भटगांव क्षेत्र के विकास के लिए 20.57 करोड़ रूपए मंजूर…



मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से विकास कार्यों को मिली रफ्तार

रायपुर, 4 जून 2025/ महिला एवं बाल विकास मंत्री और भटगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 20 करोड़ 56 लाख 55 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है।

इन कार्यों में एन.एच. 43 से नया कृष्ण मंदिर सिलफिली बनारस रोड तक 5 किलोमीटर लंबे पहुँचमार्ग का निर्माण कार्य, जिसकी लागत 690.68 लाख रूपये है। इसी प्रकार एन.एच. 43 से मायापारा दुर्गाबाड़ी होते हुए रविंद्र नगर (नवापारा) तक 4 किलोमीटर का पहुँच मार्ग 448.95 लाख रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा। बीरमताल से उमेशपुर के बीच गोबरी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य हेतु 307.19 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। सूरजपुर के कुप्पा जमघरपारा से चौकीदार पारा नवापारा गिरहूलपारा तक 6.10 किलोमीटर तक पहुंचमार्ग 593.73 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से न सिर्फ क्षेत्र में यातायात सुविधा बेहतर होगी, बल्कि ग्रामीणों को सुगम आवागमन के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता से किए गए हर वादे को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुआ बहुआयामी कृषक शिविर…



1000 से अधिक किसानों को मिला लाभ, वैज्ञानिकों से मिली आधुनिक खेती की जानकारी

सूरजपुर/04 जून 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत आज जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहुआयामी कृषक शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक व आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी देना, उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा नई तकनीकों के प्रति जागरूक करना रहा।

पूर्वांह में तीन स्थानों पर लगे शिविर
प्रातःकालीन सत्र में कसलगिरी, दर्रीपारा और तारा में शिविर आयोजित किए गए। कसलगिरी शिविर में कसलगिरी, कसकेला,जुड़वाना, बलरामपुर, बीरपुर और करमपुर ग्रामों के कृषक शामिल हुए। दर्रीपारा शिविर में दर्रीपारा, जमडी, और घोंसा ग्रामों के किसान पहुंचे और तारा शिविर में तारा, जर्नादनपुर, शिवनग, कांटाराी और मेण्ड्रा ग्रामों के कृषक शामिल हुए।

अपरांह में आयोजित हुए तीन और शिविर
दोपहर के सत्र में अजबनगर, झिलमिली और पार्वतीपुर में शिविर लगाए गए। अजबनगर शिविर में अजबनगर, रविन्द्रनगर, मदनपुर, मोरभंज, कमलपुर, गणेशपुर, गोपालपुर, पहाड़गांव पण्डोनगर और करतमा के किसान उपस्थित रहे। झिलमिली शिविर में झिलमिली, भैयाथान, खैरी,समौली, पटियाडांड और रजबहर ग्राम शामिल थे। पार्वतीपुर शिविर में पार्वतीपुर, लक्ष्मीपुर, सरस्वतीपुर  और जयपुर ग्रामों के किसान पहुंचे।



इन शिविरों में विभागीय विशेषज्ञों से मिली महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।  कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि वैज्ञानिक, कृषि सखी, कृषक मित्र, पशु सखी तथा प्रगतिशील कृषकों ने किसानों को मार्गदर्शन दिया। किसानों को मिलेट्स (मोटे अनाज) की खेती, फसल चक्र परिवर्तन, प्राकृतिक और जैविक खेती, उन्नत बीज और कृषि यंत्रों का उपयोग, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन, पशुपालन और उद्यानिकी से जुड़ी अत्यंत उपयोगी जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि शिविर स्थल कसलगिरि एवं अजबनगर में वैज्ञानिक डॉ के.एल. पैकरा  और  शिविर स्थल दर्रीपारा एवं झिलमिली में वैज्ञानिक डॉ योगेंद्र राठौर के द्वारा जानकारी दी गई। इन शिविरो में कुल 14 केसीसी, 02 केसीसी से ऋण, 02 धान बीज वितरण, 04 उर्वरक, 15 स्वायल हेल्थ कार्ड, 595 फलदार पौधे का वितरण एवं 47 कृमिनाश्क एवं अन्य किया गया।

इन शिविरों में लगभग 1000 से अधिक कृषकों ने इन शिविरों का लाभ उठाया। किसानों ने वैज्ञानिकों से अपनी समस्याएं साझा कीं और उनके समाधान पाए। साथ ही उन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की दिशा में रुचि भी दिखाई। यह विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित ये शिविर न केवल किसानों की जानकारी बढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं आधुनिक कृषि के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

पचिरा ग्राम में सुशासन तिहार के तहत अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 5 एकड़ शासकीय भूमि कराई गई कब्जा मुक्त…


सूरजपुर/04 जून 2025/*   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पचिरा में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पचिरा गांव में करीब 5 एकड़ शासकीय भूमि को पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस भूमि के 3 एकड़ क्षेत्र में अब ब्लॉक प्लांटेशन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ग्रामवासियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान पचिरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आवेदन सौंपते हुए गांव की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया और संबंधित भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

इस पर प्रकाश डालते हुए सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल द्वारा बताया गया कि  कार्रवाई के दौरान ग्राम पचिरा के खसरा नंबर 522 (गौठान) एवं 1000 (नदी) पर अवैध कब्जे पाए गए थे। राजस्व टीम ने यहां से श्री मनोज द्वारा निर्मित झोपड़ी को हटाया, वहीं गोरख राजवाड़े और देवी प्रसाद के द्वारा अतिक्रमित की गई खेतों की मेड़ें समतल की गईं। खसरा नंबर 144 (छोटे झाड़ियों का जंगल) में स्थित श्री राकेश अग्रवाल के ईंट भट्टे को समतलीकरण कर हटाया गया, साथ ही धरमजीत, संतोष कुर्रे एवं विछवा कुर्रे की मेड़ों को भी इस कार्यवाही के माध्यम से हटाया गया और लगभग 05 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। सुशासन तिहार के दौरान  आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।

अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हुई पूरी, 554 शिक्षकों को मिली नई पोस्टिंग…



युक्तियुक्तकरण अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग 03 जून को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में हुई संपन्न


सूरजपुर/04 जून 2025/* राज्य शासन के दिशा निर्देश के परिपालन मे युक्तियुक्तीकरण 2025 अंर्तगत अतिशेष की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण हेतु काउंसिलिंग का आयोजन 01 जून से 03 जून तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में निर्धारित किया गया था। जिसमें अतिशेष की श्रेणी में आने वाले सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक और व्याख्याताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें 554 शिक्षकों को काउन्सिलिंग उपरांत पदस्थापना आदेश जारी किया गया।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग प्रक्रिया पश्चात नई पोस्टिंग प्राप्त शिक्षकों को पदस्थापना आदेश पत्र प्रदाय किया गया।