CG BREAKING: शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ 🟩

📍 रायपुर/छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। राज्य सरकार द्वारा शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professors) की सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

🔹 स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय

द्वारा इस भर्ती के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चयन प्रक्रिया प्रत्यक्ष इंटरव्यू और मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी।

📝 महत्वपूर्ण जानकारी:

महत्वपूर्ण जानकारी:कुल पद: 125 सहायक प्राध्यापक

नियुक्ति स्थान: राज्य के विभिन्न शासकीय मेडिकल कॉलेज

विषयवार पदों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम से

पात्रता: एम.डी./एम.एस./डी.एन.बी. या संबंधित विषय में समकक्ष डिग्री

चयन प्रक्रिया: योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर

आवेदन की अंतिम तिथि एवं इंटरव्यू की तारीख जल्द होगी घोषित, जिसे राज्य स्वास्थ्य शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा

💬 चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बयान:

“हमारी सरकार मेडिकल कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती है। यह भर्ती प्रक्रिया उसी दिशा में एक अहम कदम है।”

📌 इस भर्ती से राज्य में मेडिकल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षण माहौल देने की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है।

03 अगस्त को प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का किया जायेगा आयोजन: 06 परीक्षा केंद्रों में 1641 परीक्षार्थी होंगे शामिल

*सूरजपुर/31 जुलाई 2025/* 03 अगस्त को व्यापम द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के 06 परीक्षा केंद्रों में किया जाना है। जिसमें जिले से लगभग 1641 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संपादन के लिए जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वरों की बैठक ली गई। जिसमें परीक्षा में नकल रोकने एवं गोपनीयता बनाये रखने हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के नियमों का शब्दशः पालन करने के निर्देश उपस्थित संबंधितों को दिये गए। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सहित नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने, इसका कड़ाई से पालन करने तथा उड़नदस्ता दल को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

बैठक में प्राचार्य डॉ एच.एन दुबे द्वारा उपस्थित जनो को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के गाइड लाईन के संबंध में जानकारी मुहैया कराई गई। व्यापम द्वारा नियमों में किये गये बदलाव के प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु अपने साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र अवश्य लाना होगा।

परीक्षार्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 02 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10ः30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा में हल्के रंग के आधी बांह का कपड़े पहन कर ही आना होगा तथा जूता पहनकर परीक्षा में उपस्थिति प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर आए, कान में ईयर रिंग की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा व परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन करने की अपील की गई है।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री सुनिल अग्रवाल, जिला समन्वयक डॉ एच.एन दुबे व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

🟨 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के संविदा भर्ती हेतु पुनः दावा-आपत्ति आमंत्रित 🟨

🔹 पशुपालन विभाग द्वारा संविदा भर्ती प्रक्रिया में नया अपडेट/* डी.एम.एफ. मद द्वारा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी   के संविदा भर्ती हेतु समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का संवीक्षा उपरांत पात्र/अपात्र सूची तैयार कर 23 जुलाई से प्रातः 01ः00 बजे से 27 जुलाई सायं 05ः00 बजे तक ऑनलाइन जिले की वेबसाइट के माध्यम से दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। उक्त आपत्तियों में स्थानीय आवेदकों द्वारा भ्रम वश रु० 10/- के गैर न्यायिक स्टाम्प में शपथ पत्र के स्थान पर सामान्य पेपर में स्वप्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत करने कि आपत्तियां ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों के माध्यम से दर्ज कराई गई हैं।    उक्त संबंध में अवगत हो कि विज्ञापन अंतर्गत भर्ती नियम के कंडिका क्रमांक 4(2) (शपथ पत्र) को शिथिल करते हुए इस कारण अपात्र आवेदकों को पात्र माना जाकर पुनः नवीन संशोधित पात्र/अपात्र सूची का जिले की वेबसाइट Surajpur.gov.in  में प्रकाशन किया गया है, साथ ही उक्त के अतिरिक्त विज्ञापन की शेष नियम / शर्तें / कंडिकाएं यथावत रहेंगे। तथा दिनांक 02 अगस्त प्रातः 01ः00 बजे से 06 अगस्त सायं 05ः00 बजे तक ऑनलाइन जिले की वेबसाइट (उक्त निर्धारित समय के पूर्व लिंक वेबसाइट में उपलब्ध कराया जावेगा) के माध्यम से पुनः दावा आपत्ति आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त दावा आपत्ति केवल ऑनलाईन ही स्वीकार होंगे, ऑफलाईन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही उक्त दावा आपत्ती में नवीन दस्तावेज मान्य नहीं होंगे, केवल पूर्व में प्रस्तुत आवेदन अनुसार पात्र/अपात्र सूची में भिन्नता पाये जाने की स्थिति में आवेदक दावा आपत्ती उक्त लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे।