जयनगर रेलवे फाटक के पास  बिना सेफ्टी रिबन लगाए,सड़क पर डंप किया गया खराब डामर, कार हादसे का शिकार, महिला घायल, जिम्मेदार  कौन…



सूरजपुर। अम्बिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग पर जयनगर रेलवे फाटक के पास लापरवाही का खामियाजा एक वाहन चालक को भुगतना पड़ा। सड़क पर बिना किसी चेतावनी संकेत के डंप किए गए खराब डामर के कारण एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक महिला को हल्की चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए बिश्रामपुर अस्पताल ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क के बीचोबीच काला डामर इस तरह से गिराया गया था कि दूर से सामान्य राहगीर या वाहन चालक को इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा था। खास बात यह रही कि वहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही कोई बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे आने-जाने वाले सतर्क हो सकें।

स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यह दुर्घटना और गंभीर भी हो सकती थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किसके आदेश पर और किस जिम्मेदार एजेंसी द्वारा बिना किसी सुरक्षा मानक के सड़क पर वेस्ट डामर डंप किया गया?