सूरजपुर जिले में संपन्न हुई सरगुजा संभाग की एपीसी समीक्षा बैठक/-खरीफ वर्ष 2025 के प्रगति की समीक्षा तथा रबी वर्ष 2025-26 कार्यक्रम निर्धारण पर हुई वृहद चर्चा

Khelsay singh ,सूरजपुर/28 अक्टूबर 2025/* कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में खरीफ वर्ष 2025 के प्रगति की समीक्षा तथा रबी वर्ष 2025-26 कार्यक्रम निर्धारण हेतु सरगुजा संभाग की समीक्षा बैठक रखी गई थी। एपीसी बैठक में प्रदेश की कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आगामी फसल सीजन की तैयारी के लिए विस्तृत चर्चा की गई। कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार ने संभाग से उपस्थित समस्त जिले के कलेक्टर को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए उन पर खरा उतरने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक अमला योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु योजनाओं के अद्यतन स्थिति की रेगुलर मॉनीटरिंग करे और भौतिक निरीक्षण करें। उपस्थित समस्त जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर के मार्गदर्शन में कैलेण्डर आधारित कार्ययोजना बनाकर उसका उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने किसानों को धान के अतिरिक्त दलहन तिलहन व अन्य फसलों के लिए प्रोत्साहित करने व शासन की सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध उपलब्ध कराये जाने की बात कही। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल अंतर्गत पंजीयन की कार्ययोजना की प्रगति पर विशेष फोकस करने की बात कही, उन्होंने स्पष्ट किया कि शीघ्र पंजीयन गैप को नग्णय करने की दिशा में सभी कार्य करें। इसके साथ ही बैठक में सरगुजा संभाग के केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की वित्तिय प्रगति, मिट्टी परीक्षण, बीजों के वास्तविक मांग, रबी फसल हेतु ज्यादा से ज्यादा कृषक बंधुओं को प्रेरित करें व केसीसी लोन सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय स्तर पर फसलों की उपज बढ़ाने की दिशा में कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में सर्वप्रथम जिला कलेक्टरों द्वारा खरीफ 2025 की प्रगति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर एजेंडा-वार प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसके पश्चात विभागाध्यक्षों ने विभागवार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।
एपीसी बैठक में खरीफ 2025 में धान के रकबे में कमी एवं फसल विविधीकरण, रबी 2024-25 की तुलना में क्षेत्राच्छादन में वृद्धि तथा रबी / ग्रीष्म (जायद) अल्पकालीन फसल ऋण वितरण में वृद्धि की रणनीति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अपात्र एफआरए एवं पीवीटीजी कृषक तथा अन्य संदिग्ध प्रकरण का समय सीमा में सत्यापन तथा समय सीमा में एग्रीस्टेक अंतर्गत पंजीयन की कार्ययोजना, रबी 2026-27 की संभावित बीज मांग के दृष्टिगत रबी 2025-26 में फसलवार बीज उत्पादन कार्यक्रम की कार्ययोजना, ऑयल पॉम के क्षेत्र विस्तार की कार्ययोजना, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत सामान्य बीज वितरण एवं प्रदर्शन में प्रयुक्त होने वाले बीजों की फसलवार, योजनावार दर तथा इनके वितरण में ’’साथी पोर्टल’’ के अनुप्रयोग इत्यादि महत्वपूर्ण बिदुंओ पर चर्चा की गई।
* खरीफ वर्ष 2025 की समीक्षा*
बैठक में खरीफ 2025 के अंतर्गत मुख्य रूप से धान के रकबे में कमी, फसल विविधीकरण, तथा दलहन-तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार की समीक्षा की गई। साथ ही बीज, उर्वरक एवं ऋण वितरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कृषि उत्पादन आयुक्त ने शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
*रबी 2025-26 के लिए कार्ययोजना*
रवि 2025-26 के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन धान के रकबे में कमी लाकर दलहन, तिलहन एवं मक्का फसलों के क्षेत्र विस्तार के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उड़द, अरहर, मूंग, चना, मसूर, सोयाबीन, मूंगफली एवं सरसों के उपार्जन से कृषकों को लाभान्वित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया।
*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना*
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त के लिए पंजीकृत किसानों का एग्री-स्टैक अंतर्गत पंजीयन अनिवार्य बताया गया। सभी जिलों को शेष लाभार्थियों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने तथा संदिग्ध प्रकरणों का सत्यापन समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कृषि उत्पादन आयुक्त ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
*बीज उत्पादन एवं तिलहन विस्तार*
बैठक में जिलेवार बीज उत्पादन की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष की बीज मांग को ध्यान में रखते हुए रवि 2025-26 में बीज उत्पादन कार्यक्रम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। तेल पाम के क्षेत्र विस्तार पर भारत सरकार के विशेष जोर से सभी जिलों को प्राथमिकता से कार्य करने और अंतरवर्तीय फसल लेने के निर्देश भी दिए गए।
इसके साथ ही बैठक में मत्स्य विभाग, पशुधन विकास विभाग से संबंधित केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं व उनके क्रियान्वयन पर क्रमवार चर्चा की गई। बैठक में सरगुजा संभाग के सभांगायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गे, संचालक कृषि श्री राहुल देव, संचालक पशुधन विकास श्री चन्द्रकांत वर्मा, आयुक्त सहकारी संस्थाएं श्री कुलदीप शर्मा, संचालक मत्स्य श्री नारायण सिंह नाग, संचालक अनुशंधान सेवाएं इं.गो.कृ.वि.वि. डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, संचालक अनुशंधान सेवांए दाउश्री वासुदेव कामधेनु वि.वि. डॉ गौतम कुमार दत्ता, प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ डॉ. साकेत सामंता, मुख्यकार्यपालन अधिकारी छ.ग. राज्य चंद्राकर कामधेनु वि.वि. श्री चंद्रकांत वर्मा, प्रमुख अभिंयता जल संसाधन श्री इन्द्रजीत उइके, प्रबंध संचालक, कृषि विपणन एवं मण्डी बोर्ड श्री महेन्द्र सिंह सवन्नी, संचालक सेमती श्री बी के बिजनौरिया, प्रबंध संचालक कृषि विपणन एवं मण्डी बोर्ड श्री आर के राठौर, मुख्य अभियंता छ.ग. पावर डिस्टीब्यूसेन लिमि. सरगुजा श्री यशवंत शिलेदार, महाप्रबंधक मार्कफेड श्री दिलीप जायसवाल, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड श्री ज्ञानेन्द्रमणी, प्रभारी संयुक्त संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी श्री नीरज साहा, अपेक्स बैंक श्री के.एन. काण्डे, प्रबंध संचालक बीज निगम श्री अजय अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा श्री विलस भोस्कर, कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, कलेक्टर एम.सी.बी.श्री डी राहुल वैकंट, कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयर्वधन, जिला पंचायत सीईओ बलरामपुर श्रीमती नयन तारा सिंह, जिला पंचायत सीईओ एम.सी.बी श्रीमती अंकिता सोम, जिला पंचायत सीईओ सरगुजा श्री विनय कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ कोरिया डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जशपुर श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



