गजाधरपुर में नीलगिरि के पेड़ों की अवैध कटाई पर राजस्व अमले ने की कार्यवाही……
सबसे तेज समाचार एवं AI टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY
छतीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ खेलसाय सिंह /सूरजपुर 23 अप्रैल 2025/ग्राम गजाधरपुर में आज नीलगिरि के दो पेड़ों की अवैध कटाई और उनके परिवहन का मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमार साय द्वारा नीलगिरि के दो पेड़ों को कटवाकर ट्रैक्टर के माध्यम परिवहन किया जा रहा था।
जिसकी सूचना प्राप्त होने पर हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक लटोरी द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया इस दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया । इसके पश्चात ट्रैक्टर में प्राप्त अवैध लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त कर लिया गया और गजाधरपुर सरपंच को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



