रसूखदारों पर मेहरबानी तो ग्रामीणों पर सख़्ती :अवैध रेत खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7 वाहन जब्त…



खेलसाय सिंह /सूरजपुर/21 मई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) के मार्गदर्शन में आज खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम राजापुर में 5 और हर्राटिकरा में 2 वाहनों को अवैध रेत परिवहन/उत्खनन करते हुए पकड़ा। इस प्रकार कुल 7 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के दौरान जब्त किए गए सभी वाहन पुलिस थाना जयनगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखे गए हैं।

गौरतलब है कि कलेक्टर श्री जयवर्धन के नेतृत्व में जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। प्रशासन द्वारा खनिज राजस्व की हानि रोकने हेतु सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, और इस दिशा में नियमित कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। हाल ही में सूरजपुर जिले में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने राजापुर घाट में छापेमारी कर 25 गाड़ियों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा। इन गाड़ियों को जयनगर थाने को सुपुर्द किया गया है।

*अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के मुख्य बिंदु:*

*सूरजपुर में 25 गाड़ियां जप्त*: सूरजपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है, जिसमें अब तक करीब 25 गाड़ियां जप्त की जा चुकी हैं।
*बलरामपुर में भी कार्रवाई*: बलरामपुर जिले में भी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की गई है, जिसमें 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।
*रेत माफियाओं में हड़कंप*: इन कार्रवाइयों से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, और उन्हें आशंका है कि प्रशासन की सख्ती के कारण उनका अवैध कारोबार अब मुश्किल में पड़ सकता है।

*आगे की कार्रवाई:*

-लगातार सघन चेकिंग अभियान*: प्रशासन द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और अवैध रेत परिवहन कर रही गाड़ियों को जप्त किया जा रहा है।
*विभाग की सख्ती*: खनिज विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर निगरानी की जा रही है, और जैसे ही कोई सूचना मिलती है, तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाती है ¹

यह भी देखे :

नशे का कारोबार करने वाले 1 व्यक्ति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 हजार रूपये कीमत का 1 किलो 900 ग्राम गांजा…

https://hightechnews.in/

नशे का कारोबार करने वाले 1 व्यक्ति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 हजार रूपये कीमत का 1 किलो 900 ग्राम गांजा जप्त…



खेलसाय सिंह  /सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 19-20/05/2025 की दरम्यानी रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि नया बस स्टैण्ड सूरजपुर में एक व्यक्ति गांजा बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।


सूचना पर थाना सूरजपुर की पुलिस मौके पर पहुंची जहां शिव कुमार साहू पिता राजसजीवन साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 40 हजार रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

अन्य जानकारी जैसे Technology, AI और Innovation से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए नीचे Click Here बटन पर क्लिक करें।

तड़ीपार के बेटे को गुंडागर्दी करनी पड़ी महंगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

खेलसाय सिंह /छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़
*➡️आरोपी,युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पूर्व में जा चुका है जेल*
*➡️ जेल से निकलकर, युवती को शादी के बहाने ले जाकर  रखा था , अपने साथ*
*➡️ लगातार कर रहा था, युवती को प्रताड़ित, रिपोर्ट पर आरोपी को किया गिरफ्तार*
*➡️ मामला थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत*
*➡️ आरोपी के विरुद्ध थाना नारायणपुर में बी एन एस की धारा 296,115(2),118,64, व 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध*
*➡️ नाम आरोपी रितेश प्रताप सिंह उर्फ लक्की, पिता संजीव सिंह राजपूत, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम डुग़डुगिया, थाना कुनकुरी जिला जशपुर ( छ. ग)।*
*➡️ आरोपी का पिता संजीव सिंह राजपूत भी है, कुनकुरी का निगरानी बदमाश, किया गया है जिला बदर*
                           —-00—-
  ➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत पीड़िता जो कि वर्तमान में अपनी मां के साथ जशपुर क्षेत्र में रहती है, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रितेश प्रताप सिंह जो कि उसे वर्ष 2023 में अपने साथ बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट करने पर रितेश प्रताप सिंह को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
    जेल से छूटने के बाद दिनांक 17.05.25 को आरोपी रितेश प्रताप सिंह, पीड़िता को शादी करूंगा, कहकर अपने साथ मोटर साइकल में बैठा कर, बादलखोर जंगल ले गया, जहां लकड़ी के टुकड़े से पीड़िता के साथ मारपीट व गाली गलौच करने लगा, फिर अपने साथ पीड़िता को लेकर अपने घर कुनकुरी आ गया, वहां भी वह पीड़िता को लगातार प्रताड़ित कर रहा था, कुनकुरी में दो दिन रहने के बाद आरोपी रितेश प्रताप सिंह पीड़िता को लेकर थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में अपने रिश्तेदार के यहां लाकर रखा था, इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से मारपीट करते हुए सिगरेट से उसके गुप्तांगों को भी जलाया है और दांत से पीड़िता के शरीर को काटा है, जिससे पीड़िता के शरीर में कई जगह दांत के काटने से निशान बन गए हैं, आरोपी की मारपीट से पीड़िता के आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं, पीड़िता किसी तरह जान बचाकर, अपनी मां के साथसिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चूंकि घटना स्थल थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत होने से, सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कर, मामले को जांच विवेचना व नंबरी हेतु थाना नारायणपुर प्रेषित किया गया।      रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी रितेश प्रताप सिंह के खिलाफ बी एन एस की धारा296,115(2),118,64, व 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। व पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
   पुलिस के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी रितेश प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।
   पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रितेश प्रताप सिंह के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
 ➡️ आरोपी रितेश प्रताप सिंह का पिता संजीव सिंह राजपूत भी थाना कुनकुरी का निगरानी बदमाश है, उसके विरुद्ध थाना कुनकुरी में मारपीट, गुंडागर्दी, चोरी जैसे मामलों के कुल 34 प्रकरण दर्ज हैं, सजीव सिंह राजपूत को पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला प्रशासन के द्वारा वर्तमान में छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।
      ➡️ मामले की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक श्री आर एस पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक श्री राजकुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक बेलसाजर तिग्गा, उमेश मिंज व नगर सैनिक बीरेंद्र भगत की सराहनीय भूमिका रही है।

*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों को सख्त हिदायत दी गई है, गुंडागर्दी को पुलिस किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी, महिलाओं की सुरक्षा जशपुर पुलिस की पहली प्राथमिकता है।*

अन्य जानकारी जैसे Technology, AI और Innovation से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए नीचे Click Here बटन पर क्लिक करें।

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चत्तर) हेतु ऑनलाईन आमंत्रित…



*सूरजपुर/21 मई 2025/*   जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही  http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/   वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन, प्रस्ताव, स्वीकृति वर्ष 2025-26 हेतु तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन का नवीनीकरण विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 31 मई 2025 तक, 31 अगस्त 2025 तक, 30 नवम्बर 2025 तक, 31 अगस्त 2025 तक, 30 सितंबर 2025 तक स्वीकृति एवं डिसबर्स शासकीय 07 जून 2025 तक, 07 सितंबर 2025 तक, 15 दिसंबर 2025 तक अशासकीय 10 जून 2025 तक, 10 सितंबर 2025 तक, 20 दिसंबर 2025 तक संभावित भुगतान तिथि 10 जून 2025 तक, 10 सितंबर 2025 तक, 31 दिसबर 2025 तक तथा नवीन आवेदन के लिए विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त 2025 तक, 30 सितंबर 2025 तक, 30 नवम्बर 2025 तक स्वीकृति एवं डिसबर्स शासकीय 07 सितंबर 2025 तक, 07 अक्टूबर 2025 तक, 15 दिसंबर 2025 तक अशासकीय 10 सितंबर 2025 तक, 10 अक्टूबर 2025 तक संभावित भुगतान तिथि 10 सितंबर 2025 तक, 10 अक्टूबर 2025 तक, 31 दिसबर 2025 तक किया जायेगा।
        विद्यार्थियों को उनके आधार सीडेड बैंक खाते में मुगतान 07 कार्य दिवस में प्राप्त होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2025-26 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा। ड्राप्ट प्रपोजल लॉक एवं सेक्सन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है. तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।


 छात्रवृत्ति के लिए पात्रता निर्धारित है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय सीमा रू. 2.50 लाख प्रतिवर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आय-सीमा रू. 1.00 लाख प्रतिवर्ष, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र, विद्यार्थी के अध्ययनरत् पाठ्यक्रम के विगत्त वर्ष का परीक्षा परिणाम।

पीएफएमऐ के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी अपने सक्रीय एवं आधार सीडेड बैंक खाते की प्रविष्टि ऑनलाईन आवेदन करते समय सुनिश्चित करें।

वर्ष 2024-25 में अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल से प्राप्त करना आवश्यक है। इस हेतु राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में प्रदाय निर्देशों का अवलोकन किया जा सकता है।

वर्ष 2025-26 में नवीन संस्था के संस्था प्रमुख Hol एवं संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी INO का biometric-authentication  किया जाना अनिवार्य है।

अन्य जानकारी जैसे Technology, AI और Innovation से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए नीचे Click Here बटन पर क्लिक करें।

शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर के समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण…


खेलसाय सिंह *सूरजपुर/21 मई 2025/* शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को अमरकंटक विश्वविद्यालय (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक मध्य प्रदेश) एवं नर्मदा उद्गम स्थल का भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण डॉ एच.एन. दुबे के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष सुश्री. प्रतिभा कश्यप (समाजशास्त्र) के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।

शैक्षणिक भ्रमण हेतु समाज शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के कुल 54 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने प्रातः 6ः30 बजे शैक्षणिक भ्रमण हेतु प्रस्थान किया, डॉ. हेमेन्द्र कुमार सेन के द्वारा छात्रों को अमरकंटक विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय एवं बिरसा मुण्डा के जीवन से जुड़ी जानकारी छात्रों को दी और अमरकंटक में विभिन्न धार्मिक स्थलों शैक्षणिक भ्रमण कराया गया शैक्षणिक भ्रमण पश्चात् छात्रों को अनेक स्थलों के बारे में जानकारी दी और भविष्य में विद्यार्थियों को शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किये। अध्ययन के दौरान छात्रों के साथ श्री दिव्यादित्य सिन्हा (अतिथि व्याख्याता) एवं पुष्पा देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Chhattisgarh :नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ में नक्सलियों का महासचिव 5 करोड़  का इनामी बसवराजू  मारा गया  देखें रिपोर्ट…



🔶 *नारायणपुर /बीजापुर/दंतेवाड़ा के  सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत मुठभेड़ में  दिनांक  21/05/2025 को  सुरक्षा बलों  ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।*

🔶 *अब तक इस अभियान के दौरान   कुल 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार  बरामद किए  गया  हैं l*

🔶 *नक्सलियों   केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो सदस्य /माड़ डिवीजन के बड़े कैडर/PLGA cadres की आसूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की  DRG टीमों टीमों अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी l*

🔶 *विगत कई दिनों से  लगातार  जारी इस महत्वपूर्ण अभियान  से प्राप्त सभी तथ्यों और  जानकारियों पर विचार करने के पश्चात अनुमान है कि  अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर या तो मारे गए हैं अथवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।*

🔶 *कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।*


🔶 *मुठभेड़ में  कुछ अन्य जवानों को इस ऑपरेशन के दौरान चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं।*

🔶 *सर्च अभियान लगातार जारी