एसडीएम व तहसीलदार ने सरकारी सेवा समिति ओड़गी का किया औचक निरीक्षण…



खाद, बीज और किसान पंजीयन की हुई जांच, त्वरित वितरण के दिए निर्देश’

सूरजपुर/25 जून 2025 /* आज जनपद पंचायत ओड़गी स्थित सरकारी सेवा समिति का एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति में किसानों को वितरित किए जाने वाले खाद, बीज, केसीसी ऋण तथा किसान पंजीयन से संबंधित व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।



निरीक्षण के उपरांत समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि समिति में उपलब्ध यूरिया खाद तथा धान बीज की किस्में-1010 एवं आईआर-36- जैसे खाद एवं बीज का किसानों में त्वरित एवं पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को समय पर खेती-किसानी के लिए जरूरी सामग्री प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान समिति की अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला न्यायालय सूरजपुर में ’’साथी अभियान’’ का किया गया आयोजन…



खेलसाय सिंह /सूरजपुर/25 जून 2025/   जिला न्यायालय सूरजपुर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में ’’साथी अभियान’’ को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देश और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले में बेसहारा बच्चों की पहचान कर उनका आधार नामांकन, स्कूल नामांकन, कानूनी सहायता और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, इस अभियान की रूपरेखा और आगे की कार्य योजना पर चर्चा के लिए जिला स्तर की ’’साथी इकाई समिति’’ की बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती विनीता वार्नर के निर्देश पर आयोजित हुई। बैठक में सभी विभागों से आए अधिकारियों और समिति सदस्यों ने अभियान को सफल बनाने के लिए विचार साझा किए। इस अवसर पर श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने ’’साथी अभियान’’ के उद्देश्यों और क्रियान्वयन के तरीके की जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने की अपील की, कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, किशोर पुलिस इकाई, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वॉलिंटियर सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह अभियान जिले के बेसहारा बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए चलाया जा रहा है और सभी संबंधित विभागों के समन्वय से इसे समय-सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

एसडीएम व तहसीलदार ने सरकारी सेवा समिति ओड़गी का किया औचक निरीक्षण



खाद, बीज और किसान पंजीयन की हुई जांच, त्वरित वितरण के दिए निर्देश’

खेलसाय सिंह /सूरजपुर/25 जून 2025 /*आज जनपद पंचायत ओड़गी स्थित सरकारी सेवा समिति का एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति में किसानों को वितरित किए जाने वाले खाद, बीज, केसीसी ऋण तथा किसान पंजीयन से संबंधित व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।

निरीक्षण के उपरांत समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि समिति में उपलब्ध यूरिया खाद तथा धान बीज की किस्में-1010 एवं आईआर-36- जैसे खाद एवं बीज का किसानों में त्वरित एवं पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को समय पर खेती-किसानी के लिए जरूरी सामग्री प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान समिति की अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।