ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष बने अभिषेक सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राजा राम यादव के अनुशंसा से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने जारी किया नियुक्ति पत्र



युवा पत्रकार अभिषेक सोनी को ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सरगुजा संभाग अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी

सक्रिय पत्रकारिता और सामाजिक योगदान के लिए संगठन ने सौंपा महत्वपूर्ण दायित्व

छत्तीसगढ़ | बलरामपुर जिले के युवा पत्रकार अभिषेक सोनी को ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सरगुजा संभाग अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। अभिषेक सोनी बलरामपुर और सरगुजा जिले में संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज के सिटी रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत हैं। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा द्वारा की गई, जो कि संगठन के विस्तार और पत्रकार हितों की रक्षा के उद्देश्य से की जा रही प्रमुख नियुक्तियों में से एक है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने कहा, “अभिषेक सोनी पत्रकारिता के क्षेत्र में न केवल सजग और निष्पक्ष भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी निरंतर सक्रिय हैं। हमें विश्वास है कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन (All Media Press Association) एक राष्ट्रीय संगठन है जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करता है। यह संगठन पत्रकारों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हुए समाचार, लेख, कविताएँ और विज्ञापन प्रकाशित करने का अवसर उपलब्ध कराता है।

संस्था का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को संगठित एवं सशक्त बनाना, उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य करना तथा सामाजिक सरोकारों में योगदान देना है। यह मंच न केवल पत्रकारिता को प्रोत्साहन देता है, बल्कि सामाजिक जागरूकता और जनहित के कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

पत्रकार सुरक्षा और संगठन विस्तार पर रहेगा फोकस

नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वे संभाग के सभी जिलों और विकासखंडों में संगठन की कार्यकारिणी का गठन करें एवं पत्रकारों की सुरक्षा, एकजुटता, कल्याण तथा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर अभियान चलाएं। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित कर उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित करना है।

ईमानदारी और निष्पक्षता से करेंगे दायित्वों का निर्वहन: अभिषेक सोनी

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिषेक सोनी ने कहा, “यह पद मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों है। मैं संगठन के प्रति आभार प्रकट करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करूंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से सहयोग की अपील की।

पत्रकार जगत में हर्ष, बधाइयों का तांता

अभिषेक सोनी की नियुक्ति पर सरगुजा संभाग सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों में हर्ष है। कई वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों और संगठनों ने उन्हें फोन, सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

वेबसाइट: http://www.allmediapress.com

“पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के तहत भटगांव और भैयाथान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


खेलसाय सिंह  सूरजपुर, 15 जून 2025कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में “पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान के नगर पंचायत भटगांव में और भैयाथान के मंगल भवन में 12 जून से 14 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया ।

इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी, उनके क्रियान्वयन में सुधार तथा शाला पूर्व शिक्षा को अधिक प्रभावशाली बनाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


भैयाथान कार्यक्रम में समन्वयक श्री विनोद ने CSAM रजिस्टर, ब्रोशर की एंट्री एवं अनुश्रवण प्रक्रिया तथा पोषण ट्रैकर के उपयोग की जानकारी दी। परियोजना अधिकारी श्री इमरान  द्वारा पोषण ट्रैकर पर विशेष प्रशिक्षण व समीक्षा सत्र आयोजित किया गया।


यूनिसेफ रायपुर से आए विशेषज्ञ श्री रविन्द्र यादव ने 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही पर्यवेक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यवहारिक गतिविधियों का आयोजन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) एवं पोषण ट्रैकर में बेहतर कार्य के लिए भटगांव में प्रत्येक सेक्टर से एक जबकि भैयाथान में दो उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपात्र परिवारों की सूची 15 दिवस के लिए वेबसाईट एवं सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध



खेलसाय हाईटेक न्यूज़  सूरजपुर, 15 जून 2025:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर स्थायी प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में जिले के समस्त जनपद पंचायतों से प्राप्त ग्राम पंचायत प्रस्ताव एवं जनपद स्तर पर की गई उचित कार्यवाही के उपरांत कुल 2456 परिवारों की सूची कार्यालय जिला पंचायत को प्राप्त हुई है।

इस सूची में सम्मिलित अपात्र परिवारों की पहचान उपरांत उन्हें जिला स्तरीय गठित तीन सदस्यीय अपीलीय समिति के समक्ष अवलोकन एवं रिमांड/पोर्टल से नाम विलोपन हेतु अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है। इसके पश्चात अपात्र हितग्राहियों की सूची को जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.nic.in / www.surajpur.gov.in, जिला पंचायत एवं संबंधित जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर 15 दिवस के लिए सार्वजनिक अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है।

यदि किसी हितग्राही या परिवार को सूची में सम्मिलित नाम के संबंध में आपत्ति प्रस्तुत करनी है, तो वे दिनांक 24 जून 2025 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में स्वयं उपस्थित होकर लिखित आवेदन के माध्यम से दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

साहू गली वार्ड क्रमांक 05 सूरजपुर में वोल्टेज समस्या निवारण हेतु एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर किया गया स्थापित


खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़  सूरजपुर/ 15 जून 2025/ साहू गली वार्ड क्रमांक 05 सूरजपुर की विद्युत आपूर्ति वर्तमान में जिस ट्रांसफार्मर से संचालित की जा रही है वहां से अंतिम छोर में होने के कारण वोल्टेज की समस्या इस वार्ड में बनी रहती थी जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्ड वासी के सहयोग से एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, आरडीएसएस योजना के माध्यम से स्थापित कर सफलतापूर्वक चार्ज कर दिया गया है इससे इस वार्ड की विद्युत सप्लाई में सुधार एवं लो-वोल्टेज की समस्या  ठीक हो जायेगी।


सूरजपुर शहर में यह  ट्रांसफार्मर लोड सेंटर में ना होने के कारण, एल०टी० लाइन की लंबाई अधिक एवं लोड अधिक होने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या बनती है इसके लिए शहर में RDSS योजना, लो-वोल्टेज समस्या निवारण हेतु योजना 032, एवं 032P स्कीम से ट्रांसफार्मर लगाने की पहल विभाग की ओर से की जा रही है जिसके लिए विभाग को वार्डवासी/ जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरुरी है ताकि बिना अवरोध के लाइन विस्तार का कार्य कर, अतरिक्त ट्रांसफार्मर का स्थापना कर शहर में वोल्टेज की समस्या का सामाधान किया जा सके।