्गत 10 नवीन क्रांति, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना संग्रहण केन्द्र में बचत स्कंध की संग्रहण केन्द्र वार जानकारी, रैक मूव्हमेंट की जानकारी, खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु बारदाना व्यवस्था, खरीफ वर्ष 2025-26 क्षेत्राच्छादन की जानकारी, मत्स्य बीज उत्पादन संसाधन 2025-26, मत्स्य पालन हेतु उपलब्ध जल संसाधन, किसान क्रेडिट कार्ड के अद्यतन की जानकारी, युक्तिकरण के समायोजित (मर्ज) शालाओं की जानकारी, युक्तिकरण के तहत समायोजित (मर्ज) शिक्षकों की जानकारी, निःशुल्क गणवेश वितरण की जानकारी, पाठ्यपुस्तक वितरण इत्यादि की जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सूरजपुर /खेलसाय सिंह :-नेशनल हाइवे पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाली लापरवाही सामने आई है। सूरजपुर जिले में बिश्रामपुर-अम्बिकापुर मार्ग पर NH-43 पर एक तेज रफ्तार बालू लोड हाइवा में चार स्कूली बच्चों को बैठे देखा गया। बच्चे पूरी तरह यूनिफॉर्म में थे और अपने स्कूल बैग थामे हुए जान हथेली पर रखकर कभी बालू के ढेर पर, तो कभी हाइवा के केबिन के किनारों पर बैठे नजर आए।
यह वीडियो मंगलवार को जयनगर थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर गांव के पास शूट किया गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बालू लदी हाइवा (CG15/EB/0698) तेज रफ्तार से दौड़ रही थी और उस पर बच्चे सवार हैं। यह नजारा न केवल दिल दहलाने वाला है, बल्कि सरकारी तंत्र की अनदेखी और लापरवाही को भी उजागर करता है।
जिम्मेदार विभागों की चुप्पी
नेशनल हाइवे जैसे व्यस्त और तेज रफ्तार मार्ग पर इस तरह की लापरवाही दर्शाती है कि यातायात विभाग, स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। हालांकि यातायात पुलिस कभी-कभी इस मार्ग पर वाहनों की जांच करती है, मगर लगातार निगरानी का अभाव ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देता है। हाइवे पेट्रोलिंग टीम, जो 24×7 गश्त के लिए तैनात रहती है, उस समय कहां थी, ये एक बड़ा सवाल है
स्कूली बच्चों की सुरक्षा से समझौता?
स्कूली बच्चों को इस तरह मालवाहक वाहन पर बैठाकर ले जाना किसी भी सूरत में उचित नहीं कहा जा सकता। न बच्चों को सीटबेल्ट थी, न कोई सुरक्षा इंतजाम। ज़रा सी चूक बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती थी। यह केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है।
क्या अब जागेगा यातायात विभाग?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यातायात विभाग इस वीडियो को संज्ञान में लेगा और मामले की निष्पक्ष जांच कराएगा? या फिर यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह नजरअंदाज कर दिया जाएगा? बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा यह विषय अत्यंत गंभीर है, जिसे सिर्फ कागजी कार्रवाई से नहीं निपटाया जा सकता। यदि जिम्मेदार विभाग अब भी नहीं जागे, तो ऐसे ही खतरनाक नजारे दोहराए जाते रहेंगे और इसकी कीमत बच्चों की जान से चुकानी पड़ सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है।
खेलसाय सिंह सूरजपुर/09 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में आज खनिज अमले द्वारा प्रेमनगर एवं रामानुजनगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान 02 हाईवा वाहन खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाए गए।
उक्त वाहनों को तत्काल जप्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई पूर्ण होने तक थाना प्रेमनगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। जिसमें नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
441 लाख की लागत से बनेगी अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी
रायपुर, 09 जुलाई 2025: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के अथक प्रयासों से सूरजपुर जिले को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ शासन ने 2025-26 में सूरजपुर में सेंट्रल लाइब्रेरी एवं रीडिंग जोन निर्माण हेतु ₹441.49 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
यह अत्याधुनिक लाइब्रेरी 250 सीटों की क्षमता के साथ डिजिटल स्टडी मटेरियल, ई-लर्निंग संसाधन, उच्च गति इंटरनेट, शांत रीडिंग जोन और स्मार्ट लाइब्रेरी मैनेजमेंट से सुसज्जित होगी। इसका लाभ विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा और साहित्य प्रेमी उठा सकेंगे।
“यह सेंट्रल लाइब्रेरी केवल एक भवन नहीं, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद है। यह ज्ञान आधारित समाज की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
– श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री
मंत्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का आभार जताया। इस निर्णय से जिले भर में हर्ष की लहर है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भर्ती प्रक्रिया में दावा-आपत्ति का निराकरण, मेरिट सूची जारी
सूरजपुर, 07 जुलाई 2025
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत सूरजपुर जिले में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर कार्यालय द्वारा कुल 28 प्रकार के पदों पर 96 रिक्तियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान 11 पदों पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का जिला चयन समिति द्वारा गहन परीक्षण एवं निराकरण किया गया। इसके पश्चात अंतिम निराकरण एवं मेरिट सूची तैयार कर जिला सूरजपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर निराकरण विवरण एवं मेरिट सूची का अवलोकन कर सकते हैं। यह सूची अंतिम चयन प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को सुनिश्चित करता है।