कलेक्टर ने सीएसआर मद की समीक्षा हेतु रखी बैठक
सूरजपुर/02 जुलाई 2025/* जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में सीएसआर मद की समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, एसईसीएल विश्रामपुर से महाप्रबंधक, भटगांव से प्रकाश इंडस्ट्रीज के निदेशक, परसा कोल ब्लॉक अडानी हाउस से परियोजना प्रमुख एवं एचडीएफसी बैंक से शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में सीएसआर मद अंतर्गत 2022-23 अंतर्गत पूर्ण व प्रगतिरत निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने विश्रामपुर, भटगांव, एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत सीएसआर प्रपोजल पर शीघ्र कार्यवाही हेतु उपस्थित संबंधितों को निर्देशित किया और स्पष्ट किया कि प्रस्तुत प्रपोजल जनहित, आवश्यकता व प्रभावित क्षेत्रों में ध्यान में रखकर बनाये गये हैं, इसलिए प्राथमिकता के साथ इनकी आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।

