🔴 उत्तरप्रदेश से अपहृत नाबालिग बालिका को सूरजपुर पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार 🔵
📍 सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 4 अगस्त 2025सूरजपुर जिले की प्रेमनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ से अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है और आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
📝 घटना का संक्षिप्त विवरण:
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा लगातार तलाश किए जाने के बावजूद जब बालिका का कुछ पता नहीं चला, तब थाना प्रेमनगर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया।
👮♂️ वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश:
महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में प्रेमनगर पुलिस ने तकनीकी माध्यमों से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। जांच में यह पुष्टि हुई कि अपहृता लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में है।
🔍 लखनऊ से ऑपरेशन: आरोपी गिरफ्तार, बालिका सुरक्षित बरामद
पुलिस टीम ने तत्काल लखनऊ के लिए रवाना होकर गहन खोजबीन के बाद आरोपी साहिल उर्फ अमन (उम्र 22 वर्ष) निवासी लखनऊ को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर सूरजपुर लाया गया।मामले की विस्तृत जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 65(1), 87 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
🙌 जिम्मेदार पुलिस अधिकारी एवं टीम:
इस पूरी कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही:
विराट विशी – थाना प्रभारी, प्रेमनगर
रंजीत सोनवानी – एएसआईविनय किस्पोट्टा, रौशन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद राजवाड़े,
बृजेश काशी – आरक्षक सिंधू कुजूर व अंजू सिंह – महिला आरक्षक
🔷 सूरजपुर पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से एक और परिवार को न्याय और सुरक्षा मिली है।

