जिला पंचायत सूरजपुर में सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न…


सूरजपुर, 29 मई 2025जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में आज सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने की। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती पैकरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे। उन्होंने आमजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती  पैकरा ने जल संरक्षण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए उपस्थित जनों से जल बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग हेतु प्रयास करने का आग्रह किया।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि और जल संरक्षण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर व्यापक चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्य योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया गया।


शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में सत्र आरंभ होने से पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति की आवश्यकता पर बल दिया गया। पीएम श्री स्कूल और आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, लाभान्वित बच्चों तथा आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा की गई।

कृषि विभाग के तहत धान की खेती में कमी लाकर दलहन एवं तिलहन जैसी वैकल्पिक फसलों को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा हुई। साथ ही उर्वरक और बीज वितरण की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना, महतारी वंदन योजना, बाल संदर्भ योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी दी गई।



स्वास्थ्य विभाग के तहत वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए एंटी स्नेक वेनम, एंटी रेबीज वैक्सीन, क्लोरीन टैबलेट की उपलब्धता तथा मलेरिया व डेंगू की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की गई। जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं सहित जिले में रोपनी फसलों की जानकारी दी गई, वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं में एकलव्य आदर्श विद्यालय, छात्रावासों एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। वन अधिकार पत्रों के वितरण और क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों पर चर्चा हुई।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े,जिला पंचायत सीईओ अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना’’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक




सूरजपुर/29 मई 2025/*   ’’मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना’’ का संचालन निकट भविष्य में शुरू होने वाला है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है। जिले में इसके सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में विडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील अग्रवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिल भगत, लोक निर्माण विभाग ललित बोई के कार्यपालन अभियंता व सर्व जनपद सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
     बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को जनपद सीईओ के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित मार्ग, प्रस्थान स्थल, गंतव्य स्थल व ब्लॉक मुख्यालय में आवागमन करने वाले बस की वस्तुस्थिति के आधार पर कार्ययोजना व प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिस क्षेत्र में परिवहन सुविधा हेतु साधन उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों को चिन्हित करने की बात की और प्रस्तावित मार्ग को जिला परिवहन अधिकारी द्वारा क्रॉस वेरीफाई करवाने के निर्देश दिए। ताकि जिले के दूरस्थ अंचल के लोगों को भी सुलभ, सुरक्षित और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

सुशासन तिहार अंतर्गत खोड में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में समाधान शिविर का किया गया आयोजन…




सूरजपुर/29 मई 2025/*  आज प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थित में सुशासन तिहार के अंतर्गत ओडगी विकासखंड के ग्राम पंचायत खोड़ में समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में क्लस्टर के सभी 08 ग्राम बेदमी, छतोली बीजो, इंजानी, करवा, केसर, खोंड़, मसंकी, टमकी ग्राम पंचायतों के नागरिकों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याएं शासन-प्रशासन के समक्ष रखा। इस दौरान विभाग के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


सुशासन तिहार के अंतिम चरण में ग्राम खोड़ पहुंची मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की “संवाद से समाधान” पहल की सराहना की और इसमें सहभागी बनने वाले जिले के सभी गणमान्य नागरिकों का आभार जताया।



उन्होंने कहा कि शासन की इस पहल और जिला प्रशासन की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पाया है। सड़क, बिजली, पानी, राशन, पेंशन जैसी मूलभूत समस्याओं के साथ ही कई नए आवेदन स्वीकार कर उनका निराकरण किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी जनहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि समाधान शिविर के आयोजन से उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे शासन तक पहुंचाने का अवसर मिला है।



शिविर के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में पांच महिलाओं को साड़ी और नारियल भेंट कर सम्मानित भी किया।

रामानुजनगर में औषधि प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, नारकोटिक्स दवाओं के रिकॉर्ड की हुई जांच…



सूरजपुर/29 मई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा जन स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में आज रामानुजनगर तहसील मुख्यालय में औषधि प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी श्री अजय मोडीयम के मार्गदर्शन तथा रामानुजनगर थाना प्रभारी श्री राजेंद्र साहू, तहसीलदार श्री सूर्यकांत साय एवं औषधि निरीक्षक श्री जयप्रकाश शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में की गई।

एनसीओआरडी समिति के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में कुल पांच औषधि प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान नारकोटिक्स एवं साइकॉट्रॉपिक दवाइयों के क्रय-विक्रय से संबंधित अभिलेखों की जांच की गई। सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में पाए गए, जो समिति द्वारा निर्धारित मानकों की अनुपालना को दर्शाता है।
        इसके साथ ही, रामानुजनगर तहसील क्षेत्र में कोटपा अधिनियम (COTPA) की धारा 4 के तहत धूम्रपान निषेध प्रावधानों के उल्लंघन पर कुल 8 चालान काटे गए। इन चालानों के अंतर्गत कुल 1600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।