रसूखदारों पर मेहरबानी तो ग्रामीणों पर सख़्ती :अवैध रेत खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7 वाहन जब्त…
खेलसाय सिंह /सूरजपुर/21 मई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) के मार्गदर्शन में आज खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम राजापुर में 5 और हर्राटिकरा में 2 वाहनों को अवैध रेत परिवहन/उत्खनन करते हुए पकड़ा। इस प्रकार कुल 7 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के दौरान जब्त किए गए सभी वाहन पुलिस थाना जयनगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखे गए हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। प्रशासन द्वारा खनिज राजस्व की हानि रोकने हेतु सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, और इस दिशा में नियमित कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। हाल ही में सूरजपुर जिले में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने राजापुर घाट में छापेमारी कर 25 गाड़ियों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा। इन गाड़ियों को जयनगर थाने को सुपुर्द किया गया है।
*अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के मुख्य बिंदु:*
*सूरजपुर में 25 गाड़ियां जप्त*: सूरजपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है, जिसमें अब तक करीब 25 गाड़ियां जप्त की जा चुकी हैं।
*बलरामपुर में भी कार्रवाई*: बलरामपुर जिले में भी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की गई है, जिसमें 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।
*रेत माफियाओं में हड़कंप*: इन कार्रवाइयों से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, और उन्हें आशंका है कि प्रशासन की सख्ती के कारण उनका अवैध कारोबार अब मुश्किल में पड़ सकता है।
*आगे की कार्रवाई:*
-लगातार सघन चेकिंग अभियान*: प्रशासन द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और अवैध रेत परिवहन कर रही गाड़ियों को जप्त किया जा रहा है।
–*विभाग की सख्ती*: खनिज विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर निगरानी की जा रही है, और जैसे ही कोई सूचना मिलती है, तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाती है ¹
यह भी देखे :
नशे का कारोबार करने वाले 1 व्यक्ति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 हजार रूपये कीमत का 1 किलो 900 ग्राम गांजा…
https://hightechnews.in/


