स्वच्छता की ओर एक मजबूत कदम: सूरजपुर में भव्य कार्यशाला का आयोजन
स्वच्छता कार्यशाला रिपोर्ट – भाग 1

स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन

📅 सूरजपुर / 02 जुलाई 2025: कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भैयाथान के सभाकक्ष में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें मॉडल ग्राम, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।

कार्यशाला में 45 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और स्वेच्छाग्रही दीदियाँ शामिल हुईं।

प्लास्टिक अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान हेतु सोर्स सेग्रीगेशन, शेड में पृथक्करण, क्लस्टर ग्राम तक परिवहन, निस्तारण यूनिट और रीसायकलर्स तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई।

स्वच्छता कार्यशाला रिपोर्ट – भाग 2

स्वच्छता कार्यशाला – निष्कर्ष

प्लास्टिक के प्रकार, दरें और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने स्वेच्छाग्रही दीदियों के सवालों का तुरंत समाधान किया और स्थानीय सहयोग का आग्रह किया।

सभी ग्राम पंचायतों को यूजर चार्ज संग्रहण सुनिश्चित करने और खुले में कचरा फेंकने या जलाने पर कड़ा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।

कार्यशाला के अंत में सिटीजन फीडबैक एकत्र करने और मोबाइल ऐप के प्रयोग पर रणनीति तय की गई।

👉 अगली खबर पढ़ें
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा, जनसमस्याओं को सुना और दिए आवश्यक निर्देश…



सूरजपुर, 02 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने आज तहसील प्रतापपुर के ग्राम खड़गवांकला का दौरा कर वहां चल रही विकास गतिविधियों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) भवन का निरीक्षण किया एवं पंचायत भवन में आयोजित बैठक में ग्रामीणों से संवाद कर खाद, बीज एवं राशन वितरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर एवं सीईओ ने स्थानीय राशन दुकानों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जगन्नाथपुर पंचायत भवन में भी उन्होंने बैठक लेकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खड़गवांकला के प्राथमिक एवं हायर सेकंडरी स्कूलों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत कर पिछले सत्र के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक आश्रम प्रतापपुर एवं कृषि महाविद्यालय कोडाकूपारा में भवन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।



दौरे के दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्रों खड़गवांकला एवं कनक नगर के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।इसके अलावा कनक नगर पंचायत भवन में बैठक लेकर ग्रामीणों से उनकी आवश्यकताओं और मांगों पर चर्चा की गई तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतापपुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थित थे।

AI अपडेट्स बटन AI (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स से जुड़ी सबसे तेज अपडेट्स के लिए क्लिक करें
कलेक्टर ने सीएसआर मद की समीक्षा हेतु रखी बैठक



सूरजपुर/02 जुलाई 2025/* जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में  सीएसआर मद की समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, एसईसीएल विश्रामपुर से महाप्रबंधक, भटगांव से प्रकाश इंडस्ट्रीज के निदेशक, परसा कोल ब्लॉक अडानी हाउस से परियोजना प्रमुख एवं एचडीएफसी बैंक से शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में सीएसआर मद अंतर्गत 2022-23 अंतर्गत पूर्ण व प्रगतिरत निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने विश्रामपुर, भटगांव, एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत सीएसआर प्रपोजल पर शीघ्र कार्यवाही हेतु उपस्थित संबंधितों को निर्देशित किया और स्पष्ट किया कि प्रस्तुत प्रपोजल जनहित, आवश्यकता व प्रभावित क्षेत्रों में ध्यान में रखकर बनाये गये हैं, इसलिए प्राथमिकता के साथ इनकी आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून से अगस्त 2025 तक चावल वितरण की समयावधि बढ़ाई गई



सूरजपुर, 2 जुलाई 2025/* भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 तक के चावल वितरण की समयसीमा 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है।

सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 के लिए चावल का वितरण निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों और उचित मूल्य दुकानदारों को इस कार्य को समय पर संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।