चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष का आज पहला दिन राम भक्तों द्वारा निकाला गया भव्य रैली, बाल शाखाओं ने राम लक्ष्मण एवं हनुमान बनकर निकाली गई झांकियां…..

सूरजपुर :- दतिमा मोड़- आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन था जिसमें कई जगह से राम भक्तों द्वारा भव्य रैली निकालकर राम भक्त होने का परचम लहराया गया जिसमें बाल शाखाओं द्वारा मन को मोहित करने वाली राम लक्ष्मण एवं हनुमान बनकर झांकियां प्रस्तुति कर की गई यह भव्य रैली दतिमा चौक से आरंभ होकर ग्राम कुम्दा बस्ती, रामनगर, रामपुर, रनियाडिह सोहागपुर करंजी, होते हुए समस्त ग्रामवासी द्वारा हर्ष उल्लास के साथ यह भव्य रैली निकाला गया यह रैली में बच्चों द्वारा बने गये राम लक्ष्मण एवं हनुमान रैली भर में सभी श्रद्धालुओं एवं राम भक्तों के लिए बना रहा आकर्षण , यह भव्य यात्रा ग्राम पंचायत दतिमा मोड से चालू होकर के रूनीयडीह नर्वदेश्वर मंदिर मैं पूजा अर्चना कर यह यात्रा को सफल बनाते हुए दतिमा में समापन किया गया। प्रमुख रूप से सभी ग्राम पंचायत के समस्त राम भक्त एवं माता बहने उपस्थित होकर एकता का परचम लहराया….।

जिसमें प्रमुख रूप से शामिल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री सत्यनारायण जायसवाल जी, श्री मोतीलाल राजवाड़े जी, राम भक्त श्री राजवंश जी,श्री बोधन राजवाड़े जी,बलवंत सिंह, राहुल जायसवाल, प्रमोद प्रजापति एवं समस्त ग्राम पंचायत वासियों द्वारा यह आयोजन को सफल बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *