🚨 गांधीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख का माल जप्त 🚨
संपादक खेलसाय सिंह सरगुजा रिपोर्ट /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार गांधीनगर थाना पुलिस ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹12 लाख आँकी जा रही है।
🔍 घटना का संक्षिप्त विवरण:
👉 दिनांक 01 अगस्त 2025 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग के दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड, सेंट्रल स्कूल के पास गश्त कर रही थी।
👉 इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर बोरा छोड़कर भागने लगा।
👉 पुलिस द्वारा पीछा कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित भगत पिता गोविंद भगत उम्र 22 वर्ष, निवासी कोपा थाना सन्ना जिला जशपुर (वर्तमान पता: सुभाषनगर, गांधीनगर) बताया।
🧪 बरामद माल:
गवाहों की उपस्थिति में जब युवक के पिट्ठू बैग व सफेद प्लास्टिक बोरा की तलाशी ली गई, तो निम्न नशीले इंजेक्शन पाए गए:✅ Rexogesic Buprenorphine Injection (2 ml) – 600 नग (कुल 1200 ml)✅ Avil Pheniramine Maleate Injection (10 ml) – 600 नग (कुल 6000 ml)💰 कुल अनुमानित कीमत – ₹12,00,000/-
⚖️ कानूनी कार्रवाई:
आरोपी इन प्रतिबंधित इंजेक्शन को ले जाते समय कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने इसे वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन का अवैध परिवहन मानते हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22(सी) के अंतर्गत थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 441/25 पंजीबद्ध किया।
👮♂️ कार्यवाही में शामिल अधिकारीगण:
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल एवं उनकी टीम —आरक्षक अतुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, अजित मिंज, दीपक सोनवानी, सैनिक अनिल साहू तथा चालक रामवृक्ष — की अहम भूमिका रही।
✅ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं सख्त निर्देश:
जिले में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी एवं बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए लगातार सतर्कता एवं कार्रवाई की जा रही है।



