प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपात्र परिवारों की सूची 15 दिवस के लिए वेबसाईट एवं सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध
खेलसाय हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर, 15 जून 2025:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर स्थायी प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में जिले के समस्त जनपद पंचायतों से प्राप्त ग्राम पंचायत प्रस्ताव एवं जनपद स्तर पर की गई उचित कार्यवाही के उपरांत कुल 2456 परिवारों की सूची कार्यालय जिला पंचायत को प्राप्त हुई है।
इस सूची में सम्मिलित अपात्र परिवारों की पहचान उपरांत उन्हें जिला स्तरीय गठित तीन सदस्यीय अपीलीय समिति के समक्ष अवलोकन एवं रिमांड/पोर्टल से नाम विलोपन हेतु अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है। इसके पश्चात अपात्र हितग्राहियों की सूची को जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.nic.in / www.surajpur.gov.in, जिला पंचायत एवं संबंधित जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर 15 दिवस के लिए सार्वजनिक अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है।
यदि किसी हितग्राही या परिवार को सूची में सम्मिलित नाम के संबंध में आपत्ति प्रस्तुत करनी है, तो वे दिनांक 24 जून 2025 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में स्वयं उपस्थित होकर लिखित आवेदन के माध्यम से दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

