पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित…



खेलसाय सिंह सूरजपुर/19 जून 2025/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में आ०बा० कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पोषण भी पढ़ाई भी में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें आ०बा० कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा कराने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान देने की बात कही गई, आ०बा० कार्यकर्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी भूमिका निभाती है यदि वह चाह जाये तो समाज में पर्याप्त बुराईयों को काफी हद तक समाप्त किया जा सकता है आ.बा. कार्यकर्ताओं समाज में होने वाले बाल विवाह को रोकवाने में अपना अहम भूमिका निभा सकती है टॉल फ्री न० 1098 पर कॉल कर उनके द्वारा सूचना देने पर सूचनाकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है गुप्त रूप से भी सामाजिक सुधार कार्य किये जा सकते हैं महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा हाने पर उनकी शिकायत तत्काल सखी एप में दर्ज करा सकती है इसके लिये मोबाईल में आपकी सखी एप डाउनलोड कराया गया ताकि पीड़ित महिला को शिकायत करने के लिए भटकना न पड़े एवं सखी में पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी एवं केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर श्रीमती विनीता सिंहा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा जानकारी दी गई।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग उपरांत अनुपस्थित छात्रों के लिए अंतिम अवसर…




खेलसाय सिंह सूरजपुर/19 जून 2025/ जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 16,17 एवं 19 मई को किया गया था। जिसका द्वितीय काउंसलिंग का आयोजन 04 एवं 05 जून को किया गया था। पुनः काउंसिलिंग में अनुपस्थित छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 24 जून को काउंसलिंग को आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर में किया गया है। अनुपस्थित छात्रों की सूची जिले के वेबसाईटhttp://surajpur.nic.in/  पर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर तथा जिले के एकलव्य विद्यालयों के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।

बाल श्रम रोकने हेतु कलेक्टर ने निरीक्षण व आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश…



खेलसाय सिंह सूरजपुर  छत्तीसगढ़/19 जून 2025/*आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वन,खनिज, उद्योग, श्रम व पर्यावरण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक रखी गई थी। बैठक में बाल समक्ष नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक चर्चा की गई। जिसमें बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रवों के शिकार बच्चों के सर्वेक्षण , रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु कलेक्टर ने अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि जिले में गठित टास्क फोर्स, जिले में स्थित छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों जैसे कारखानों, ढाबाओं, उद्योगों, होटलों, दुकानों, ईट-भट्ठे, निर्माण स्थल, संगठित और असंगठित क्षेत्रों जैसे खदानों सहित विभिन्न बाल श्रम प्रवृत्त क्षेत्रों से श्रम में लगे बच्चों और किशोरों को बचाने एवं बाल और किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम 1986 के अनुसार बच्चों का पुनर्वास सुनिश्चित करने  हेतु लगातार मॉनीटरिंग व निरीक्षण सुनिश्चित करे।
वन, खनिज, उद्योग, श्रम व पर्यावरण विभाग की ली गई मासिक समीक्षा बैठक



इसके साथ ही बैठक में वन विभाग से बांस बीज की नर्सरी तैयार किये जाने व तेंदूपत्ता संग्रहण व भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली गई। जिसमें वन विभाग से संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सूरजपुर वनमण्डल के अंतर्गत बांस वृक्षारोपण रकबा 113.000 हे. के विरूद्ध 45200 पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें परिक्षेत्र सूरजपुर में 24000, बिहारपुर में 8000, प्रतापपुर में 13200 पौधा रोपण किया जायेगा। तेन्दूपत्ता संग्रहण व भुगतान के सम्बंध में जानकारी दी गई  जिसमें बताया गया कि वर्ष 2025 में जिला यूनियन सूरजपुर के 30 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अंतर्गत 336 फडों में तेन्दुपत्ता संग्रहण किया जा रहा है। बिक्रित समितियों में 74500.000 मानक बोरा तेन्दुपत्ता संग्रहण लक्ष्य के विरूद्ध 18 जून तक 64416.430 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण किया गया है और 11 करोड़ 41 लाख 89 हजार राशि का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही बैठक में अन्य विभाग के योजनाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनकी समीक्षा की गई। बैठक में विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में शैक्षिक गतिविधियों पर की गई चर्चा…



शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर दिये गए सुझाव*

विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन हो सुनिश्चितः- कलेक्टर

सूरजपुर छत्तीसगढ़ 19 जून 2025/* मासिक समीक्षा बैठक अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा, आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग, समग्र शिक्षा व खेल विभाग की बैठक रखी गई थी।


बैठक में शिक्षा विभाग के योजना व गतिविधियों की अद्यतन जानकारी ली गई । बैठक में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाए इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर कई सुझाव दिए गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों व छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज हो।उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई, समय सारणी के परिपालन , पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण एवं स्कूल प्रारंभ के बाद शिक्षक दैनंदिनी व शासन के सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
   बैठक में शिक्षक युक्तियुक्तकरण के वर्तमान वस्तुस्थिति, जानकारी, अपार आईडी निर्माण की अद्यतन स्थिति , पीएम श्री स्कूल की जानकारी, पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण की वस्तुस्थिति ,   प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत समूहो की जानकारी, छात्रवृत्ति सत्र 2024 -25 की अद्यतन जानकारी, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत गुणवत्ता जांच की संख्यात्मक जानकारी, जाति/ निवास प्रमाण पत्र इत्यादि के सम्बंध में चर्चा की गई।


इसके साथ ही बैठक  आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें छात्रावास व आश्रम प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
   बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा, आदिवासी विकास विभाग से सहायक आयुक्त घनश्याम कुमार, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम रामपुर के सरपंच एवं सचिव द्वारा स्कूल प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण एवं पीएम आवास हितग्राहियों को बांटा गया वृक्ष…

सूरजपुर छत्तीसगढ़/ सूरजपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत ग्राम रामपुर में अम्बिका सिंह सरपंच एवं सचिव द्वारा अच्छी पहल करते हुए। ग्राम रामपुर के प्राथमिक शाला स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण  किया गया।एवं पीएम आवास हितग्राहियों  को वृक्ष देकर वृक्ष जल चक्र को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए ग्राम पंचायत के  उपसरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण गतिविधि है जो हमारे पर्यावरण को संरक्षित और संवर्धित करने में मदद करती है। आइए, हम सभी वृक्षारोपण में भाग लें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करें।

वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण गतिविधि है जो पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं:

वृक्षारोपण के लाभ
1. वायु शुद्धिकरण: वृक्ष वायु में मौजूद प्रदूषकों को अवशोषित कर शुद्ध हवा प्रदान करते हैं।
2. जल संरक्षण: वृक्ष जल चक्र को संतुलित करने में मदद करते हैं और जल संसाधनों का संरक्षण करते हैं।
3. मिट्टी का संरक्षण: वृक्ष मिट्टी के क्षरण को रोकते हैं और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते हैं।
4. जैव विविधता: वृक्ष विभिन्न प्रजातियों के लिए आवास प्रदान करते हैं और जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं।
5. जलवायु परिवर्तन: वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं।

वृक्षारोपण के लिए सुझाव
1. उचित पौधों का चयन: स्थानीय जलवायु और मिट्टी के अनुसार पौधों का चयन करें।
2. नियमित देखभाल: पौधों को नियमित रूप से पानी दें और उनकी देखभाल करें।
3. सामुदायिक भागीदारी: वृक्षारोपण में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दें।
4. स्थानीय प्रजातियों का उपयोग: स्थानीय प्रजातियों का उपयोग करके वृक्षारोपण करें।
5. वृक्षों की सुरक्षा: वृक्षों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

वृक्षारोपण के अवसर
1. विश्व पर्यावरण दिवस: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करें।
2. वृक्षारोपण अभियान: सामुदायिक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाएं।
3. शिक्षण संस्थानों में: स्कूलों और कॉलेजों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करें।
4. सामुदायिक केंद्रों पर: सामुदायिक केंद्रों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करें।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, लेखा सह एम.आई.एस. सहायक एवं क्षेत्रीय समन्वयक के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित



Khelsay singh /सूरजपुर/18 जून 2025/* राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर के पदों पर विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (संविदा), लेखा लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (संविदा) एवं क्षेत्रीय समन्वयक (संविदा) के रिक्त पद हेतु आवेदन 07 जुलाई तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। उक्त पद हेतु सामान्य निर्देश एवं आवेदन का प्रारूप  www.surajpur.nic.in  वेबसाईट तथा कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर एवं जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

अग्निवीर भर्ती: 30 जून से 10 जुलाई तक होगी ऑनलाइन परीक्षा, प्रवेश पत्र 16 जून से उपलब्ध

खेलसाय सिंह सूरजपुर /भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 30 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 एवं 07 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ के पांच परीक्षा केंद्रों – बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर में प्रतिदिन तीन / चार शिफ्टों में यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अग्निवीर क्लर्क / एस.के.टी पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट भी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर ही लिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध  किए गए है।

छत्तीसगढ़ में निर्धारित परीक्षा केंद्र इस प्रकार हैं: बिलासपुर में चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड, लाल खदान और डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, करगी रोड, कोटा; रायपुर में आईओएन डिजिटल जोन, सरोना; भिलाई (दुर्ग) में पर्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सिर्सकला; दुर्ग में छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बालोद रोड और जगदलपुर में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, धरमपुरा।

भारतीय सेना ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और प्रवेश पत्र में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या स्पष्टता के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप) के टेलीफोन नंबर 0771-2965212, 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और केवल योग्यता के आधार पर चयन होता है। उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने की सख्त सलाह दी गई है।

कलेक्टर एवम एसपी ने ली कानून व्यवस्था की बैठक…



खेलसाय सिंह सूरजपुर/16 जून 2025/*  जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवम पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की अध्यक्षता में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, एसडीओपी सूरजपुर,डिप्टी कलेक्टर , एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


बैठक के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।

कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की आशंका होते ही त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
     इसके साथ ही सड़क सुरक्षा पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले और हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सेल एजेंसियां के माध्यम से बिना कागजी कार्यवाही के गाड़ियों की खरीदी बिक्री, नाम ट्रांसफर न होने के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर एवं एस पी द्वारा ऐसे मामलों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने जिले में नशा के विरुद्ध अभियान को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष बने अभिषेक सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राजा राम यादव के अनुशंसा से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने जारी किया नियुक्ति पत्र



युवा पत्रकार अभिषेक सोनी को ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सरगुजा संभाग अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी

सक्रिय पत्रकारिता और सामाजिक योगदान के लिए संगठन ने सौंपा महत्वपूर्ण दायित्व

छत्तीसगढ़ | बलरामपुर जिले के युवा पत्रकार अभिषेक सोनी को ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सरगुजा संभाग अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। अभिषेक सोनी बलरामपुर और सरगुजा जिले में संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज के सिटी रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत हैं। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा द्वारा की गई, जो कि संगठन के विस्तार और पत्रकार हितों की रक्षा के उद्देश्य से की जा रही प्रमुख नियुक्तियों में से एक है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने कहा, “अभिषेक सोनी पत्रकारिता के क्षेत्र में न केवल सजग और निष्पक्ष भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी निरंतर सक्रिय हैं। हमें विश्वास है कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन (All Media Press Association) एक राष्ट्रीय संगठन है जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करता है। यह संगठन पत्रकारों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हुए समाचार, लेख, कविताएँ और विज्ञापन प्रकाशित करने का अवसर उपलब्ध कराता है।

संस्था का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को संगठित एवं सशक्त बनाना, उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य करना तथा सामाजिक सरोकारों में योगदान देना है। यह मंच न केवल पत्रकारिता को प्रोत्साहन देता है, बल्कि सामाजिक जागरूकता और जनहित के कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

पत्रकार सुरक्षा और संगठन विस्तार पर रहेगा फोकस

नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वे संभाग के सभी जिलों और विकासखंडों में संगठन की कार्यकारिणी का गठन करें एवं पत्रकारों की सुरक्षा, एकजुटता, कल्याण तथा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर अभियान चलाएं। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित कर उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित करना है।

ईमानदारी और निष्पक्षता से करेंगे दायित्वों का निर्वहन: अभिषेक सोनी

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिषेक सोनी ने कहा, “यह पद मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों है। मैं संगठन के प्रति आभार प्रकट करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करूंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से सहयोग की अपील की।

पत्रकार जगत में हर्ष, बधाइयों का तांता

अभिषेक सोनी की नियुक्ति पर सरगुजा संभाग सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों में हर्ष है। कई वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों और संगठनों ने उन्हें फोन, सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

वेबसाइट: http://www.allmediapress.com

“पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के तहत भटगांव और भैयाथान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


खेलसाय सिंह  सूरजपुर, 15 जून 2025कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में “पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान के नगर पंचायत भटगांव में और भैयाथान के मंगल भवन में 12 जून से 14 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया ।

इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी, उनके क्रियान्वयन में सुधार तथा शाला पूर्व शिक्षा को अधिक प्रभावशाली बनाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


भैयाथान कार्यक्रम में समन्वयक श्री विनोद ने CSAM रजिस्टर, ब्रोशर की एंट्री एवं अनुश्रवण प्रक्रिया तथा पोषण ट्रैकर के उपयोग की जानकारी दी। परियोजना अधिकारी श्री इमरान  द्वारा पोषण ट्रैकर पर विशेष प्रशिक्षण व समीक्षा सत्र आयोजित किया गया।


यूनिसेफ रायपुर से आए विशेषज्ञ श्री रविन्द्र यादव ने 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही पर्यवेक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यवहारिक गतिविधियों का आयोजन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) एवं पोषण ट्रैकर में बेहतर कार्य के लिए भटगांव में प्रत्येक सेक्टर से एक जबकि भैयाथान में दो उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।