सूरजपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव सरस्वतीपुर में सरपंच पंच सहित उप सरपंच का चुनाव निर्विरोध कर एकता का परचम लहराया गया

सूरजपुर – By. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन )- जिला मुख्यालय सूरजपुर के नजदीकी ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर में समस्त ग्राम वासियों का एकता देखने को मिला नामांकन से पहले ही सर्व सहमति से सभी वार्डों के वार्ड पंच एवं सरपंच चुन लिया गया था आज 08/03/2025 को उपसरपंच का चुनाव रखा गया था जिसमें एकता का परिचय देते हुए निर्विरोध उप सरपंच चुन लिया गया| ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर के नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच तथा पंचों का कहना है गांव का एकता बना रहेगा तो हमें विकास कार्यों में सभी की सहमति से एक अच्छा सफलता प्रदान होगी जिसमें समस्त ग्राम वासियों की सहमति से विभिन्न विकास कार्यों को सफलता पूर्वक कार्य कर एक यहम ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे, एवं सभी हितग्राहियों को शासन का लाभ को प्रदान करने का कार्य करेंगे|

इसी प्रकार ग्राम सरस्वतीपुर के नवनिर्वाचित सरपंच सूर्य नारायण सिंह, नवनिर्वाचित उप सरपंच गोवर्धन केवट, एवं समस्त पंचगड़ ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी एकत्रित होकर उप सरपंच का चुनाव निर्विरोध करते अपने एकता का परिचय दे दिया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *