सूरजपुर महाविद्यालय प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों की गौरवशाली उपलब्धि….



सूरजपुर शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर (छ.ग.) जो कि सूरजपुर जिले का अग्रणी महाविद्यालय है। निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में यह संस्था कार्यरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. एच. एन. दुबे, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति हेतु निरंतर सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करते हुए एवं उनके सहयोगी दृष्टिकोण के परिणाम स्वरूप विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओें के प्रति जागरूक हो रहे है। प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाँ. चंदन कुमार अग्रवाल तथा पुर्व शिक्षिका डाँ.शिवानी गुप्ता के सामुहिक प्रयास से महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विद्यार्थीयों हेतु विशेष मार्गदर्शन क्लासेस की शुरूआत की गई थी। इन कक्षाओं का उद्देष्य छात्रों को नेट,सेट,गेट जैसी राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन व तैयारी पुस्तकों के साथ उपलब्ध करना था। इन प्रयासो का सार्थक परिणाम यह रहा कि प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षा के तीन विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओें में सफलता अर्जित की। कु. फंकिता सिंह, देवेष पैकरा, शिवव्रत सिंह ने इस वर्ष छ.ग.सेट परीक्षा एवं विकास ठाकुर (शोधार्थी) ने सी.एस.आई.आर.¬ नेट एवं छ.ग.सेट परीक्षा उत्तीर्ण की। यह सफलता न केवल विभाग, बल्कि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इसमेें विभागीय शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत एवं समर्पण का महत्वपुर्ण योगदान रहा हैै। प्राचार्य महोदय एवं महाविद्यालय परिवार कि ओर से इन होनहार विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है। इस वर्ष महाविद्यालय के सात विद्यार्थियों नें विभिन्न विषयो के छ.ग. सेट परीक्षा एवं तीन विद्यार्थियोें ने राष्ट्रीय स्तरीय सी.एस.आई.आर.¬ नेट-जे.आर.एफ. परीक्षा उर्त्तीण की है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स़्त्रोत बनेगी।

जिले के 2456 परिवारों का आवास होगा निरस्त, 24 जून तक जिला पंचायत में कर सकते है दावा आपत्ति…



सीईओ जिला पंचायत द्वारा  पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का किया गया समीक्षा

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में पीएम आवास योजना ग्रामीण की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उक्त परिपालन में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू की अध्यक्षता में इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2016- 23 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसमें विगत 2016-23 तक के कुल 37568 स्वीकृत आवासों में से 35732 (95%) आवास पूर्ण हो चुके है। इसी क्रम में 2024-25 में स्वीकृत हुए 31494 आवासों में से 8984 (29%) पूर्ण कर लिए गए है शेष प्रगतिरत है। किसी भी हितग्राही का राशि कार्य पूर्ण करने के बाद लंबित न रहे। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् स्वीकृति 633 आवासहीन परिवारों में से 87 परिवारों ने आवास पूर्ण कर लिए है। पीएम आवास के तहत् अभिसरण से मिलने वाले 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान को समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों पर फोकस कर पूर्ण करने पर ध्यान दीजिए। जनपद पंचायत सूरजपुर के मसिरा में आरसेटी के माध्यम से मेसन प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है उक्त कार्य के लिए बीपीएम को नोडल नियुक्त किया गया है एवं अन्य जनपदों से भी जानकारी चाही गई है।ताकि बड़े लक्ष्य वाले ग्राम पंचायतों में मेसन की कमी ना हो। इसके अतिरिक्त आवास  प्लस 2.0 के माध्यम से हुए सर्वे के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी फील्ड स्टाफ के अमले को शासन के निर्देशों का पालन करने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया। हितग्राहियों को योजना की समस्त जानकारी देना, स्वयं के व्यय से आवास में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर तैयार कराने के लिए प्रेरित करना, प्रत्येक आवास में एक फलदार वृक्ष लगाने के प्रति प्रोत्साहित करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

जिले के फील्ड स्टाफ जिनकी साप्ताहिक प्रगति 15 आवास पूर्णता से कम है उनकी हुई समीक्षा_

सभी पीएम आवास के काम को गंभीरता पूर्वक करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आगामी सप्ताह के लिए पूर्णता का न्यूनतम लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले के लिए पुनः बैठक आयोजित की जाएगी।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एसडीओ आरईएस, पीएम आवास एवं मनरेगा की जिले व जनपद की पूरी टीम उपस्थित रही।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने ली नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक…



सूरजपुर, 14 जून 2025कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सूरजपुर नगर पालिका सहित समस्त नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा सहित नगरीय निकायों के अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे। बैठक में शहरी विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।नगरीय निकायों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है इसमें लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने सूरजपुर नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद मलबा पूरी तरह से हटाने, नाली निर्माण और डिवाइडर निर्माण के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन निर्माण के नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन पर विशेष बल
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, यूजर चार्ज की वसूली, सूखा एवं गीला कचरा पृथक्करण और एसएलआरएम सेंटर के बेहतर संचालन को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कचरा संग्रहण और वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने छठ घाट को जोड़ने वाली सड़कों पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका सूरजपुर को निर्देशित किया। उन्होंने इसके लिए नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

बरसात से पूर्व नालियों की साफ-सफाई सहित समस्त आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जल कर, संपत्ति कर सहित अन्य सभी करों की नियमित वसूली सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले नागरिकों पर सभी वार्डों में नियमानुसार तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए भी रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने संपूर्ण नगरीय क्षेत्र को गार्बेज फ्री और बेहतर लाइटिंग व्यवस्था से परिपूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।