पंचायत सचिव की लापरवाही से जीवित महिला बनी ‘मृत’, जमीन हड़पने की साजिश..
हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट/ अंबिकापुर सरगुजा: के अंबिकापुर जनपद के भिट्ठीकला गांव में पंचायत की गंभीर लापरवाही सामने आई है साथ ज़िले में भू माफिया की सक्रियता भी देखी जा रही है।जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के बेहद करीबी गांव का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है, यहां शंकर बाई नाम की जीवित महिला को कागजों में मृत दिखाकर उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पने की साजिश रची गई।आरोप है, पंचायत सचिव दयाराम पैकरा ने 2016 में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर उसे आधिकारिक रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया।


शंकर बाई का आरोप है कि भू-माफिया और कुछ परिजनों ने मिलकर दस्तावेजों में हेरफेर कराया, ताकि उनकी कीमती जमीन बेची जा सके। जब महिला को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो उसने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कर न्यायालय में मामला दायर किया।यह मामला पंचायत प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। अब देखना होगा कि अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं और पीड़िता को कब न्याय मिलता है या नहीं…….???



