प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपात्र परिवारों की सूची 15 दिवस के लिए वेबसाईट एवं सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध



खेलसाय हाईटेक न्यूज़  सूरजपुर, 15 जून 2025:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर स्थायी प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में जिले के समस्त जनपद पंचायतों से प्राप्त ग्राम पंचायत प्रस्ताव एवं जनपद स्तर पर की गई उचित कार्यवाही के उपरांत कुल 2456 परिवारों की सूची कार्यालय जिला पंचायत को प्राप्त हुई है।

इस सूची में सम्मिलित अपात्र परिवारों की पहचान उपरांत उन्हें जिला स्तरीय गठित तीन सदस्यीय अपीलीय समिति के समक्ष अवलोकन एवं रिमांड/पोर्टल से नाम विलोपन हेतु अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है। इसके पश्चात अपात्र हितग्राहियों की सूची को जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.nic.in / www.surajpur.gov.in, जिला पंचायत एवं संबंधित जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर 15 दिवस के लिए सार्वजनिक अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है।

यदि किसी हितग्राही या परिवार को सूची में सम्मिलित नाम के संबंध में आपत्ति प्रस्तुत करनी है, तो वे दिनांक 24 जून 2025 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में स्वयं उपस्थित होकर लिखित आवेदन के माध्यम से दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

साहू गली वार्ड क्रमांक 05 सूरजपुर में वोल्टेज समस्या निवारण हेतु एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर किया गया स्थापित


खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़  सूरजपुर/ 15 जून 2025/ साहू गली वार्ड क्रमांक 05 सूरजपुर की विद्युत आपूर्ति वर्तमान में जिस ट्रांसफार्मर से संचालित की जा रही है वहां से अंतिम छोर में होने के कारण वोल्टेज की समस्या इस वार्ड में बनी रहती थी जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्ड वासी के सहयोग से एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, आरडीएसएस योजना के माध्यम से स्थापित कर सफलतापूर्वक चार्ज कर दिया गया है इससे इस वार्ड की विद्युत सप्लाई में सुधार एवं लो-वोल्टेज की समस्या  ठीक हो जायेगी।


सूरजपुर शहर में यह  ट्रांसफार्मर लोड सेंटर में ना होने के कारण, एल०टी० लाइन की लंबाई अधिक एवं लोड अधिक होने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या बनती है इसके लिए शहर में RDSS योजना, लो-वोल्टेज समस्या निवारण हेतु योजना 032, एवं 032P स्कीम से ट्रांसफार्मर लगाने की पहल विभाग की ओर से की जा रही है जिसके लिए विभाग को वार्डवासी/ जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरुरी है ताकि बिना अवरोध के लाइन विस्तार का कार्य कर, अतरिक्त ट्रांसफार्मर का स्थापना कर शहर में वोल्टेज की समस्या का सामाधान किया जा सके।

सूरजपुर महाविद्यालय प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों की गौरवशाली उपलब्धि….



सूरजपुर शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर (छ.ग.) जो कि सूरजपुर जिले का अग्रणी महाविद्यालय है। निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में यह संस्था कार्यरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. एच. एन. दुबे, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति हेतु निरंतर सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करते हुए एवं उनके सहयोगी दृष्टिकोण के परिणाम स्वरूप विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओें के प्रति जागरूक हो रहे है। प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाँ. चंदन कुमार अग्रवाल तथा पुर्व शिक्षिका डाँ.शिवानी गुप्ता के सामुहिक प्रयास से महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विद्यार्थीयों हेतु विशेष मार्गदर्शन क्लासेस की शुरूआत की गई थी। इन कक्षाओं का उद्देष्य छात्रों को नेट,सेट,गेट जैसी राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन व तैयारी पुस्तकों के साथ उपलब्ध करना था। इन प्रयासो का सार्थक परिणाम यह रहा कि प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षा के तीन विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओें में सफलता अर्जित की। कु. फंकिता सिंह, देवेष पैकरा, शिवव्रत सिंह ने इस वर्ष छ.ग.सेट परीक्षा एवं विकास ठाकुर (शोधार्थी) ने सी.एस.आई.आर.¬ नेट एवं छ.ग.सेट परीक्षा उत्तीर्ण की। यह सफलता न केवल विभाग, बल्कि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इसमेें विभागीय शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत एवं समर्पण का महत्वपुर्ण योगदान रहा हैै। प्राचार्य महोदय एवं महाविद्यालय परिवार कि ओर से इन होनहार विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है। इस वर्ष महाविद्यालय के सात विद्यार्थियों नें विभिन्न विषयो के छ.ग. सेट परीक्षा एवं तीन विद्यार्थियोें ने राष्ट्रीय स्तरीय सी.एस.आई.आर.¬ नेट-जे.आर.एफ. परीक्षा उर्त्तीण की है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स़्त्रोत बनेगी।

जिले के 2456 परिवारों का आवास होगा निरस्त, 24 जून तक जिला पंचायत में कर सकते है दावा आपत्ति…



सीईओ जिला पंचायत द्वारा  पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का किया गया समीक्षा

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में पीएम आवास योजना ग्रामीण की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उक्त परिपालन में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू की अध्यक्षता में इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2016- 23 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसमें विगत 2016-23 तक के कुल 37568 स्वीकृत आवासों में से 35732 (95%) आवास पूर्ण हो चुके है। इसी क्रम में 2024-25 में स्वीकृत हुए 31494 आवासों में से 8984 (29%) पूर्ण कर लिए गए है शेष प्रगतिरत है। किसी भी हितग्राही का राशि कार्य पूर्ण करने के बाद लंबित न रहे। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् स्वीकृति 633 आवासहीन परिवारों में से 87 परिवारों ने आवास पूर्ण कर लिए है। पीएम आवास के तहत् अभिसरण से मिलने वाले 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान को समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों पर फोकस कर पूर्ण करने पर ध्यान दीजिए। जनपद पंचायत सूरजपुर के मसिरा में आरसेटी के माध्यम से मेसन प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है उक्त कार्य के लिए बीपीएम को नोडल नियुक्त किया गया है एवं अन्य जनपदों से भी जानकारी चाही गई है।ताकि बड़े लक्ष्य वाले ग्राम पंचायतों में मेसन की कमी ना हो। इसके अतिरिक्त आवास  प्लस 2.0 के माध्यम से हुए सर्वे के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी फील्ड स्टाफ के अमले को शासन के निर्देशों का पालन करने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया। हितग्राहियों को योजना की समस्त जानकारी देना, स्वयं के व्यय से आवास में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर तैयार कराने के लिए प्रेरित करना, प्रत्येक आवास में एक फलदार वृक्ष लगाने के प्रति प्रोत्साहित करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

जिले के फील्ड स्टाफ जिनकी साप्ताहिक प्रगति 15 आवास पूर्णता से कम है उनकी हुई समीक्षा_

सभी पीएम आवास के काम को गंभीरता पूर्वक करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आगामी सप्ताह के लिए पूर्णता का न्यूनतम लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले के लिए पुनः बैठक आयोजित की जाएगी।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एसडीओ आरईएस, पीएम आवास एवं मनरेगा की जिले व जनपद की पूरी टीम उपस्थित रही।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने ली नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक…



सूरजपुर, 14 जून 2025कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सूरजपुर नगर पालिका सहित समस्त नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा सहित नगरीय निकायों के अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे। बैठक में शहरी विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।नगरीय निकायों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है इसमें लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने सूरजपुर नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद मलबा पूरी तरह से हटाने, नाली निर्माण और डिवाइडर निर्माण के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन निर्माण के नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन पर विशेष बल
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, यूजर चार्ज की वसूली, सूखा एवं गीला कचरा पृथक्करण और एसएलआरएम सेंटर के बेहतर संचालन को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कचरा संग्रहण और वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने छठ घाट को जोड़ने वाली सड़कों पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका सूरजपुर को निर्देशित किया। उन्होंने इसके लिए नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

बरसात से पूर्व नालियों की साफ-सफाई सहित समस्त आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जल कर, संपत्ति कर सहित अन्य सभी करों की नियमित वसूली सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले नागरिकों पर सभी वार्डों में नियमानुसार तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए भी रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने संपूर्ण नगरीय क्षेत्र को गार्बेज फ्री और बेहतर लाइटिंग व्यवस्था से परिपूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

भटगांव क्षेत्र के विकास के लिए 20.57 करोड़ रूपए मंजूर…



मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से विकास कार्यों को मिली रफ्तार

रायपुर, 4 जून 2025/ महिला एवं बाल विकास मंत्री और भटगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 20 करोड़ 56 लाख 55 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है।

इन कार्यों में एन.एच. 43 से नया कृष्ण मंदिर सिलफिली बनारस रोड तक 5 किलोमीटर लंबे पहुँचमार्ग का निर्माण कार्य, जिसकी लागत 690.68 लाख रूपये है। इसी प्रकार एन.एच. 43 से मायापारा दुर्गाबाड़ी होते हुए रविंद्र नगर (नवापारा) तक 4 किलोमीटर का पहुँच मार्ग 448.95 लाख रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा। बीरमताल से उमेशपुर के बीच गोबरी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य हेतु 307.19 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। सूरजपुर के कुप्पा जमघरपारा से चौकीदार पारा नवापारा गिरहूलपारा तक 6.10 किलोमीटर तक पहुंचमार्ग 593.73 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से न सिर्फ क्षेत्र में यातायात सुविधा बेहतर होगी, बल्कि ग्रामीणों को सुगम आवागमन के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता से किए गए हर वादे को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुआ बहुआयामी कृषक शिविर…



1000 से अधिक किसानों को मिला लाभ, वैज्ञानिकों से मिली आधुनिक खेती की जानकारी

सूरजपुर/04 जून 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत आज जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहुआयामी कृषक शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक व आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी देना, उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा नई तकनीकों के प्रति जागरूक करना रहा।

पूर्वांह में तीन स्थानों पर लगे शिविर
प्रातःकालीन सत्र में कसलगिरी, दर्रीपारा और तारा में शिविर आयोजित किए गए। कसलगिरी शिविर में कसलगिरी, कसकेला,जुड़वाना, बलरामपुर, बीरपुर और करमपुर ग्रामों के कृषक शामिल हुए। दर्रीपारा शिविर में दर्रीपारा, जमडी, और घोंसा ग्रामों के किसान पहुंचे और तारा शिविर में तारा, जर्नादनपुर, शिवनग, कांटाराी और मेण्ड्रा ग्रामों के कृषक शामिल हुए।

अपरांह में आयोजित हुए तीन और शिविर
दोपहर के सत्र में अजबनगर, झिलमिली और पार्वतीपुर में शिविर लगाए गए। अजबनगर शिविर में अजबनगर, रविन्द्रनगर, मदनपुर, मोरभंज, कमलपुर, गणेशपुर, गोपालपुर, पहाड़गांव पण्डोनगर और करतमा के किसान उपस्थित रहे। झिलमिली शिविर में झिलमिली, भैयाथान, खैरी,समौली, पटियाडांड और रजबहर ग्राम शामिल थे। पार्वतीपुर शिविर में पार्वतीपुर, लक्ष्मीपुर, सरस्वतीपुर  और जयपुर ग्रामों के किसान पहुंचे।



इन शिविरों में विभागीय विशेषज्ञों से मिली महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।  कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि वैज्ञानिक, कृषि सखी, कृषक मित्र, पशु सखी तथा प्रगतिशील कृषकों ने किसानों को मार्गदर्शन दिया। किसानों को मिलेट्स (मोटे अनाज) की खेती, फसल चक्र परिवर्तन, प्राकृतिक और जैविक खेती, उन्नत बीज और कृषि यंत्रों का उपयोग, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन, पशुपालन और उद्यानिकी से जुड़ी अत्यंत उपयोगी जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि शिविर स्थल कसलगिरि एवं अजबनगर में वैज्ञानिक डॉ के.एल. पैकरा  और  शिविर स्थल दर्रीपारा एवं झिलमिली में वैज्ञानिक डॉ योगेंद्र राठौर के द्वारा जानकारी दी गई। इन शिविरो में कुल 14 केसीसी, 02 केसीसी से ऋण, 02 धान बीज वितरण, 04 उर्वरक, 15 स्वायल हेल्थ कार्ड, 595 फलदार पौधे का वितरण एवं 47 कृमिनाश्क एवं अन्य किया गया।

इन शिविरों में लगभग 1000 से अधिक कृषकों ने इन शिविरों का लाभ उठाया। किसानों ने वैज्ञानिकों से अपनी समस्याएं साझा कीं और उनके समाधान पाए। साथ ही उन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की दिशा में रुचि भी दिखाई। यह विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित ये शिविर न केवल किसानों की जानकारी बढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं आधुनिक कृषि के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

पचिरा ग्राम में सुशासन तिहार के तहत अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 5 एकड़ शासकीय भूमि कराई गई कब्जा मुक्त…


सूरजपुर/04 जून 2025/*   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पचिरा में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पचिरा गांव में करीब 5 एकड़ शासकीय भूमि को पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस भूमि के 3 एकड़ क्षेत्र में अब ब्लॉक प्लांटेशन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ग्रामवासियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान पचिरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आवेदन सौंपते हुए गांव की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया और संबंधित भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

इस पर प्रकाश डालते हुए सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल द्वारा बताया गया कि  कार्रवाई के दौरान ग्राम पचिरा के खसरा नंबर 522 (गौठान) एवं 1000 (नदी) पर अवैध कब्जे पाए गए थे। राजस्व टीम ने यहां से श्री मनोज द्वारा निर्मित झोपड़ी को हटाया, वहीं गोरख राजवाड़े और देवी प्रसाद के द्वारा अतिक्रमित की गई खेतों की मेड़ें समतल की गईं। खसरा नंबर 144 (छोटे झाड़ियों का जंगल) में स्थित श्री राकेश अग्रवाल के ईंट भट्टे को समतलीकरण कर हटाया गया, साथ ही धरमजीत, संतोष कुर्रे एवं विछवा कुर्रे की मेड़ों को भी इस कार्यवाही के माध्यम से हटाया गया और लगभग 05 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। सुशासन तिहार के दौरान  आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।

अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हुई पूरी, 554 शिक्षकों को मिली नई पोस्टिंग…



युक्तियुक्तकरण अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग 03 जून को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में हुई संपन्न


सूरजपुर/04 जून 2025/* राज्य शासन के दिशा निर्देश के परिपालन मे युक्तियुक्तीकरण 2025 अंर्तगत अतिशेष की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण हेतु काउंसिलिंग का आयोजन 01 जून से 03 जून तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में निर्धारित किया गया था। जिसमें अतिशेष की श्रेणी में आने वाले सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक और व्याख्याताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें 554 शिक्षकों को काउन्सिलिंग उपरांत पदस्थापना आदेश जारी किया गया।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग प्रक्रिया पश्चात नई पोस्टिंग प्राप्त शिक्षकों को पदस्थापना आदेश पत्र प्रदाय किया गया।

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े के प्रयासों से जिले में नवीन प्राथमिक कृषि साख समितियों का होगा गठन, लगभग 4650 कृषक होंगे लाभान्वित…



सूरजपुर/ 03 जून 2025/* महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े के अथक प्रयासों के फलस्वरूप जिले में प्राथमिक कृषि साख समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह कार्यवाही लंबे समय से लंबित मांग को देखते हुए की जा रही है। शासन द्वारा जारी योजना के अंतर्गत सूरजपुर जिले में 05 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों दृ खोपा, करौटी-बी, केशवनगर, सिरसी एवं सावारावा दृ का गठन किया जा रहा है। यह पहल जिले के कृषकों के हित में एक बड़ा कदम है, जिससे निश्चित रूप से उन्हें कृषि से जुड़ी सेवाओं का लाभ अधिक सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।

इन समितियों के गठन से कृषक सदस्यों को खाद-बीज प्राप्त करने और धान विक्रय करने में सुविधा होगी तथा उन्हें लंबी दूरी तय करने से राहत मिलेगी। अनुमानतः इन समितियों के माध्यम से लगभग 4650 कृषक लाभान्वित होंगे।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोक हित में कृषि विकास कार्यक्रमों के समुचित क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2025 के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की योजना जारी की गई है, जिसका प्रकाशन 03 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में किया गया है।

जिले में वर्तमान में कुल 47 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां कार्यरत हैं। वर्ष 2024-25 के खरीफ सीजन में इन समितियों के माध्यम से 78.35 करोड़ रुपये नगद एवं 42.72 करोड़ रुपये मूल्य का वस्तु ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषकों को उपलब्ध कराया गया। इससे खरीफ सीजन में 36304 एवं रबी सीजन में 5266 कृषक लाभान्वित हुए।

खरीफ सीजन 2025-26 के केवल दो माह में ही अब तक 13.36 करोड़ रुपये नगद एवं 9.08 करोड़ रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किया गया है, जिससे जिले के 7963 कृषक लाभान्वित हुए हैं।

इसके अतिरिक्त न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले में 47 समितियों एवं 07 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कुल 397204.48 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई, जिससे 59052 कृषकों को सीधा लाभ प्राप्त हुआ।