सूरजपुर/ 20 जून 2025/* संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई.) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून 2025 से प्रारंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल विभाग की अधिकृत वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in के माध्यम से ही किए जा सकेंगे।
प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन रखा गया है। प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, नियम एवं आवश्यक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में स्पष्ट रूप से दी गई है। संचालनालय द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पूर्व विवरणिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, जिससे आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।
अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए अभ्यर्थी अपने निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।इच्छुक अभ्यर्थी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रतापपुर के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर 6267032722 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भटगांव, जिला सूरजपुर के सूचना पटल का अवलोकन भी किया जा सकता है। अभ्यर्थी संस्था के सूचना पटल का अवलोकन कर या संपर्क नम्बर 9644212977 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।