🚨 गांधीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख का माल जप्त 🚨

संपादक खेलसाय सिंह सरगुजा रिपोर्ट /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार गांधीनगर थाना पुलिस ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹12 लाख आँकी जा रही है।

🔍 घटना का संक्षिप्त विवरण:

👉 दिनांक 01 अगस्त 2025 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग के दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड, सेंट्रल स्कूल के पास गश्त कर रही थी।

👉 इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर बोरा छोड़कर भागने लगा।

👉 पुलिस द्वारा पीछा कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित भगत पिता गोविंद भगत उम्र 22 वर्ष, निवासी कोपा थाना सन्ना जिला जशपुर (वर्तमान पता: सुभाषनगर, गांधीनगर) बताया।

🧪 बरामद माल:

गवाहों की उपस्थिति में जब युवक के पिट्ठू बैग व सफेद प्लास्टिक बोरा की तलाशी ली गई, तो निम्न नशीले इंजेक्शन पाए गए:✅ Rexogesic Buprenorphine Injection (2 ml) – 600 नग (कुल 1200 ml)✅ Avil Pheniramine Maleate Injection (10 ml) – 600 नग (कुल 6000 ml)💰 कुल अनुमानित कीमत – ₹12,00,000/-

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

आरोपी इन प्रतिबंधित इंजेक्शन को ले जाते समय कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने इसे वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन का अवैध परिवहन मानते हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22(सी) के अंतर्गत थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 441/25 पंजीबद्ध किया।

👮‍♂️ कार्यवाही में शामिल अधिकारीगण:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल एवं उनकी टीम —आरक्षक अतुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, अजित मिंज, दीपक सोनवानी, सैनिक अनिल साहू तथा चालक रामवृक्ष — की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं सख्त निर्देश:

जिले में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी एवं बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए लगातार सतर्कता एवं कार्रवाई की जा रही है।

🔴 दिनदहाड़े महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर चोरी और उत्पात! सूरजपुर में सनसनी

सूरजपुर, 15 जुलाई 2025सूरजपुर जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर चोरी और उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने घर से ₹20,000 नकद व एक लैपटॉप चुरा लिया और मौके से फरार हो गया।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी अपने पीछे मोबाइल फोन छोड़ गया, जिससे पुलिस को उसकी पहचान करने में महत्वपूर्ण सुराग मिला है।

बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थी और घर खाली था। मौका पाकर आरोपी ने घर में प्रवेश किया और वहां रखे कीमती सामान और नगदी लेकर भाग गया। जाते-जाते आरोपी ने घर का सामान भी बिखेर दिया, जिससे यह साफ है कि वह कुछ खास चीजें तलाश रहा था।

📱 मोबाइल बना बड़ा सुराग आरोपी की लापरवाही की वजह से वह अपना मोबाइल मौके पर ही छोड़ गया, जिससे पुलिस को उसका पता लगाने में आसानी हो रही है। पुलिस मोबाइल की लोकेशन और डिवाइस डिटेल्स के आधार पर जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की बात कह रही है।

👮‍♀️ पुलिस जांच जारी सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी स्थानीय युवक हो सकता है जिसे महिला पुलिसकर्मी के ड्यूटी समय की जानकारी थी।

📍 यह मामला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब निशाना खुद एक पुलिसकर्मी का घर बना हो। 👉 घटना से क्षेत्र में भय और गुस्से का माहौल है।

👉 पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड का फरार ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने पलामू (झारखंड) से किया गिरफ्तार*


*प्रकरण में एक सहआरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल*
*⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में अप.क्र. 75/2025 धारा 316(5), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज।*

छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ सरगुजा रिपोर्ट / :-गिरफ्तार फरार आरोपी – नितेश विश्वकर्मा पिता लोकनाथ विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा खुर्द , थाना लेसलीगंज जिला पलामू (झारखंड .)
   ➡️प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

कि दिनांक 12.04.2025 को स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा फायनेंस कंपनी का रू. 2,69,051 /- (दो लाख  उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू.  गबन किया गया है, उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा हितग्राहियों से लोन की किस्तों को लेकर, कंपनी में जमा न कर , स्वयं उपयोग कर लिया गया है,।
       रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की  धारा 316(5),3(5) के तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  ➡️विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपी सूरज कुमार भारती व ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा फायनेंस कंपनी का लोन सेक्सन का कार्य देखते थे एवं हितग्राहियों से प्राप्त लोन ईएमआई राशि को कैश एवं फोन पे के माध्यम से एकत्रित करते थे। क्षेत्र की विभिन्न महिला हितग्राहियों के जमा राशि को लोन का किस्त नहीं पटाने से उनके द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी, इस संबंध में फायनेंस कंपनी द्वारा जाॅंच भी कराया गया था। सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा हितग्राहियों से लोन का रकम प्राप्त कर बैंक के खाता में जमा नहीं कर मिलीभगत कर कुल रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाया गया है।
 

➡️ मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सूरज कुमार भारती को  पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
   ➡️  मामले का दूसरा आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, घटना दिनांक से ही फरार था।
                

 ➡️SSP
जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा फरार आरोपी नितेश विश्वकर्मा के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल  की मदद से पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, पलामू झारखंड में छिपा है, जिस पर जशपुर पुलिस की  टीम के द्वारा  तत्काल जिला पलामू( झारखंड) के ग्राम पिपरा खुर्द से उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ब्रांच मैनेजर ने, अपने साथी सूरज कुमार भारती के साथ मिलकर उक्त गबन को करना स्वीकार किया है एवं गबन की राशि को घरेलू खर्च में उपयोग करना बताया है, जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है ।

   ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज, सै. बली रवि का योगदान रहा है

   *➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि उक्त गबन के फरार आरोपी की जशपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, पुलिस ने ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को पलामू ( झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।*
              

—00—

50 बोरी चोरी का कोयला व 13 मोटरसाइकिल जप्त,थाना सूरजपुर कोतवाली पुलिस नें की कार्यवाही

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट।**सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 16.04.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गायत्री खदान से कोयला चोरी कर मोटर सायकल में परिवहन का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां लावारिश हालत में मोटर सायकल तथा जमीन में कोयला से भरी बोरी पाये जाने पर 50 बोरी कोयला तथा 13 नग मोटर सायकल जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। मौके से जप्त मोटर सायकलों के वाहन स्वामी की पतासाजी की जा रही है ताकि उनके विरूद्ध भी कार्यवाही जा सके। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

हत्या के मामले में थाना सूरजपुर पुलिस नें एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक सहित 9 को किया गिरफ्तार

।** छत्तीसगढ़/ सूरजपुर* ग्राम तेजपुर पोड़ी थाना सूरजपुर निवासी वर्षा पति विजय कुमार ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि दिनांक 26/03/2025 को अपने पति विजय कुमार को नशा मुक्ति केन्द्र सूरजपुर में भर्ती की थी जो दिनांक 29/03/2025 को अस्पताल से सूचना मिला कि विजय कुमार का तबियत खराब है अस्पताल आ जाओ जहां पहुंचने पर जानकारी मिली की पति की मृत्यु हो गई है। सूचना पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद पीएम कराया गया। मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान वारिशान एवं गवाहों के कथन लिए और मृतक के पीएम रिपोर्ट एवं नशा मुक्ति केन्द्र में लगे सीसीटीव्ही फुटेज तथा संकलित साक्ष्य से पाया गया कि मृतक विजय कुमार की मृत्यु मारपीट करने के कारण होने पर अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 103, 191(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी (1) विरेन्द्र पिता रामाधार अगरिया उम्र 23 वर्ष ग्राम भुलंगा, थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (2) तेन्जींग छंगपा पिता स्व. सावोथर छंगपा तिब्बती उम्र 43 वर्ष निवासी मैनपाठ लुरैना थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा (3) राजदेव तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी उम्र 21 वर्श ग्राम प्रतापपुर, थाना महुआडांड जिला लातेहार झारखण्ड (4) संतोष गोस्वामी पिता केश्व गोस्वामी उम्र 25 वर्ष ग्राम जिगना थाना मोहनिया जिला भभूआ बिहार (5) कृष्णा कुमार प्रजापति पिता साधुराम उम्र 38 वर्ष ग्राम नावापारा, चौकी करंजी (6) मनोज कुमार कर्ष पिता संतू कर्ष उम्र 27 वर्ष चर्चा कालरी, थाना चर्चा जिला कोरिया (7) लक्ष्मी प्रसाद पिता रूप विसेन उम्र 24 वर्ष ग्राम नमदगिरी, थाना सूरजपुर (8) अमित तिग्गा पिता स्व. तारासिरूयूब तिग्गा उम्र 39 वर्ष ग्राम ढोढीबहार थाना कासाबेल जिला जशपुर व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं मामले के 1 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

नशे के आदि शातिर चोरों ने उड़ाया था पुलिसकर्मी का AK-47 हथियार, मां बेटा समेत 3 गिरफ्तार. कई चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम Ambikapur

छत्तीसगढ़ सरगुजा /खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़)–:सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में AK-47 रायफल और 90 जिंदा कारतूस की चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। गांधीनगर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवक और एक महिला शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सागर चौहान, प्रहलाद चौबे और शांति चौहान बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। ये आदतन अपराधी लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।

1 और 2 अप्रैल की दरम्यानी रात इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन और वर्तमान में बलरामपुर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की के गांधीनगर स्थित घर को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने घर से AK-47 रायफल, 90 नग जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे।

गांधीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि उन्होंने रायफल को जमीन में गाड़ दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से AK-47 रायफल, 90 कारतूस, नशीले इंजेक्शन, और आभूषण बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह के तीन आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में खेराबंदी कर पकड़ा , ट्रक के हेल्पर पर प्राण घात हमला कर डीजल लुटकर इको कार से हो गए थे फरार…

छत्तीसगढ़ सूरजपुर रिपोर्ट /*सूरजपुर।* दिनांक 03.04.2025 को ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 9007 में हेल्फर का काम करता है, दिनांक 02/04/2025 को बैकुण्ठपुर से ट्रक में सीमेंट फैंसिंग पोल लोड करके चालक एवं अन्य हेल्फर के साथ पोल पहुंचाने अम्बिकापुर जा रहे थे कि शाम 4.00 बजे बाई पास एचएच-43 मेन रोड सूरजपुर के पास अचानक वाहन का ब्रेक डाउन होने पर वहीं वाहन खड़ा कर खाना बनाकर रात में खाकर सभी सो गए, रात्रि में ड्राईवर उठाकर बोला कि कोई डीजल टंकी का ताला तोड़ रहा है जाकर देखने पर 2 व्यक्ति डीजल टंकी से डीजल निकाल कर जरकिन में भरकर ले जा रहे थे जिन्हें रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी को रॉड से सिर में प्राणघातक हमला किए, डाईवर व हेल्फर के आने पर दोनों व्यक्ति डीजल भरे जरकिन को लेकर ईको वाहन क्रमांक एमपी 18 जेडई 1256 में अपने एक अन्य साथी के साथ मनेन्द्रगढ़ रोड़ की ओर भाग निकले। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 109, 309(6), 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की सघन पतासाजी में लगी रही इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि केतका जंगल में एक ईको वाहन में कुछ संदिग्ध लोग दिखे है। सूचना पर पुलिस की टीम ने केतका जंगल में दबिश देकर घेराबंदी कर ईको वाहन के साथ आरोपी (1) मनोज तिवारी पिता रूद्र प्रसाद तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी मोहर्री वार्ड क्र. 01 बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश (2) अजय तिवारी पिता श्यामलाल तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी भगता वार्ड क्र. 15 थाना बिजुरी जिला अनुपपुर (3) रितेश तिवारी पिता बद्री तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी माईनस कालोनी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों की पहचान कार्यवाही कराई गई। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर परिवहन में प्रयुक्त ईको कार, 1 जरकिन में 35 लीटर डीजल, 5 खाली जरकिन, लोहे का रॉड, एक गुलेल, गुलेल की गोटी जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह यादव, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, सेलबेस्टर लकड़ा, रविशंकर पाण्डेय, गणेश सिंह व रामचन्द्र सक्रिय रहे।

Chhattisgarh News. फार्म हॉउस मे CCTV और WiFi लगाकर चला रहे थे शराब तस्करी का खेल,27लाख का माल बरामद,8 आरोपी गिरफ्तार राजनंदगांव…

छत्तीसगढ़ रिपोर्ट-:/खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़)छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 8 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करवारी रोड स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में शराब डंप कर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने 29 मार्च 2025 को जब्त किया था। इस कार्रवाई में 432 पेटी (3888 बल्क लीटर) शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 27,32,670 रुपये है।

कैसे हुआ खुलासा….??

डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी-लतमर्रा के कच्चे रास्ते पर स्थित रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब डंप की जा रही है। आरोपी मध्यप्रदेश निर्मित शराब को छोटे पैक में डालकर छत्तीसगढ़ के लेबल और सील के साथ अवैध रूप से बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब और अवैध लेबलिंग सामग्री जब्त की थी।

फरार आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

घटना के बाद फार्म हाउस मालिक रोहित उर्फ सोनू नेताम फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एक विशेष टीम (SIT) बनाई गई। जांच के दौरान फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिससे अन्य संदिग्धों की पहचान हुई।

विशेष टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मुख्य आरोपी रोहित नेताम सहित 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की सूची1. रोहित नेताम उर्फ सोनू (25) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में कई आबकारी और आपराधिक मामलों में शामिल।2. दलजीत सिंह उर्फ राजा (28) – डोंगरगढ़ निवासी, आबकारी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज।3. मोहित कुर्रे (22) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज।4. रवि कंडरा (35) – डोंगरगढ़ निवासी, जुआ एक्ट और आबकारी एक्ट में शामिल।5. सिद्धार्थ फुले (35) – आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज।6. सोनू यादव (25) – आपराधिक रिकॉर्ड वाला आरोपी।7. विशाल मिश्रा (23) – डोंगरगढ़ निवासी।8. भुवन कंडरा (21) – डोंगरगढ़ निवासी।

जब्त सामग्री

1. 432 पेटी शराब2. गोवा व्हिस्की के स्टीकर और होलोग्राम बंडल3. शराब बिक्री के लिए प्रयुक्त 5 स्कूटी

पुलिस की अगली कार्रवाई

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और क्या यह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।

#BreaknigNews# CAF जवान के घर से AK-47और लाखों के जेवरात चोरी मामले मे 48घंटे अन्दर ही सरगुजा पुलिस 2 आरोपी को किया गिरफ्तार.!पुलिस कॉन्फ्रेंस कर करेगी मामले का खुलासा

अंबिकापुर ब्रेकिंग /खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ ) जिला पंचायत सीईओ के गनमैन के घर से हुई चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलताAk 47 राइफल और जिंदा 90 राउंड जिंदा कारतूस के साथ चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात किए गए बरामदगांधीनगर थाने में आरोपियों ने चोरी की घटना को दिया था अंजामदो चोरों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाममामले में दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तारपकड़े गए आरोपी चोरी के अन्य मामलों में भी शामिलसरगुजा एसपी योगेश पटेल ने की मामले की पुष्टिआरोपियों से की जा रही है पूछताछ जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे खुलासागांधीनगर थाने इलाके का मामला

वसीम कुरैशी पुलिस के चंगुल में, ट्रांसपोर्टर संजय सिंह मारपीट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पड़कर न्यायालय में पेश किया….

अंबिकापुर रिपोर्ट/ हाईटेक न्यूज़–: ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है, इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी वसीम कुरेशी पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है,

अंबिकापुर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद, ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हुए हमले के मामले पर पुलिसको बड़ी सफलता मिली है। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।

गत दिनों कार और थार वाहन के बीच हुई दुर्घटना के बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर बेरहमी से हमला कर दिया था। इस घटना में वसीम कुरैशी समेत उसके साथियों मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े और आयुष दास ने मिलकर संजय सिंह की पिटाई की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अम्बिकापुर में भारी आक्रोश फैल गया था।

सरगुजा पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को धरदबोचा और उसे न्यायालय में पेश किया। इससे पहले इस मामले में आरोपी अनुराग राजवाड़े की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।