आगामी धान खरीदी की तैयारी: प्रशासन ने की समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण सत्र



सूरजपुर //08 नवंबर 2025 जिले में आगामी धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर,खाद्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी, सहकारी बैंक के प्रतिनिधि, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी, आर.ए.ई.ओ. कृषि, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान समितियों की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की गई और धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अवैध धान को जिले में आने से रोकने के लिए नियमित एवं सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संग्रहण केंद्रों की तैयारी, बारदाना की व्यवस्था  की तैयारी एवं परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान कलेक्टर ने खरीदी की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों के रकबा समर्पण के मामलों में कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए ।

इस दौरान सभी आरएईओ  को समितियों में डी सी एस सर्वे में धान रकबा के आंकड़े, एग्रीस्टेक पंजीयन किसानों की जानकारी, किसानों द्वारा लिए गए ऋणों की जानकारी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार किसानों को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिंदुवार ढंग से धान खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया ताकि बिना किसी समस्या के धान खरीदी किसानों से की जा सके और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान बताया गया कि धान खरीदी प्रक्रिया में टोकन तुंहर हाथ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे।

📰 राजस्व अमले की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पास्ता में अवैध लकड़ी परिवहन करती गाड़ी जब्त

खेलसाय सिंह,सूरजपुर/01 सितंबर 2025 — राजस्व विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। आज ग्राम पास्ता से एक वाहन चालक लगभग 4 टन अवैध लकड़ी रायपुर की ओर ले जा रहा था। सूचना मिलते ही रामानुजनगर एसडीएम की उपस्थिति में वाहन को रोका गया और जांच की गई।

जांच के दौरान चालक से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद राजस्व अमले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन सहित समस्त लकड़ी जब्त कर थाना रामानुजनगर को सुपुर्द कर दिया।

कलेक्ट्रेट 11 ने पुलिस 11 को हराया, महिला वर्ग में भी कलेक्ट्रेट टीम विजयीखेल दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड पर्री में हुआ क्रिकेट मैचों का आयोजन

खेलसाय सिंह /सूरजपुर/30 अगस्त 2025।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में खेल दिवस पर जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ग्राउंड पर्री में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट 11, पुलिस 11 और राजस्व 11 की टीमों ने हिस्सा लिया।

पहला मुकाबला कलेक्ट्रेट 11 और पुलिस 11 के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। कलेक्ट्रेट टीम ने कलेक्टर, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अधिकारियों और कर्मचारियों के शानदार प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में 99 रन बनाए। जवाब में पुलिस 11 की टीम 70 रन ही बना सकी और कलेक्ट्रेट 11 ने यह मैच जीत लिया।

दूसरा मैच पुलिस 11 और राजस्व 11 के बीच हुआ। राजस्व 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। इसके जवाब में पुलिस 11 की टीम ने 83 रन बनाकर जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में भी कलेक्ट्रेट 11 और पुलिस 11 के बीच 5-5 ओवर का रोमांचक मैच खेला गया। कलेक्ट्रेट 11 ने पहले बल्लेबाजी कर 18 रन बनाए। जवाब में पुलिस 11 की टीम 15 रन ही बना पाई और इस प्रकार महिला वर्ग का मैच भी कलेक्ट्रेट 11 के नाम रहा।

गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में जिले भर में 29 अगस्त से ही खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है। क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कबड्डी और अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है।

🔴 उत्तरप्रदेश से अपहृत नाबालिग बालिका को सूरजपुर पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार 🔵

📍 सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 4 अगस्त 2025सूरजपुर जिले की प्रेमनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ से अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है और आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

📝 घटना का संक्षिप्त विवरण:

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा लगातार तलाश किए जाने के बावजूद जब बालिका का कुछ पता नहीं चला, तब थाना प्रेमनगर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया।

👮‍♂️ वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश:

महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में प्रेमनगर पुलिस ने तकनीकी माध्यमों से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। जांच में यह पुष्टि हुई कि अपहृता लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में है।

🔍 लखनऊ से ऑपरेशन: आरोपी गिरफ्तार, बालिका सुरक्षित बरामद

पुलिस टीम ने तत्काल लखनऊ के लिए रवाना होकर गहन खोजबीन के बाद आरोपी साहिल उर्फ अमन (उम्र 22 वर्ष) निवासी लखनऊ को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर सूरजपुर लाया गया।मामले की विस्तृत जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 65(1), 87 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

🙌 जिम्मेदार पुलिस अधिकारी एवं टीम:

इस पूरी कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही:

विराट विशी – थाना प्रभारी, प्रेमनगर

रंजीत सोनवानी – एएसआईविनय किस्पोट्टा, रौशन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद राजवाड़े,

बृजेश काशी – आरक्षक सिंधू कुजूर व अंजू सिंह – महिला आरक्षक

🔷 सूरजपुर पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से एक और परिवार को न्याय और सुरक्षा मिली है

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, कड़ाई से लागू होंगे व्यापमं के दिशा-निर्देश…

सूरजपुर, 2 अगस्त 2025छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं), रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आगामी 3 अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। सूरजपुर जिले में 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1641 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

🔸 कलेक्टर एस. जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर

ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को समस्त तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

🔶 परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश

• परीक्षा केंद्र में सुबह 9:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य।• सुबह 10:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा।

• परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बाँह के कपड़े और चप्पल पहनकर ही आएं।

• धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को पूर्व रिपोर्टिंग करनी होगी।

• गहने, मोबाइल, पर्स, बेल्ट, घड़ी, टोपी, स्कार्फ या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रवेश वर्जित रहेगा।

• नियम उल्लंघन या नकल पर अभ्यर्थिता रद्द कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

🔶 परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था

• सभी केंद्रों पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा जैमर लगाए जाएंगे।

• हर केंद्र में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी की तैनाती सुनिश्चित।

• महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही ली जाएगी।

• केंद्रों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी।• स्टाफ को प्रशिक्षण व पर्यवेक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

📌 कलेक्टर ने दिया सख्त निर्देश

सभी केंद्रों पर सुरक्षा, अनुशासन और निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों से अपील है कि वे निर्धारित समय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचे और व्यापमं के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

🚨 गांधीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख का माल जप्त 🚨

संपादक खेलसाय सिंह सरगुजा रिपोर्ट /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार गांधीनगर थाना पुलिस ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹12 लाख आँकी जा रही है।

🔍 घटना का संक्षिप्त विवरण:

👉 दिनांक 01 अगस्त 2025 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग के दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड, सेंट्रल स्कूल के पास गश्त कर रही थी।

👉 इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर बोरा छोड़कर भागने लगा।

👉 पुलिस द्वारा पीछा कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित भगत पिता गोविंद भगत उम्र 22 वर्ष, निवासी कोपा थाना सन्ना जिला जशपुर (वर्तमान पता: सुभाषनगर, गांधीनगर) बताया।

🧪 बरामद माल:

गवाहों की उपस्थिति में जब युवक के पिट्ठू बैग व सफेद प्लास्टिक बोरा की तलाशी ली गई, तो निम्न नशीले इंजेक्शन पाए गए:✅ Rexogesic Buprenorphine Injection (2 ml) – 600 नग (कुल 1200 ml)✅ Avil Pheniramine Maleate Injection (10 ml) – 600 नग (कुल 6000 ml)💰 कुल अनुमानित कीमत – ₹12,00,000/-

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

आरोपी इन प्रतिबंधित इंजेक्शन को ले जाते समय कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने इसे वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन का अवैध परिवहन मानते हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22(सी) के अंतर्गत थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 441/25 पंजीबद्ध किया।

👮‍♂️ कार्यवाही में शामिल अधिकारीगण:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल एवं उनकी टीम —आरक्षक अतुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, अजित मिंज, दीपक सोनवानी, सैनिक अनिल साहू तथा चालक रामवृक्ष — की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं सख्त निर्देश:

जिले में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी एवं बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए लगातार सतर्कता एवं कार्रवाई की जा रही है।

💥 “ऑपरेशन मुस्कान” की बड़ी सफलता — सरगुजा पुलिस ने एक माह में 28 गुमशुदा नाबालिगों को किया सकुशल बरामद 💥

प्रधानसंपादक खेलसाय सिंह /सरगुजा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए एक माह की अवधि में कुल 28 गुम नाबालिग बच्चों को खोजकर परिजनों से मिलाया है।

यह विशेष अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक पूरे जिले में चलाया गया था, जिसमें सरगुजा पुलिस की विभिन्न थाना/चौकी टीमों ने त्वरित, समर्पित और तकनीकी रूप से दक्ष कार्यवाही कर गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी सुनिश्चित की।

🔍 प्रमुख उपलब्धियाँ:

✅ कुल बरामद नाबालिग: 28

🔹 बालिकाएँ: 25

🔹 बालक: 03

✅ राज्यवार बरामदगी: महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से

✅ सभी नाबालिगों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा गया।

🏆🏆 थाना-वार प्रदर्शन:

थाना का नाम बरामद नाबालिगों की संख्याकोतवाली, अंबिकापुर 06गांधीनगर 06सीतापुर 06लखनपुर 02लुंड्रा 03मणिपुर 02बतौली 01उदयपुर 01धौरपुर 01

🎖️ थाना कोतवाली, गांधीनगर एवं सीतापुर की पुलिस टीमों द्वारा सर्वाधिक (06-06-06) दस्तयाबी की गई।

📌 एक विशेष केस की सराहनीय कार्यवाही:

दिनांक 28/05/2025 को चौकी रघुनाथपुर में एक प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

मामले में अपराध क्रमांक 106/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गहन विवेचना की गई।तकनीकी सहायता के माध्यम से पता चलने पर पुलिस टीम को ठाणे (महाराष्ट्र) रवाना किया गया। सतत प्रयासों के फलस्वरूप पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

🌟 पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशों का सफल क्रियान्वयन:

“ऑपरेशन मुस्कान” के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिनका पूर्णतः पालन कर सरगुजा पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

🙌 जनता में विश्वास, बच्चों को सुरक्षा

सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन तलाश” के उपरांत “ऑपरेशन मुस्कान” भी अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुआ है।28 गुम नाबालिगों को उनके परिजनों से मिलाकर न सिर्फ परिवारों को नई उम्मीद दी गई है, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति भरोसा भी और मजबूत हुआ है।

🌟🛕 श्री रामलला दर्शन यात्रा :अम्बिकापुर से 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं…

खेलसाय सिंह /छत्तीसगढ़ शासन की बहुप्रतीक्षित “श्री रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत आज अम्बिकापुर संभाग से कुल 850 श्रद्धालुओं का दल पवित्र अयोध्या धाम के दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा में सूरजपुर जिले से 147 श्रद्धालु हितग्राही एवं 4 अनुरक्षक अधिकारी शामिल हुए हैं।

श्रद्धालुओं को बसों के माध्यम से पहले सूरजपुर जिले से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया, जहां से विशेष रूप से आरक्षित ट्रेन द्वारा उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया गया। यात्रियों को शासन की ओर से यात्रा, भोजन, आवास सहित सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।

जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी

👤 विधायक श्री राजेश अग्रवाल

👤 महापौर श्रीमती मंजूषा भगत

👤 श्री बाबूलाल अग्रवाल

👤 श्री मुरली मनोहर जोशी

सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर विदा किया और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधाएं:

• यात्रा हेतु विशेष ट्रेन की व्यवस्था

• संपूर्ण यात्रा, भोजन एवं आवास की सुविधा निःशुल्क

• महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रबंध

• अनुरक्षकों द्वारा सुरक्षा एवं सहयोग

यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री और शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का एक अविस्मरणीय पल होगा।

माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्रेडा सी.ई.ओ. का सरगुजा संभाग के जिला अंबिकापुर एवं सूरजपुर में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का निरीक्षण’’

जिला सूरजपुर में चांदनी बिहारपुर क्षेत्रांतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों के निरीक्षण के दौरान बैट्रियों के खराब होने की शिकायत पर तत्काल दी बैट्रियों की स्वीकृति।15 दिवस में नयी बैटरियॉ लगाकर संयंत्रों को कार्यशील करने के दिये निर्देश’’भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी एवं क्रेडा अध्यक्ष माननीय भूपेन्द्र सवन्नी जी के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है। इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में श्री राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओं, क्रेडा द्वारा दिनांक 23.07.2025 को तड़के सुबह सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिलें के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना ,सौर सुजला योजना, इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा जिला अंबिकापुर के ग्राम सितकालो में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स दुर्गेश सोलर द्वारा स्थापित 08 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से आर.व्ही. विलेजों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संयंत्र की स्थापना की गई है। जिससे उनके घरों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती मिल रही है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना क्रेडा सी.ई.ओ. ने किया सघन दौरा पूर्णगौरतलब है कि क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा की तबियत सरगुजा में स्थापित सौर संयंत्रों के के ताबड़तोड़ निरीक्षण के दरम्यान रात में बिगड़ गई थी, श्री राणा ने अपना इलाज किसी निजी अस्पताल में न कराकर अंबिकापुर के ही एक शासकीय अस्पताल आर.एस. डी.के.एस. में कराया। उन्होंने सुबह 05.40 बजे से सुबह 08 बजे तक अपना इलाज कराया एवं इसके उपरांत आधे घंटे का आराम कर अपने खराब स्वास्थ्य की परवाह किये बगैर ही स्वास्थ्य लाभ लेकर लक्षित समस्त स्थलों में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों का निरीक्षण कार्य पूर्ण किया। यह निश्चित रूप से क्रेडा के सभी षासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा का एक स्त्रोत साबित होगा।तत्पश्चात श्री राणा द्वारा ग्राम सितकालो (खर्रापारा) में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स आर.बी.पी. द्वारा स्थापित 08 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र अकार्यशील है जिस पर वहॉ उपस्थित ग्रामीणों द्वारा क्रेडा सी.ई.ओ. से संयंत्र को कार्यशील करने का अनुरोध किया जिस पर श्री राणा द्वारा क्रेडा के अधिकारियों को निर्देशित किया की संयंत्र को यथाशीघ्र कार्यशील कर ग्रामीणों को प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही संयंत्र को कार्यशील कर प्रधान कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया। जिला अंबिकापुर अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के निरीक्षण के दौरान पाये गये कमियों को दुरूस्त करने के लिए सम्पूर्ण प्रस्ताव 3 दिवस के भीतर क्रेडा के प्रधान कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश वहां उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा दिया गया, उक्त हेतु संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को श्रीराणा द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त संयंत्रों की खराबियों को शीघ्र ही ठीक करा लिया जायेगा।इसके उपरांत श्री राणा द्वारा उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम सितकालो (खर्रापारा) में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स दुर्गेश सोलर द्वारा जल जीवन मिशन फेस-01 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, किन्तु संयंत्र में लिकेज होने के कारण पानी बह रहा है। जिस पर वहॉ उपस्थित ग्रामवासी रौशन राम, शेर सिंह, दीना राम, अभिषेक लोहार, धनेश्वर द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुचने की जानकारी दी गई, जिस पर श्री राणा द्वारा वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को तत्काल संयंत्र में लिकेज की समस्या को सुधार कर प्रधान कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिये गये।तदोपरांत सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा जिला सूरजपुर ओडगी विकासखण्ड अंतर्गत चॉदनी-बिहारपुर क्षेत्र के विद्युत विहीन ग्राम महारशॉप (पटेलपारा) में क्रेडा द्वारा स्थापित 04 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से घरों में रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।श्री राणा द्वारा जिला सूरजपुर के ग्राम करौटी (इमलीपारा) में क्रेडा द्वारा स्थापित 10 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से घरों में रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात श्री राणा द्वारा जिला सूरजपुर के ग्राम करौटी (गुल्लादनपारा) में क्रेडा द्वारा स्थापित 10 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से घरों में रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है।इसके उपरांत श्री राणा द्वारा जिला सूरजपुर के ग्राम कोलहुआ (खसपारा-02) में क्रेडा द्वारा स्थापित 10 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से घरों में रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है।श्री राणा द्वारा निरीक्षण उपरांत वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे- जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मॉस्ट संयंत्र , सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण करावे।

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड का फरार ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने पलामू (झारखंड) से किया गिरफ्तार*


*प्रकरण में एक सहआरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल*
*⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में अप.क्र. 75/2025 धारा 316(5), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज।*

छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ सरगुजा रिपोर्ट / :-गिरफ्तार फरार आरोपी – नितेश विश्वकर्मा पिता लोकनाथ विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा खुर्द , थाना लेसलीगंज जिला पलामू (झारखंड .)
   ➡️प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

कि दिनांक 12.04.2025 को स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा फायनेंस कंपनी का रू. 2,69,051 /- (दो लाख  उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू.  गबन किया गया है, उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा हितग्राहियों से लोन की किस्तों को लेकर, कंपनी में जमा न कर , स्वयं उपयोग कर लिया गया है,।
       रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की  धारा 316(5),3(5) के तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  ➡️विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपी सूरज कुमार भारती व ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा फायनेंस कंपनी का लोन सेक्सन का कार्य देखते थे एवं हितग्राहियों से प्राप्त लोन ईएमआई राशि को कैश एवं फोन पे के माध्यम से एकत्रित करते थे। क्षेत्र की विभिन्न महिला हितग्राहियों के जमा राशि को लोन का किस्त नहीं पटाने से उनके द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी, इस संबंध में फायनेंस कंपनी द्वारा जाॅंच भी कराया गया था। सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा हितग्राहियों से लोन का रकम प्राप्त कर बैंक के खाता में जमा नहीं कर मिलीभगत कर कुल रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाया गया है।
 

➡️ मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सूरज कुमार भारती को  पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
   ➡️  मामले का दूसरा आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, घटना दिनांक से ही फरार था।
                

 ➡️SSP
जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा फरार आरोपी नितेश विश्वकर्मा के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल  की मदद से पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, पलामू झारखंड में छिपा है, जिस पर जशपुर पुलिस की  टीम के द्वारा  तत्काल जिला पलामू( झारखंड) के ग्राम पिपरा खुर्द से उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ब्रांच मैनेजर ने, अपने साथी सूरज कुमार भारती के साथ मिलकर उक्त गबन को करना स्वीकार किया है एवं गबन की राशि को घरेलू खर्च में उपयोग करना बताया है, जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है ।

   ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज, सै. बली रवि का योगदान रहा है

   *➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि उक्त गबन के फरार आरोपी की जशपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, पुलिस ने ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को पलामू ( झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।*
              

—00—