नशे के आदि शातिर चोरों ने उड़ाया था पुलिसकर्मी का AK-47 हथियार, मां बेटा समेत 3 गिरफ्तार. कई चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम Ambikapur

छत्तीसगढ़ सरगुजा /खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़)–:सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में AK-47 रायफल और 90 जिंदा कारतूस की चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। गांधीनगर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवक और एक महिला शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सागर चौहान, प्रहलाद चौबे और शांति चौहान बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। ये आदतन अपराधी लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।

1 और 2 अप्रैल की दरम्यानी रात इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन और वर्तमान में बलरामपुर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की के गांधीनगर स्थित घर को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने घर से AK-47 रायफल, 90 नग जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे।

गांधीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि उन्होंने रायफल को जमीन में गाड़ दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से AK-47 रायफल, 90 कारतूस, नशीले इंजेक्शन, और आभूषण बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *