कलेक्ट्रेट 11 ने पुलिस 11 को हराया, महिला वर्ग में भी कलेक्ट्रेट टीम विजयीखेल दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड पर्री में हुआ क्रिकेट मैचों का आयोजन

खेलसाय सिंह /सूरजपुर/30 अगस्त 2025।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में खेल दिवस पर जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ग्राउंड पर्री में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट 11, पुलिस 11 और राजस्व 11 की टीमों ने हिस्सा लिया।

पहला मुकाबला कलेक्ट्रेट 11 और पुलिस 11 के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। कलेक्ट्रेट टीम ने कलेक्टर, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अधिकारियों और कर्मचारियों के शानदार प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में 99 रन बनाए। जवाब में पुलिस 11 की टीम 70 रन ही बना सकी और कलेक्ट्रेट 11 ने यह मैच जीत लिया।

दूसरा मैच पुलिस 11 और राजस्व 11 के बीच हुआ। राजस्व 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। इसके जवाब में पुलिस 11 की टीम ने 83 रन बनाकर जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में भी कलेक्ट्रेट 11 और पुलिस 11 के बीच 5-5 ओवर का रोमांचक मैच खेला गया। कलेक्ट्रेट 11 ने पहले बल्लेबाजी कर 18 रन बनाए। जवाब में पुलिस 11 की टीम 15 रन ही बना पाई और इस प्रकार महिला वर्ग का मैच भी कलेक्ट्रेट 11 के नाम रहा।

गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में जिले भर में 29 अगस्त से ही खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है। क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कबड्डी और अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है।

845 नव पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन हेतु 20 से 23 अगस्त तक रायपुर में ओपन काउंसिलिंग…

*रायपुर, 18 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य (टी-संवर्ग) के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन हेतु ओपन काउंसिलिंग का आयोजन 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर रायपुर में किया जाएगा। इस काउंसिलिंग में कुल 845 नव पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे।काउंसिलिंग का समय प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से निर्धारित है। प्रत्येक दिन प्रथम पाली में 150 और द्वितीय पाली में 150 इस प्रकार प्रत्येक दिन कुल 300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग की तिथि एवं समय की जानकारी पदोन्नत प्राचार्यों की सूची तथा रिक्त पदों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइटhttps://eduportal-cg-nic-in/ पर उपलब्ध कराई गई है।काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्राथमिकता का निर्धारण वरिष्ठता और नियमावली के अनुसार किया जाएगा। व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदोन्नति आदेश के लिए काउंसिलिंग हेतु प्राथमिकता निर्धारण (प्रथम चार का क्रम निर्धारण) व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.), प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला की वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति आदेश के सरल क्रमांक के अनुसार एक अनुपातिक सूची (व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) 2ः1ः1 में तैयार की गई है। उपरोक्त अनुपात भर्ती तथा पदोन्नति नियम के अनुसार व्याख्याता 65 प्रतिशत (व्याख्याता 70 प्रतिशत तथा व्याख्याता एल.बी. का कोटा 30 प्रतिशत है) जबकि प्रधान पाठक (मा.शाला) 25 प्रतिशत के आधार पर निर्धारित है। सर्वप्रथम एक वर्ष से कम अवधि के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला को वरिष्ठता के आधार पर संस्था चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया में दिव्यांग (महिला एवं पुरुष) को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात् महिला तथा इसके बाद पुरूष वर्ग को वरिष्ठता के क्रम में संस्था चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। सभी पदोन्नत प्राचार्यों को अपने वर्तमान संस्था प्रमुख से प्रमाणित सेवा प्रमाण पत्र, मूल पदस्थापना संबंधी जानकारी तथा शासन द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।काउंसिलिंग हेतु वेटिंग हॉल सेमिनार कक्ष क्रमांक 01 एवं काउंसिलिंग कक्ष क्रमांक 02 निर्धारित किए गए हैं। दोनों कक्षों में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों को अंतिम दिन 23 अगस्त को अवसर दिया जाएगा। काउंसिलिंग पूर्ण होने के बाद पदस्थापना आदेश शासन द्वारा जारी किए जाएंगे तथा आदेश जारी होने के 7 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर पदग्रहण करना अनिवार्य होगा।

🐘 पूर्व उपमुख्यमंत्री T. S. सिंहदेव के कोठीघर से 35 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी, प्रशासन अलर्ट

सरगुजा (छत्तीसगढ़), 6 अगस्त 2025:पूर्व उप मुख्यमंत्री Tribhuvaneshwar Saran Singh Deo (T. S. सिंहदेव) के कोठीघर से बीते आज सुबह लगभग 35 किलो वजन की कीमती पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी हो गई। यह घटना पूर्व मुख्यमंत्री के निजी आवास परिसर (कोठीघर) में घटी, जहाँ सुरक्षा निश्चित रूप से समर्थन प्रणाली में सेंध लगी है

विवरण:

चोरों ने कोठीघर के पोर्च से हाथी की मूर्ति चोरी की है।

संदिग्ध तस्करी की आशंका जताई जा रही है क्योंकि पीतल की मूर्तियाँ अक्सर बाजार में उच्च मूल्य पर पहुंचती हैं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:

पुलिस ने त्वरित रूप से जांच शुरू कर दी है।

आस—पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

आसपास के बाजारों में शंका के दामों की निगरानी की जा रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया:

T. S. सिंहदेव ने विनम्र लेकिन कड़े लहजे में कहा

,“यह सिर्फ एक मूर्ति की चोरी नहीं, बल्कि हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों का अपमान है।

”विपक्षी दलों ने राज्य सरकार से सुरक्षात्मक छानबीन में लापरवाही के लिए सवाल किए हैं।

देखें CCTV फुटेज

🔴 उत्तरप्रदेश से अपहृत नाबालिग बालिका को सूरजपुर पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार 🔵

📍 सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 4 अगस्त 2025सूरजपुर जिले की प्रेमनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ से अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है और आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

📝 घटना का संक्षिप्त विवरण:

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा लगातार तलाश किए जाने के बावजूद जब बालिका का कुछ पता नहीं चला, तब थाना प्रेमनगर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया।

👮‍♂️ वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश:

महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में प्रेमनगर पुलिस ने तकनीकी माध्यमों से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। जांच में यह पुष्टि हुई कि अपहृता लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में है।

🔍 लखनऊ से ऑपरेशन: आरोपी गिरफ्तार, बालिका सुरक्षित बरामद

पुलिस टीम ने तत्काल लखनऊ के लिए रवाना होकर गहन खोजबीन के बाद आरोपी साहिल उर्फ अमन (उम्र 22 वर्ष) निवासी लखनऊ को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर सूरजपुर लाया गया।मामले की विस्तृत जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 65(1), 87 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

🙌 जिम्मेदार पुलिस अधिकारी एवं टीम:

इस पूरी कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही:

विराट विशी – थाना प्रभारी, प्रेमनगर

रंजीत सोनवानी – एएसआईविनय किस्पोट्टा, रौशन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद राजवाड़े,

बृजेश काशी – आरक्षक सिंधू कुजूर व अंजू सिंह – महिला आरक्षक

🔷 सूरजपुर पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से एक और परिवार को न्याय और सुरक्षा मिली है

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़: कोंडागांव में सीएएफ प्लाटून कमांडर ने की आत्महत्या, सर्विस रायफल से गोली मारकर दी जान

🖊️ संपादक – खेलसाय सिंह📍 छत्तीसगढ़ न्यूज़ | 04 अगस्त 2025कोंडागांव जिले के बयानार स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की है, जिसने पूरे कैंप को हिला कर रख दिया।

📌 क्या है पूरी घटना?

जानकारी के अनुसार, प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने रात करीब 10 बजे कैंप में ही INSAS सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद जवान दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कमांडर की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम कैंप पहुंची और घटनास्थल को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी।

🔍 आत्महत्या के संभावित कारण

पुलिस द्वारा की जा रही प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारणों की संभावना जताई गई है। हालांकि, फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जांच अधिकारी का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

🧾 शव का पोस्टमार्टम और अंतिम क्रियाएं

आज सुबह कमांडर दिनेश सिंह चंदेल के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना की सूचना उनके परिवार को दे दी गई है।

😔 कैंप में शोक का माहौल

इस हृदयविदारक घटना के बाद बयानार सीएएफ कैंप में शोक की लहर है। साथी जवान इस घटना से स्तब्ध हैं। मृतक कमांडर को एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था।

🗣️ पुलिस का बयान:

प्लाटून कमांडर द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कारणों से जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।” — जांच अधिकारी, कोंडागांव पुलिस

छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में अगले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर/02 अगस्त 2025छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा सूरजपुर जिले के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

🔸 यह स्थिति दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण उत्पन्न हो रही है, जिससे इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में 115.6 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है।

🔶 प्रभावित जिलों में प्रशासन सतर्क

• मौसम विभाग के अलर्ट के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

• निचले इलाकों में जलभराव और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है।

• जिला प्रशासन ने बचाव दलों को अलर्ट मोड में रखा है और आपात संपर्क नंबरों को सक्रिय किया गया है।

🔶 क्या कहता है मौसम विभाग?

• मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों तक गहरे बादलों का डेरा बना रहेगा।

• गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

• इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे नागरिकों को सावधानी बरतने की

🔶 नागरिकों के लिए आवश्यक सतर्कता

📌 आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क

• जिला नियंत्रण कक्ष (सूरजपुर): 07775-123456• जिला आपदा प्रबंधन बल (कोरिया): 07776-654321• हेल्पलाइन (24×7): 112

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, कड़ाई से लागू होंगे व्यापमं के दिशा-निर्देश…

सूरजपुर, 2 अगस्त 2025छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं), रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आगामी 3 अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। सूरजपुर जिले में 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1641 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

🔸 कलेक्टर एस. जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर

ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को समस्त तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

🔶 परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश

• परीक्षा केंद्र में सुबह 9:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य।• सुबह 10:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा।

• परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बाँह के कपड़े और चप्पल पहनकर ही आएं।

• धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को पूर्व रिपोर्टिंग करनी होगी।

• गहने, मोबाइल, पर्स, बेल्ट, घड़ी, टोपी, स्कार्फ या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रवेश वर्जित रहेगा।

• नियम उल्लंघन या नकल पर अभ्यर्थिता रद्द कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

🔶 परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था

• सभी केंद्रों पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा जैमर लगाए जाएंगे।

• हर केंद्र में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी की तैनाती सुनिश्चित।

• महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही ली जाएगी।

• केंद्रों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी।• स्टाफ को प्रशिक्षण व पर्यवेक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

📌 कलेक्टर ने दिया सख्त निर्देश

सभी केंद्रों पर सुरक्षा, अनुशासन और निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों से अपील है कि वे निर्धारित समय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचे और व्यापमं के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

🚨 गांधीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख का माल जप्त 🚨

संपादक खेलसाय सिंह सरगुजा रिपोर्ट /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार गांधीनगर थाना पुलिस ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 1200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹12 लाख आँकी जा रही है।

🔍 घटना का संक्षिप्त विवरण:

👉 दिनांक 01 अगस्त 2025 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग के दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड, सेंट्रल स्कूल के पास गश्त कर रही थी।

👉 इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर बोरा छोड़कर भागने लगा।

👉 पुलिस द्वारा पीछा कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित भगत पिता गोविंद भगत उम्र 22 वर्ष, निवासी कोपा थाना सन्ना जिला जशपुर (वर्तमान पता: सुभाषनगर, गांधीनगर) बताया।

🧪 बरामद माल:

गवाहों की उपस्थिति में जब युवक के पिट्ठू बैग व सफेद प्लास्टिक बोरा की तलाशी ली गई, तो निम्न नशीले इंजेक्शन पाए गए:✅ Rexogesic Buprenorphine Injection (2 ml) – 600 नग (कुल 1200 ml)✅ Avil Pheniramine Maleate Injection (10 ml) – 600 नग (कुल 6000 ml)💰 कुल अनुमानित कीमत – ₹12,00,000/-

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

आरोपी इन प्रतिबंधित इंजेक्शन को ले जाते समय कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने इसे वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन का अवैध परिवहन मानते हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22(सी) के अंतर्गत थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 441/25 पंजीबद्ध किया।

👮‍♂️ कार्यवाही में शामिल अधिकारीगण:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल एवं उनकी टीम —आरक्षक अतुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, अजित मिंज, दीपक सोनवानी, सैनिक अनिल साहू तथा चालक रामवृक्ष — की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं सख्त निर्देश:

जिले में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी एवं बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए लगातार सतर्कता एवं कार्रवाई की जा रही है।

💥 “ऑपरेशन मुस्कान” की बड़ी सफलता — सरगुजा पुलिस ने एक माह में 28 गुमशुदा नाबालिगों को किया सकुशल बरामद 💥

प्रधानसंपादक खेलसाय सिंह /सरगुजा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए एक माह की अवधि में कुल 28 गुम नाबालिग बच्चों को खोजकर परिजनों से मिलाया है।

यह विशेष अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक पूरे जिले में चलाया गया था, जिसमें सरगुजा पुलिस की विभिन्न थाना/चौकी टीमों ने त्वरित, समर्पित और तकनीकी रूप से दक्ष कार्यवाही कर गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी सुनिश्चित की।

🔍 प्रमुख उपलब्धियाँ:

✅ कुल बरामद नाबालिग: 28

🔹 बालिकाएँ: 25

🔹 बालक: 03

✅ राज्यवार बरामदगी: महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से

✅ सभी नाबालिगों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा गया।

🏆🏆 थाना-वार प्रदर्शन:

थाना का नाम बरामद नाबालिगों की संख्याकोतवाली, अंबिकापुर 06गांधीनगर 06सीतापुर 06लखनपुर 02लुंड्रा 03मणिपुर 02बतौली 01उदयपुर 01धौरपुर 01

🎖️ थाना कोतवाली, गांधीनगर एवं सीतापुर की पुलिस टीमों द्वारा सर्वाधिक (06-06-06) दस्तयाबी की गई।

📌 एक विशेष केस की सराहनीय कार्यवाही:

दिनांक 28/05/2025 को चौकी रघुनाथपुर में एक प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

मामले में अपराध क्रमांक 106/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गहन विवेचना की गई।तकनीकी सहायता के माध्यम से पता चलने पर पुलिस टीम को ठाणे (महाराष्ट्र) रवाना किया गया। सतत प्रयासों के फलस्वरूप पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

🌟 पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशों का सफल क्रियान्वयन:

“ऑपरेशन मुस्कान” के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिनका पूर्णतः पालन कर सरगुजा पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

🙌 जनता में विश्वास, बच्चों को सुरक्षा

सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन तलाश” के उपरांत “ऑपरेशन मुस्कान” भी अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुआ है।28 गुम नाबालिगों को उनके परिजनों से मिलाकर न सिर्फ परिवारों को नई उम्मीद दी गई है, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति भरोसा भी और मजबूत हुआ है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम व प्रतीक्षा सूची जारी
एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम व प्रतीक्षा सूची जारी

सूरजपुर/01 अगस्त 2025/

शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु जिला सूरजपुर के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, ओड़गी, प्रतापपुर एवं प्रेमनगर के लिए सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम हेतु कक्षा 7वीं, 6वीं, 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

इस हेतु 23 जुलाई 2025पीएमश्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, शिवप्रसादनगर में आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम जारी कर चयनित एवं प्रतीक्षा सूची भी प्रकाशित कर दी गई है।

यह सूची समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला सूरजपुर तथा सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

चयनित विद्यार्थी संबंधित एकलव्य विद्यालय में 11 अगस्त 2025 तक प्रवेश ले सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में दर्शित विद्यार्थियों से रिक्त सीटों की पूर्ति की जाएगी।