निरक्षण के दौरान आईजी हुए नाराज,विश्रामपुर थाना प्रभारी कों किया गया लाइन अटैच :प्रकाश राठौर होंगे नये थाना प्रभारी…

खेलसाय सिंह सूरजपुर /27/jun 2025/जिले के पुलिस महकमे में एक महत्वपूर्ण बदलाव की खबर सामने आई है। विश्रामपुर पुलिस थाने की कमान अब निरीक्षक प्रकाश राठौर के हाथों में सौंपी गई है, जबकि पूर्व थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। आपकों बताते चलें कि अलरिक लकड़ा, जिन्होंने विश्रामपुर थाने में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दीं, को पुलिस लाइन भेजा गया है। हालांकि, इस स्थानांतरण के पीछे के कारणों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रशासनिक निर्णय पुलिस महकमे में कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने का हिस्सा है।विश्रामपुर थाना क्षेत्र, जो कोयलांचल क्षेत्र के लिए जाना जाता है, यहां कानून-व्यवस्था को बनाए रखना हमे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए तबादले के पीछे सरगुजा आईजी का निरक्षण दौरा रहा है,निरक्षण के दौरान जिसमे कार्यशैली में कमियां पाए जाने की वजह से थाने में फेर बदल करने की नौबत आई,जो लोकाचार में देखने और सुनने का विषय बना हुआ है।

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक…


जगन्नाथपुर गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना विषय को लेकर की गई सकारात्मक चर्चा

सूरजपुर 27 जून 2025 /* आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक रखी गई थी। जिसका उद्देश्य साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव क्षेत्र मदननगर खुली खदान  परियोजना के तहत प्रभावित हो रहे गांव जगन्नाथपुर के सरपंच, उपसरपंच, सचिव व ग्रामवासियों के साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना विषय पर सकरात्मक चर्चा करना था। बैठक में परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों के अधिग्रहित की जाने वाली भूमी तथा मकनों का आकलन करना, समुचित मुआवजा मिलने के साथ साथ उनके बसाहवट  हेतु प्रस्तावित स्थल में मकान बनाने हेतु भूखण्ड़ आबंटन तथा अन्य सुविधा के एवज में एकमुश्त मुआवजा , नियमानुसार रोजगार तथा परियोजना प्रभावित परिवारों को वर्तमान स्थिति के समकक्ष या उसे बेहतर जीवन व्यवस्था सुनिश्चित करनेे जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं रोजगार की दिशा में प्रगति के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
     इस अवसर पर सरपंच, सचिव, उपसरपंच व ग्रामवासी, एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, एसईसीएल जीएम श्री माधव राव बोबडे, भू-अर्जन अधिकारी श्री बबन यादव, खदान प्रबंधक श्री जे.पी.एल तिवारी, एमआर मैनेजर श्री राजेश यादव एवं सर्वे अधिकारी श्री अनीश रॉय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक…


जगन्नाथपुर गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना विषय को लेकर की गई सकारात्मक चर्चा

सूरजपुर 27 जून 2025 /* आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक रखी गई थी। जिसका उद्देश्य साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव क्षेत्र मदननगर खुली खदान  परियोजना के तहत प्रभावित हो रहे गांव जगन्नाथपुर के सरपंच, उपसरपंच, सचिव व ग्रामवासियों के साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना विषय पर सकरात्मक चर्चा करना था। बैठक में परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों के अधिग्रहित की जाने वाली भूमी तथा मकनों का आकलन करना, समुचित मुआवजा मिलने के साथ साथ उनके बसाहवट  हेतु प्रस्तावित स्थल में मकान बनाने हेतु भूखण्ड़ आबंटन तथा अन्य सुविधा के एवज में एकमुश्त मुआवजा , नियमानुसार रोजगार तथा परियोजना प्रभावित परिवारों को वर्तमान स्थिति के समकक्ष या उसे बेहतर जीवन व्यवस्था सुनिश्चित करनेे जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं रोजगार की दिशा में प्रगति के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
     इस अवसर पर सरपंच, सचिव, उपसरपंच व ग्रामवासी, एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, एसईसीएल जीएम श्री माधव राव बोबडे, भू-अर्जन अधिकारी श्री बबन यादव, खदान प्रबंधक श्री जे.पी.एल तिवारी, एमआर मैनेजर श्री राजेश यादव एवं सर्वे अधिकारी श्री अनीश रॉय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के जांच हेतु जिला जेल का किया गया निरीक्षण…


खेलसाय सिंह सूरजपुर/27 जून 2025/ माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा प्रकरण में पारित निर्णय के अनुक्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का त्रुटिपूर्ण उम्र निर्धारण कर जेल में निरुद्ध किये जाने की संभावना होती है। कम उम्र के बच्चे जेल में निरुद्ध न हो इसके लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में जिले में स्थित जेल में निरुद्ध बंदियों में यदि कोई 18 वर्ष से कम आयु का है तो उम्र सत्यापन किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा0) सूरजपुर की अध्यक्षता में गठित जेल निरीक्षण पैनल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा0) सूरजपुर एवं पैनल के सदस्यों द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। जिला जेल सूरजपुर में जेल के सभी बंदियों से मुलाकात करवाया किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा जेल के बंदियों से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे जेल में है क्या इस संबंध में जेल में निरुद्ध बंदियों से जानकारी ली गयी। जेल के 01 बंदी द्वारा अपनी आयु को लेकर शंका किया गया। जिस पर पैनल द्वारा बंदी की जानकारी लेकर उसके शैक्षणिक दस्तावेज जांच कर आयु के संबंध में पुष्टि की जावेगी। अन्य किसी भी बंदियों द्वारा अपनी आयु को लेकर कोई भी शंका व्यक्त नहीं कि गयी की उनकी आयु 18 वर्ष से कम है। जिससे कोई भी बंदी 18 वर्ष के कम आयु का नही पाया गया।
जेल में निरीक्षण के दौरान 01 बंदियों द्वारा उनके घर पर उनके बच्चों का देखभाल करने वाले नहीं है ऐसी जानकारी पैनल के समक्ष आयी। पैनल द्वारा उस निरुद्ध बंदी का नाम, पता लेकर संबंधित ग्राम में उन बच्चों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जावेगी। यदि बच्चों का देखभाल एवं संरक्षण करने वाले नहीं होंगे तो उन बच्चों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जावेगीं।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती शिवानी जायसवाल अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर, श्री रमेश साहू जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, श्री प्रियांक पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, श्री सलदेव सिंह आयाम जिला लोक अधियोजन अधिकारी सूरजपुर, श्री मनोज जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्री अखिलेश कुमार सिंह संरक्षण अधिकारी (संस्थागत) उपस्थित रहें।