खेलसाय सिंह छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/ रामनगर 17मई 2025/ ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जोश शनिवार को सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत में भी देखने को मिला, अदम्य साहस और शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में हाथों में तिरंगा लेकर जोशीली आवाज में भारत माता की जयकारे गूंज उठी,। इस तिरंगा यात्रा में बच्चे नौजवान सहित महिलाओं ने भी प्रबलता पूर्वक हिस्सा ली। जोश से भरे युवाओं ने “भारत माता की जय” और वीर जवानों की जय का नारा लगाते हुए। ग्राम पंचायत के गलियों में भ्रमण किया गया।इस दौरान लोगों ने भारतीय सेना के जज़्मों को सलाम किया।
तिरंगा यात्रा में गणमान्य नागरिक,
ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि, रोहित सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतनारायण जायसवाल,बाबूलाल यादव, सुनील श्रीवास्तव, हीरालाल, निलेश प्रजापति, कनिलाल मानिकपुरी, राहुल जायसवाल, विजय यादव समेत समस्त ग्राम पंचायत वासी रहे सम्मिलित।
-पुराने विश्राम गृह से कलेक्ट्रेट तक हाथों में तिरंगा लिये लोगों ने देशभक्ति की भावना का कियाइजहार
सूरजपुर 17 मई 2025/ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जोश शनिवार को सूरजपुर की सड़कों पर दिखाई दिया। अदम्य साहस और शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा सूरजपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर निकाली गई। हर हाथ में तिरंगा था, मुट्ठीबंद हाथ उठते और जोशीली आवाज में भारत माता के जयकारे गूंज उठती।इस तिरंगा यात्रा में महिलाओं, युवाओं और प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जोश से भरे युवाओं ने “भारत माता की जय” और “वीर जवानों की जय” नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया और कहा कि हम देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हैं।
भारत माता की जय-जयकार और वंदे मातरम के लगे नारे
इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कहा कि तीनों सेनाओं के शौर्य और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले सभी नागरिकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। विदित हो कि सूरजपुर जिले के सभी जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सभी आयुवर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
तिरंगा यात्रा में गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े, रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल,श्री भीमसेन अग्रवाल,श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री शशिकांत गर्ग, श्री संदीप अग्रवाल, श्री अजय अग्रवाल,अन्य जनप्रतिनिधिगण,/ कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण,नगर सेना व पुलिस बल उपस्थित थे।
Khelsay singh /सूरजपुर 17 मई 2025/श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के मार्गदर्शन में माननीय श्री आनंद प्रकाश वारियाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय सूरजपुर के दिर्नेशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरजपुर द्वारा तक्षशिला मेघा लाइब्रेरी सूरजपुर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री आनंद प्रकाश वारियाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में न्यायाधीश ने बच्चों के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा समय सभी को बराबर मिलता है समय का सदुपयोग करना स्वय पर निर्भर है, मेहनत कभी भी जाया नहीं जाती मेहनत करते रहो, कभी हतोत्साहित मत होना एक ना एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी। उन्होंने अपने अनुभवों के साथ कई उदाहरण पेश करते हुए शिक्षा का जीवन में महत्व, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, चरित्र निर्माण, एवं शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित किया।
उन्होंने आगे लैंगक अपरोधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में जानकारी देते हुए अधिनियम में दिए प्रावधानों से अवगत कराते हुए कहा अपने जिन्दगी के सबसे बड़े जज आप है अपना अच्छा-बुरा सोचने एवं अपने जिन्दगी के फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है, उन्होंने बडी शक्ति के साथ कहा अपने फोन एवं सोशल मीडिया का उपयोग बड़ी सावधानी पूर्वक करें, न्यूड फोटोग्राफी वीडियों एवं वीडियो कॉल से बचें एक वीडियों/फोटो को उपयोग कर कोई आप का पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है। उन्होंने आगे सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत आम नागरिकों के लिए मिलने वाले निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट तथा नालसा की टोल फ्री नम्बर 15100 की सेवाओं के सबंध में विस्तार से जानकारी दी। ग्रंथालय के सदस्य पाठकों विद्यार्थियों प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम के अंत में न्यायाधीश ने लाइब्रेरी का भ्रमण किया ग्रंथपाल ने पुस्तकालय के गतिविधियों, संशाधनों और सेवाओं से अवगत करया।
ज्ञात हो जिला प्रशासन के प्रयास से जिले में तक्षशिला मेघा लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है जिसमें अठ्ठारह हजार से अधिक पुस्तकों का कलेक्शन एव ऑनलाईन पढाई हेतु कम्प्युर एवं इंटरनेट उपलब्ध है जहा कोई भी व्यक्ति एक वर्ष के लिए 850 रूपये में सदस्यता लेकर प्रतियोगी परीक्षा एवं अन्य तैयारीयाँ कर सकता है।
जगरूकता कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री अंकित कुमार अग्रवाल प्रभारी ग्रंथपाल द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में श्री रवि पाण्डेय सहायक ग्रंथपाल, अधिकार मित्र श्री चिरंजीव राजवाडे कृष्णकांत कुशवाहा, अभय तिर्की एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
*सूरजपुर* कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। कृषि विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खरीफ फसल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बीज और खाद की उपलब्धता की जानकारी ली और किसानों को पर्याप्त बीज और खाद वितरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा किसानों के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के जिले में प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि एवम पशुविभाग, सहायक संचालक मत्स्य एवम उद्यानिकी विभाग सहित इन विभागों के सभी अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना सहित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी और व्यापक रूप से किया जाए, ताकि अधिकतम किसानों को इनका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि जिले में केवल धान पर निर्भरता कम करते हुए व्यवसायिक फसलों, दलहन-तिलहन को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि किसानों को इन वैकल्पिक फसलों की ओर प्रेरित करें और बाजार मांग के अनुसार उत्पादन सुनिश्चित कराएं, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य मिल सके। उन्होंने कोदो, कुटकी एवं रागी जैसी पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों की पहचान कर विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद और बीज की उपलब्धता और वितरण पर भी चर्चा की।
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारी से पशुओं के पंजीयन, उपचारित पशुओं की संख्या, टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोबाइल यूनिट के माध्यम से गांवों तक पहुंचकर पशुपालकों को लाभ दें। उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने भी विभागीय गतिविधियों, उपलब्धियों एवं किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जिले के किसानों एवं ग्रामीण जनों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो सके।
*जनपद सीईओ आवास निर्माण की प्रगति के लिए करें, फील्ड विजिट*
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले में पीएम आवास की निरंतर समीक्षा एवं प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। उक्त तारतम्य में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू ने समस्त जनपद पंचायतों की विस्तृत समीक्षा की। इसमें प्रथम पाली में ओडगी, प्रेमनगर एवं प्रतापपुर तथा द्वितीय पाली में भैयाथान, सूरजपुर व रामानुजनगर सम्मिलित हुए। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2016- 23 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सीईओ जनपद पंचायत निरंतर समीक्षा करें, प्रति ग्राम पंचायत से प्रतिदिन की टैगिंग सुनिश्चित करिए, हितग्राहियों से सीधे संपर्क स्थापित करते हुए, चौपाल लगाकर संवाद करिए, उन्हें प्रेरित करिए। किसी भी हितग्राही का राशि कार्य पूर्ण करने के बाद लंबित न रहे।
शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जनपद से जिम्मेदारी तय की जावेगी। पीएम आवास के तहत् अभिसरण से मिलने वाले 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान को समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों पर फोकस कर पूर्ण करने पर ध्यान दीजिए। हाल ही में आत्मसमर्पित नक्सल एवं नक्सल प्रभावित परिवारों को प्रथम किस्त की राशि जारी की गई है। इन आवासों को विशेष रूप से ध्यान देकर जल्द पूर्ण कराए। इसके अतिरिक्त आवास प्लस 2.0 के माध्यम से सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है, इसका पूर्णता प्रमाण पत्र जल्द भेजवाए।
सभी अवगत हों कि शासन के निर्देशानुसार योजना में पारदर्शिता एवं क्रियान्वयन की कोई भी शिकायत आती है तो कड़े एक्शन लिए जाएंगे। इसके साथ ही गृह पोर्टल पर एंट्री का कार्य, आवास मित्र मॉनिटरिंग ऐप की स्तिथि की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में कार्यपालन अभियंता आर ई एस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एपीओ नरेगा, डीसी पीएम आवास, एसडीओ आरईएस समस्त, एई पीएम आवास, पीओ नरेगा, बीसी पीएम आवास, उपयंत्री, तकनीकी सहायक समस्त एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।