कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ Add.  नीलम राजवाड़े रिपोर्ट*/सूरजपुर /21 अप्रैल 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर,सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नशे के विरुद्ध कार्यवाही, अपराधिक घटनाओं को रोकने और जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा।
          कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में अपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारियों को सजग होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित एवम सख्त कार्यवाही करें।
       कलेक्टर ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी तरह  असामाजिक गतिविधियों  पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने  विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण करने और रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

  सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों , सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास ने जिले में पीएम आवास ग्रामीण एवं मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण*



मार्गदर्शिका अनुसार गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण कार्य: संयुक्त आयुक्त श्रीवास

छतीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर /शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं  पीएम आवास ग्रामीण एवं मनरेगा में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने राज्य सभी जिलों में राज्य स्तरीय टीम भेज रही है। उक्त परिपालन में आज संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास एवं उनकी टीम के द्वारा जिले का भ्रमण एवं अधिकारी/कर्मचारी के साथ योजना की समीक्षा किया गया। सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त श्रीवास ने पीएम आवास एवं मनरेगा के तकनीकी अमलों के साथ बैठक किया। बैठक में श्री श्रीवास ने हितग्राहियों की तकनीकी समझ को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। हितग्राहियों के संपर्क नंबर सभी अपने डायरी में रखे ताकि उनसे प्रॉपर संपर्क हो सके, ना होने की स्तिथि में पड़ोसी का नंबर भी रख सकते है। राज्य से दी गई तकनीकी मार्गदर्शिका के बारे में विस्तार से बताया गया। आवास मित्रों को भी तकनीकी समझ हो। जनपदों की समीक्षा करते हुए, उन्होंने खराब परफॉर्मेंस दे रहे जनपदों को अविलंब प्रगति लाने की हिदायत दी गई। मनरेगा अंतर्गत उन्होंने संगम योजना, गुड गवर्नेंस हेतु दस्तावेजीकरण,

एन आर एम एवं एग्रीएलाइड के कार्यों पर चर्चा किया गया।


इसके पश्चात् वे जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत देवीपुर, तिलसिवा एवं लाछा में मनरेगा एवं पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। पीएम आवास जल्द एवं गुणवत्ता पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले पंजीयों का भी अवलोकन किया गया।
उक्त दौरे में एसडीओ श्री विमल सिंह, एपीओ नरेगा श्री पाठक, जिला समन्वयक श्री दीपक साहू, पीओ श्री सुनील गुप्ता, तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ’’आवास+ 2.0 सर्वे सूची’’ में नाम जोड़वाने की, अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़*सूरजपुर/15 अप्रैल 2025/* राज्य सरकार द्वारा ’’मोर दूआर, साय सरकार’’ अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण PMAY&G के तहत आवास+ 2.0 सर्वे सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र ग्रामीण लाभार्थी अब स्वयं या पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकृत कर्मियों की मदद से इस सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं।

इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक लाभार्थी को पक्का मकान उपलब्ध हो सके। योजना के तहत ऐसे परिवार जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे, उन्हें मकान प्रदान किया जाएगा।

मोबाइल ऐप से स्वयं सर्वे करने की सुविधा

अब लाभार्थी  Awaasplus 2024 मोबाइल एप की मदद से स्वयं भी सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

चरण 1:  pmayg-nic-in पर जाकर मोबाइल एप डाउनलोड करने के निर्देशों का पालन करें।
चरण 2: Google Play Store से  ‘Awaasplus 2024’ ऐप डाउनलोड करें।
चरण 3ः ऐप में जाकर स्वयं सर्वे की प्रक्रिया शुरू करें।
चरण 4ः मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन जमा करें।

गौरतलब है कि अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक  नाम जोड़वाने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अपने जिले, जनपद या ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क करें या वेबसाइट  pmayg-nic-in पर विजिट करें।

अग्निमिशन सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर, अग्नि सुरक्षाकर्मी शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, कलेक्टर महोदय सूरजपुर द्वारा जन जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया…..।

सबसे तेज और सटीक खबर के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/*सूरजपुर 14 अप्रैल 2025 /अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज कलेक्ट्रेट से किया गया। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षाकर्मी शहीदों के सम्मान में 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया | तत्पश्चात कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा जन जागरुकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने “बचाव ही बेहतर सुरक्षा है” का संदेश देते हुए कहा कि हर नागरिक को आग से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान फायर सेफ्टी, अवेयरनेस ड्राइव, मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण सत्र जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर दमकल विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला अग्निशमन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने बताया कि अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके अंतर्गत अग्निशमन केंद्र सुरजपुर की ओर से मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिला इमारत, शिक्षण संस्थानों, हॉस्पिटल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन और कर्मचारियों को आग बुझाने के तरीके को समझाया जायेगा। फायर कर्मचारी द्वारा आग बुझाने और आग लगने के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का डेमो भी दिया जायेगा।

जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल सन् 1944 में मुंबई के विक्टोरिया डाॅक यार्ड में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान शहीद हुए 67 अग्निशमन कर्मचारी और अधिकारियों की शहादत को याद करने के साथ आमजन को अग्नि दुर्घटनाओं से सजग करने के लिए यह अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। आज के कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, जिला सेनानी सूरजपुर, नगर सेना के कर्मचारी, सैनिक व फायर कर्मी उपस्थित थे |

सूरजपुर पुलिस नें पुलिस अधिकारी व जवानों को दिए नए तीन कानून के बारे में प्रशिक्षण.। नए कानून का लगातार अध्ययन कर अपडेट रहने से कार्य में नहीं होगी कोई कठिनाई डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर…

खेलसाय सिंह/ छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ *सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में गुरूवार, 10 अप्रैल 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी के द्वारा पुलिस अधिकारी व जवानों को तीन नए कानून के प्रावधानों का विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि कहा कि प्रत्येक नागरिक किसी न किसी प्रकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में कानून से जुडा होता है। इसलिए ये आवश्यक है कि हम सभी कानून में हुए बदलाव को लगातार अध्ययन करें व इसे समझे। जब हम अपडेट रहेंगे तो कार्य करने में कोई कठिनाई नहीं आयेगी, अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुख्ता साक्ष्य संकलित कर आरोपी को न्यायालय से सजा दिलाने, नये कानून में ‘जीरो एफआईआर’, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे कि ‘एसएमएस’ (मोबाइल फोन पर संदेश) के जरिये समन भेजने और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल किए गए है जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है इस कसौटी पर खरा उतरने सभी तत्परता से कार्य करें, पुलिस का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना और उनके परिवार की चिंता को कम करना है इसके लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिए। शिकायतों को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुनने, शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, पदस्थापना वाले क्षेत्र में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों को नवीन कानूनों के बारे में जानकारी मिल सके साथ ही वर्तमान दौर में आमजन ठगी का शिकार न हो उसके उपाए से अवगत कराने के निर्देश दिए।

इस प्रशिक्षण में जिले के पुलिस अधिकारी व जवान शामील हुए।

” सुशासन तिहार का आज से आगाज” प्रत्येक पंचायत एवं नगरीय निकायों में लगाया गया है समाधान पेटी, सुशासन तिहार के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी, कलेक्टर सहित अधिकारी गढ़ कर रहे हैं सतत मॉनिटरिंग

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर /08 अप्रैल 2025/* “सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण के अंतर्गत मंगलवार 08 अप्रैल से समस्या,शिकायत और मांगों को लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से  प्रारम्भ हो गई। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदक चिन्हित स्थानों पर जाकर अपनी मांग एवं समस्याओं को लेकर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्ट्रेट, नगरीय निकाय, जनपद से लेकर तहसील कार्यालयों में भी समाधान पेटी रखे गए हैं, जिसमें आवेदक तय फॅार्मेट से अपना आवेदन जमा कर सकते है।  कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए जिले के सभी नगरीय निकाय में सीएमओ, जनपद में तहसीलदार व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ को नोडल बनाया गया है। इसके साथ ही 08 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन पत्रों के संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय  है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशन में 08 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10:00 से शाम 05:00 बजे तक प्रतिदिन आम जनता से समाधान पेटी में आवेदन प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को संकलित कर प्रतिदिन शाम 5:30 बजे तक जमा करने के लिए प्रत्येक अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर सहित जिला अधिकारी कार्यक्रम की कर रहे है सतत मॉनिटरिंग:-

कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित  नोडल अधिकारी सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया और इन केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन करने पंचायतों में पहुंच रहे हैं। कलेक्टर द्वारा पंडो नगर, अजबनगर इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्या के निदान के लिए पहुंच रहे आवेदक सुगमता पूर्वक अपने आवेदन, समाधान पेटी से कर सके और उन्हें अपने आवेदन की पावती प्राप्त हो इस बात का उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। आवश्यकतानुसार केंद्रों में आवेदक की मदद करने के लिए कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।नागरिकों को है सुशासन पर भरोसाः-आज नगर पालिका सूरजपुर मे सुबह 10 बजे से आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निदान हेतु कार्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कर, तय फॉर्मेट में आवेदन समाधन पेटी मे जमा किया गया। जहां महगांव वार्ड क्रमांक 02 के मोहम्मद शमशीर मंसूरी ने ऋण पुस्तिका के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी सोच है कि हमें अपनी मांग और समस्याओं  को बताने एक उचित प्लेटफॉर्म मिल रहा है।आवेदन के माध्यम से उन्होंने विश्वास जताया कि उनके आवेदन पर सकरात्मक कदम उठाया जायेगा।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ”फिटनेस का डोज” आधा घंटा रोज” अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल कर दिये स्वस्थ जीवन का संदेश, दैनिक दिनचर्या में थोड़े समय के लिए ही सही पर जरूर चलाएं साइकिल डीआईजी व एसएसपी, सूरजपुर…

छत्तीसगढ़/सूरजपुर हाईटेक न्यूज़ )सूरजपुर –:फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” नारे के साथ सूरजपुर पुलिस ने सायकल रैली निकालकर नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया और साइकिल चलाने को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। साइकिल चलाना फिटनेस को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के सबसे सुलभ और प्रभावी तरीकों में से एक है, जो सहनशक्ति में वृद्धि, तनाव में कमी और हृदय स्वास्थ्य में सुधार जैसे लाभ प्रदान करता है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 06 अप्रैल 2025 को पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी, पुलिस लाईन के अधिकारी व जवानों के साथ बड़े उत्साह के साथ साइकल रैली निकाली जो ग्राम पर्री सहित सूरजपुर के भैयाथान रोड़, केतका रोड़ व मनेन्द्रगढ़ रोड़ में फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज का नारे लगाते हुए साईकल चलाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। इस साइकिल रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे सहित पुलिस लाईन के अधिकारी व जवानों ने हिस्सा लिया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव, साइकिलिंग संडे फिट इंडिया के तहत स्वास्थ्य, फिटनेस की ओर नागरिकों को जागरूक करने हेतु साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है, इसी के तहत आज पुलिस के अधिकारी व जवानों ने नगर में साइकिलिंग किया गया। उन्होंने साइकिल रैली के माध्यम से नागरिकों से अपील किया है कि दैनिक दिनचर्या में थोड़े समय के लिए ही सही, अपने बाईक व चारपहिया वाहनों का उपयोग कम कर, प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाएं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के तहत इस तरह की पहल न सिर्फ पुलिस-जन सहयोग को मज़बूत करती है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती है

Technology की जानकारी लेने लिए >>> Click <<<< करें.

Chhattisgarh News. फार्म हॉउस मे CCTV और WiFi लगाकर चला रहे थे शराब तस्करी का खेल,27लाख का माल बरामद,8 आरोपी गिरफ्तार राजनंदगांव…

छत्तीसगढ़ रिपोर्ट-:/खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़)छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 8 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करवारी रोड स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में शराब डंप कर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने 29 मार्च 2025 को जब्त किया था। इस कार्रवाई में 432 पेटी (3888 बल्क लीटर) शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 27,32,670 रुपये है।

कैसे हुआ खुलासा….??

डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी-लतमर्रा के कच्चे रास्ते पर स्थित रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब डंप की जा रही है। आरोपी मध्यप्रदेश निर्मित शराब को छोटे पैक में डालकर छत्तीसगढ़ के लेबल और सील के साथ अवैध रूप से बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब और अवैध लेबलिंग सामग्री जब्त की थी।

फरार आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

घटना के बाद फार्म हाउस मालिक रोहित उर्फ सोनू नेताम फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एक विशेष टीम (SIT) बनाई गई। जांच के दौरान फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिससे अन्य संदिग्धों की पहचान हुई।

विशेष टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मुख्य आरोपी रोहित नेताम सहित 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की सूची1. रोहित नेताम उर्फ सोनू (25) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में कई आबकारी और आपराधिक मामलों में शामिल।2. दलजीत सिंह उर्फ राजा (28) – डोंगरगढ़ निवासी, आबकारी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज।3. मोहित कुर्रे (22) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज।4. रवि कंडरा (35) – डोंगरगढ़ निवासी, जुआ एक्ट और आबकारी एक्ट में शामिल।5. सिद्धार्थ फुले (35) – आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज।6. सोनू यादव (25) – आपराधिक रिकॉर्ड वाला आरोपी।7. विशाल मिश्रा (23) – डोंगरगढ़ निवासी।8. भुवन कंडरा (21) – डोंगरगढ़ निवासी।

जब्त सामग्री

1. 432 पेटी शराब2. गोवा व्हिस्की के स्टीकर और होलोग्राम बंडल3. शराब बिक्री के लिए प्रयुक्त 5 स्कूटी

पुलिस की अगली कार्रवाई

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और क्या यह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।

मां बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई कुदरगढ़ महोत्सव 2025 की शुरुआत। इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े रही…

छत्तीसगढ़ /सूरजपुर खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़–:सूरजपुर, 2 अप्रैल 2025 – चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आज से तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसकी शुरुआत माँ बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े रहीं।

महोत्सव के तहत जिले में बॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया। महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्तिपूर्ण वातावरण में शानदार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

महोत्सव के दौरान मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले में प्रगतिरत विभिन्न योजनाओं पर आधारित समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा जल संसाधन विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता की महिमा जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली हुई है। इस महोत्सव ने पूरे सूरजपुर जिले को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालुओं के लिए अपार आस्था एवं उत्साह का संचार किया। उन्होंने विधायक निधि से कुदरगढ़ माता के भव्य प्रवेश द्वार के विकास हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने धाम में सभी आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता के आशीर्वाद से सूरजपुर जिले का निरंतर विकास हो रहा है और समस्त क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।

पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ न्यास समिति के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए माँ बागेश्वरी के आशीर्वाद की कामना की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जन-सहयोग से मंदिर क्षेत्र का विकास हुआ है और भविष्य में भी यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। श्री पैकरा ने कुदरगढ़ धाम की मान्यता, ऐतिहासिक महत्व और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों तथा कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने अपने संबोधन में माँ कुदरगढ़ी के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि माता का आशीर्वाद पूरे जिले के विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है। चैत्र नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर संपूर्ण सूरजपुर जिला भक्तिमय वातावरण में सराबोर है। उन्होंने बताया कि इस चैत्र नवरात्रि के पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी के इन 03 दिनों में जिला प्रशासन एवं ट्रस्ट के सहयोग से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही, सभी से महोत्सव में सहभागिता देने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, जनपद अध्यक्ष ओड़गी इंद्रमणि पैकरा, मुरली मनोहर सोनी, भुवन भास्कर प्रताप सिंह , ठाकुर रजवाड़े, जिला एवम जनपद पंचायत सदस्य गण, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, डीएफओ श्री पंकज कमल, एसडीएम ,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

पंचायत सचिव की लापरवाही से जीवित महिला बनी ‘मृत’, जमीन हड़पने की साजिश..

हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट/ अंबिकापुर सरगुजा: के अंबिकापुर जनपद के भिट्ठीकला गांव में पंचायत की गंभीर लापरवाही सामने आई है साथ ज़िले में भू माफिया की सक्रियता भी देखी जा रही है।जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के बेहद करीबी गांव का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है, यहां शंकर बाई नाम की जीवित महिला को कागजों में मृत दिखाकर उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पने की साजिश रची गई।आरोप है, पंचायत सचिव दयाराम पैकरा ने 2016 में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर उसे आधिकारिक रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया।

शंकर बाई का आरोप है कि भू-माफिया और कुछ परिजनों ने मिलकर दस्तावेजों में हेरफेर कराया, ताकि उनकी कीमती जमीन बेची जा सके। जब महिला को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो उसने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कर न्यायालय में मामला दायर किया।यह मामला पंचायत प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। अब देखना होगा कि अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं और पीड़िता को कब न्याय मिलता है या नहीं…….???