स्वच्छता की ओर एक मजबूत कदम: सूरजपुर में भव्य कार्यशाला का आयोजन
स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन
📅 सूरजपुर / 02 जुलाई 2025: कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भैयाथान के सभाकक्ष में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें मॉडल ग्राम, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।
कार्यशाला में 45 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और स्वेच्छाग्रही दीदियाँ शामिल हुईं।
प्लास्टिक अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान हेतु सोर्स सेग्रीगेशन, शेड में पृथक्करण, क्लस्टर ग्राम तक परिवहन, निस्तारण यूनिट और रीसायकलर्स तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई।

स्वच्छता कार्यशाला – निष्कर्ष
प्लास्टिक के प्रकार, दरें और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने स्वेच्छाग्रही दीदियों के सवालों का तुरंत समाधान किया और स्थानीय सहयोग का आग्रह किया।
सभी ग्राम पंचायतों को यूजर चार्ज संग्रहण सुनिश्चित करने और खुले में कचरा फेंकने या जलाने पर कड़ा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।
कार्यशाला के अंत में सिटीजन फीडबैक एकत्र करने और मोबाइल ऐप के प्रयोग पर रणनीति तय की गई।
👉 अगली खबर पढ़ें




