चौथे जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का सफल आयोजन*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट*सूरजपुर/02 मई 2025/* आज छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट के प्रदेश अध्यक्ष  श्री गोस्वामी जयंत विष्णु भारती जी के कुशल मार्गदर्शन में चौथें जिला स्तरीय योगासन चौंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय सूरजपुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय सूरजपुर (नवापारा) में किया गया, जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य रूप में ट्रेडिशनल योग के  कठिन से कठिन आसनों का प्रतियोगिता हुआ, जिसमें सर्वप्रथम बालिका (10 से 14 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान हंसिका राजवाड़े, द्वितीय लतिका राजवाड़े एवं तृतीय में दिव्या ने स्थान प्राप्त किए। इसके पश्चात् बालिका (14 से 18 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान युशिका राजवाड़े, द्वितीय श्रृष्टि राजवाड़े, तृतीय मंजू राजवाड़े स्थान प्राप्त किए तथा बालक वर्ग (14 से 18 आयु वर्ग ) में मयंक राजवाड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय सूरजपुर (नवापारा) के प्राचार्य मनोज झा रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शैलेश अग्रवाल (नगर पालिका उपाध्यक्ष), गैबीनाथ साहू, राजेंद्र पाठक रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी एव सूरजपुर योग एशोशिएसन के अध्यक्ष अशोक जायसवाल के कुशल नेतृत्व में हुआ साथ में सहयोगी के रूप में रामप्रताप राजवाड़े, श्रीकांत पांडेय, संतोष वैष्णव, किसान पंचायत जिला प्रभारी शत्रुघ्न मिश्रा, महिला पतंजलि योग समिति के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक जज के रूप गोपाल राजवाड़े, तुलेश्वर राजवाड़े, डीलेश राजवाड़े का विशेष योगदान रहा तथा कोच के रूप में मोतीलाल दास एवं बालेंद्र साहू (व्यायाम शिक्षक) थे। साथ में आसपास के गणमान्य नागरिक और स्कूल के समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *