कलेक्टर ने जिले के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की…



*-शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*सूरजपुर/15 मई 2025/*   कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें उन्होंने स्कूलों के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा व प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बोर्ड परीक्षा परिणाम अंतर्गत हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल के रिजल्ट की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि परीक्षा परिणामों की विद्यालयवार, विषयवार, शिक्षकवार समीक्षा करते हुए परिणामों के आधार पर प्रत्येक विद्यालय की सतत मॉनिटरिंग की जाये। जिन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम कमजोर रहें हैं, वहां नवाचार करने एवं विशेष फोकस रखने की बात कहीं गई। इसके साथ ही अगले वर्ष जिले के परीक्षा परिणाम बेहतर आये इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को एक कार्य योजना तैयार कर उसके सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्य योजना में प्रत्येक स्कूल के प्रिंसिपल की उपस्थिति में नियमित समीक्षा बैठक लेने, प्रत्येक स्कूल के बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, समय पर विषयवार सिलेबस कंप्लीट करने के साथ-साथ रिवीजन और रेमेडियल क्लासेज (उपचारात्मक कक्षाएं) जैसे बिंदुओं को शामिल करने के निर्देश दिये गए। बैठक में 16 जून शिक्षण सत्र शुरू होने से पूर्व गणवेश और पाठ्य पुस्तक के वितरण हेतु समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिये गए। जिससे की बच्चों को तय समय पर गणवेश व पाठ्य पुस्तक प्राप्त हो सकें।

विद्यार्थियों में सिविक सेंस डेवलप करने के लिए विद्यालयों में आयोजित की जायेगी विभिन्न गतिविधियां*


      विद्यार्थियों में सिविक सेंस डेवल्प हो इसके लिए उन्होंने स्कूलों में इससे संबंधित गतिविधियां संचालित करने हेतु सभी बीईओ को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के अंदर सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न हो, उन्हे ज्यादा से ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान मिलें इसके लिए अच्छे गतिविधियों को चिन्हित कर उससे संबंधित कार्यक्रम स्कूलों में चलाये जाये। कचरा संग्रहण एवं निपटान, रोड सेफ्टी, नशा मुक्ति, गुडटच-बैडटच, साइबर फ्रॉड, बाल विवाह जैसी कुरूति को सिविक सेंस कार्यक्रम में शामिल किया जाये, ताकि बच्चों में जागरूकता बढ़े और इन्हे अपनाकर बेहतर भविष्य का निर्माण करें।
     इसके साथ ही आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की समीक्षा भी की गई। जिसमें छात्रावास एवं आश्रमों में स्वीकृत एवं प्रवेशित सीटों की जानकारी, भवन विहीन की स्थिति, मरम्मत, लघु निर्माण कार्याे की प्रगति की जानकारी, निर्माण कार्य की जानकारी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन, अहाता निर्माण की जानकारी, देवगुड़ी निर्माण की जानकारी, आदिवासी सांस्कृतिक दलों को सहायता, मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना, व्यक्तिगत वन अधिकारी पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र, सामुदायिक संसाधन अधिकार पत्र, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के स्वीकृत एवं प्रवेशित सीटों की जानकारी, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाईन भुगतान, अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियाम के क्रियान्वयन की जानकारी, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण स्वीकृत कार्याे की जानकारी एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण स्वीकृत कार्याे की जानकारी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

    बैठक में सहायक आयुक्त श्री घनश्याम, डीएमसी शशिकांत, सर्व बीईओ, एबीईओ, बीआरसी एवं मंडल संयोजक उपस्थित थे।

वन, खनिज, जिला व्यापार एवं उद्योग और श्रम विभाग की कलेक्टर ने ली मासिक समीक्षा बैठक…



*सूरजपुर/15 मई 2025/*   आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में खनिज, श्रम, उद्योग एवं वन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला संयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में किया गया था। जिसमें कलेक्टर ने सर्वप्रथम खनिज विभाग की समीक्षा की। कलेक्टर ने रेत के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स के माध्यम से निरंतर निगरानी एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाने की निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वीकृत रेत खदानों का संचालन पर्यावरणीय स्वीकृति में निर्धारित अनुमेय मात्रा के अनुरूप विधिसम्मत रूप से किया जाए तथा खनिज राजस्व की समय पर वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वीकृत खदानों से ही रेत का खनन एवं परिवहन हो तथा किसी भी अवैध स्त्रोत से आपूर्ति के मामले के कड़ी कार्रवाई की जाए।


      श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने श्रम विभाग के संबंधित अधिकारियों को बाल श्रम पर नकेल कसने के लिए सतत मॉनिटरिंग व निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विभाग से श्रमिक पंजीयन की अद्यतन स्थिति व विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
        जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग से कलेक्टर ने संचालित स्वरोजगार योजनाओं व पीएम विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत संचालित 18 ट्रेड में ज्यादा से ज्याद पंजीयन हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही वन विभाग की समीक्षा में तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर जानकारी ली गई और तेंदूपत्ता खरीदी हेतु वन समितियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।