अवैध खनिज परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, भैयाथान क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर 13 प्रकरण दर्ज…



खेलसाय सिंह /सूरजपुर/20 मई 2025/* कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार आज खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भैयाथान क्षेत्र के समौली, कुस्मुसी, करौटी एवं बसदेई ग्रामों में अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 07 रेत, 05 मिट्टी (ईंट) तथा 01 गिट्टी से संबंधित प्रकरण शामिल हैं।

अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को पुलिस थाना झिलमिली एवं पुलिस चौकी बसदेई में सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है। संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप्रैल-मई 2025 माह में अब तक कुल 45 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जो प्रशासन की सतत निगरानी और कार्रवाई का परिणाम है। इस सम्बन्ध में भविष्य में भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने कहा कि खनिज राजस्व की हानि रोकना शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि स्वीकृत खदानों का संचालन पर्यावरणीय स्वीकृति में निर्धारित मात्रा के अनुरूप विधिसम्मत रूप से किया जाए तथा खनिज राजस्व की समय पर वसूली सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खनन और परिवहन केवल स्वीकृत खदानों से ही हो तथा अवैध स्त्रोतों से होने वाली आपूर्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए।https://whatsapp.com/channel/0029VbB1FPY0lwgsAKXijt1k

सावधान!मानसून पूर्व लाइन मेंटेनेंस हेतु शहर, से गाँव तक विद्युत प्रवाह रहेगा बंद देखे लिस्ट…



खेलसाय सिंह *सूरजपुर/20 मई 2025/*   विद्युत लाइन एवं उपकरणों को मानसून पूर्व आवश्यक रख रखाव  हेतु 25 मई को 11 के.व्ही. चंदरपुर फीडर के चंदरपुर, संडे हाउस एवं समस्त पारा मोहल्ला तक, 23 मई को 11 के.व्ही. बड़कापारा फीडर के बड़कापारा, मेनरोड, चंदरपुर रोड तक, 26 मई 11 के.व्ही. नयनपुर फीडर के नयनपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं गिरवरगंज, 27 मई को 11 के.व्ही. पचिरा फीडर के पचिरा, बेलटिकरी, तिलसिंवा, टोल प्लाजा तक, 28 मई को 11 के.व्ही. पर्री फीडर के परी, महंगावा, सरनापरा, लाईवलीहुड कॉलेज, पतरापारा, 29 मई को 11 के.व्ही. नेवरा फीडर के नेवरा, डुमरिया, पसला, पीढ़ा, सरमा, नरेशपुर, उंचडीह, करंजी एवं समस्त ग्राम, 30 मई को 11 के.व्ही. नमदगिरी फीडर के नमदगिरी, रामनगर, सोहागपुर, करंजी एवं समस्त ग्राम, 31 मई को 11 के.व्ही. कलेक्ट्रेट फीडर से संबंधित सभी सरकारी कार्यालय, न्यायालय, तहसील ऑफिस, पुराना कलेक्ट्रेट, पुराना एस.पी. ऑफिस, इत्यादि, 02 जून को  11 के.व्ही. देवीपुर फीडर के पंपापुर, देवीपुर, लांची एवं समस्त ग्राम, 05 जून को 11 के.व्ही.टाउन फीडर के केतका रोड, भैयाथान रोड, कब्रिस्तान पारा, गोपालपुर, महंगावा, 07 जून को
11 के.व्ही. सर्किट हाउस फीडर के मानपुर, सर्किट हाउस, जिला पंचायत, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट बिल्डिंग, तिलसिंवा एवं 09 जून को 11 के.व्ही. केतका फीडर के केतका, जोबगा, लांछा एवं समस्त ग्राम में सुबह 09 बजे से सायं 04 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

अन्य जानकारी जैसे Technology, AI और Innovation से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए नीचे Click Here बटन पर क्लिक करें।