जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान…

   
                   
खेलसाय सिंह /सूरजपुर/24 मई 2025/*  जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्केधन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में आज जिले के समस्त विकासखंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है जिसके तहत प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रसव पूर्व जांच के दौरान देखभाल में गुणवत्ता सुधारनाl प्रसव पूर्व देखभाल में निम्न सेवाएं प्रदाय की जाती है।जैसे रक्त अल्पता, गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप, गर्भावधि मधुमेह आदि का उचित प्रबंधन। उन गर्भवती महिलाओं को जो की किसी भी कारण से अपनी प्रसव पूर्व जांच नहीं करा पाई, उन्हें अतिरिक्त अवसर प्रदान करना इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं को प्रदान किया जाता हैं l इस दिन प्रसव पूर्व जांच सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा प्रदाय की जाती है।

इस अभियान की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि हर एक गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा अधिकारी द्वारा परीक्षण एवं जांच उचित तरीके से कम से कम एक बार की जाए तथा इस अभियान का उचित  पालन किया जाए तो, हमारे देश में होने वाली मातृ मृत्यु की संख्या को कम करने मैं महत्वपूर्ण एवं निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं ,साथ ही इस दिन उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं फॉलोअप करना अभियान के महत्वपूर्ण घटकों में से एक है। आज आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के. डी . पैकरा ने जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर का निरीक्षण किया गया तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर प्रिंस जायसवाल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर का निरीक्षण किया गया। आज अभियान के दौरान जिले के जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 766 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 154 उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाएं चिन्हित की गई। जिसमें 146 महिलाओं का सोनोग्राफी की गई।

वन्यप्राणी तेन्दुआ का मिला खाल, अभियुक्त को भेजा गया जेल…



खेलसाय सिंह /सूरजपुर/24 मई 2025/*  वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल के निर्देशानुसार वनमण्डल सूरजपुर के कर्मचारियों एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण व्यूरो मध्यप्रदेश के सदस्य का सामुहिक टीम गठित कर मुखबीर से प्राप्त सूचना अनुसार टीम को रवाना कर घेराबंदी कराया गया, जिस दौरान कुदरगढ़-भैयाथान सूरजपुर रोड पर चपदा चौक शिवमंदिर के पास समय सायं 5.00 बजे लगभग 1 व्यक्ति को मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स पंजीयन क्रमाक सी.जी.-30 डी 1171 में आते हुये देख कर संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी लिया गया। तलाशी में मोटर सायकल के डिक्की से सफेद कपड़ा एवं प्लास्टिक में लपेटा हुआ वन्यप्राणी तेन्दुआ का खाल मिला। खाल एवं मोटर सायकल को जप्त कर अभियुक्त बिपिन बिहारी गुर्जर, ठाड़पाथर (बिहारपुर) को सूरजपुर लाया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर खाल की तस्करी करना स्वीकार किया गया। जप्त तेन्दुआ खाल का नापजोख किया गया, तत्पश्चात् भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत् कार्यवाही करते हुये जिला न्यायालय सूरजपुर में कोर्ट चालान कर अभियुक्त को जेल दाखिल किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में श्री उमेश कुमार वस्त्रकार, वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर, श्री रमेश सिंह, परिक्षेत्र सहायक-सूरजपुर, श्री हुबलाल यादव, परिक्षेत्र सहायक-भैयाथान एवं वनरक्षक श्री महेन्द्र प्रसाद, श्री अजय कुमार राजवाडे, श्री सुखदेव पैकरा, श्री रवि कुमार राजवाडे, श्री ललित कुमार अवधेश एवं वनसुरक्षा श्रमिक प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।

खेत में मिला ग्रामीण का शव, गांव वाले बोले- रेत तस्करों ने ट्रैक्टर से कुचलकर की है हत्या, पीएम में सामने आई ये बात…

सीजी हाईटेक न्यूज़ /सूरजपुर जिले के नमदगिरी गांव के खेत में एक ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश का भी माहौल है। इधर पीएम रिपोर्ट में स्वाभाविक मौत का खुलासा होने से मामला ही बदल गया है।

सूरजपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम नमदगिरी के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गांव के ही खेत में एक ग्रामीण की लाश देखी। उसकी शिनाख्त ढोला राम (55) के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर कुचलकर मारने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है।

रेत तस्करों पर लगाया था हत्या का आरोप

इधर नमदगिरी के ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर ढोला राम की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि नमदगिरी से गुजरने वाली नदी से लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

पीएम रिपोर्ट में स्वाभाविक मौत की बात

पुलिस ने मृतक का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने स्वाभाविक मौत की पुष्टि की है। रिपोर्ट में हृदय गति रुक जाने के कारण स्वाभाविक मौत होना लेख किया गया है। जब लाश मिली थी तो ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर आरोप लगाया था, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह से बदल गया है।

पीएम आवास ग्रामीण में किसी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर नहीं, अविलंब लाए प्रगति : सीईओ जिला पंचायत



_जिले के 181 ग्राम पंचायतें, जहां विगत एक सप्ताह में जीरो प्रगति_


सूरजपुर /कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले में पीएम आवास की निरंतर समीक्षा एवं प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। उक्त तारतम्य में जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू ने समस्त जनपद पंचायतों की विस्तृत समीक्षा की। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2016- 23 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सीईओ जनपद पंचायत निरंतर समीक्षा करें, हितग्राहियों से सीधे संपर्क स्थापित करते हुए, चौपाल लगाकर संवाद करिए, उन्हें प्रेरित करिए। किसी भी हितग्राही का राशि कार्य पूर्ण करने के बाद लंबित न रहे। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जनपद से जिम्मेदारी तय की जावेगी। पीएम आवास के तहत् अभिसरण से मिलने वाले 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान को समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों पर फोकस कर पूर्ण करने पर ध्यान दीजिए। हाल ही में आत्मसमर्पित नक्सल एवं नक्सल प्रभावित परिवारों को प्रथम किस्त की राशि जारी की गई है। इन आवासों को विशेष रूप से ध्यान देकर जल्द पूर्ण कराए। इसके अतिरिक्त आवास प्लस 2.0 के माध्यम से सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है, इसका पूर्णता प्रमाण पत्र जल्द भेजवाए। सभी अवगत हों कि शासन के निर्देशानुसार योजना में पारदर्शिता एवं क्रियान्वयन की कोई भी शिकायत आती है तो कड़े एक्शन लिए जाएंगे। इसके साथ ही गृह पोर्टल पर एंट्री का कार्य, आवास मित्र मॉनिटरिंग ऐप की स्तिथि की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में कार्यपालन अभियंता आर ई एस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एपीओ नरेगा, डीसी पीएम आवास, एसडीओ आरईएस समस्त, एई पीएम आवास, पीओ नरेगा, बीसी पीएम आवास, उपयंत्री, तकनीकी सहायक समस्त एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।