कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक…



*जनसमुदाय से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर बिना देर किए एक्शन लेने एवं अपराधियों में पुलिस और कानून के प्रति खौफ बनाए रखने के निर्देश दिए*

*सूरजपुर/13 मई 2025/*  कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक ली साथ ही जिले के सभी एसडीएम को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों, प्रयासों और आवश्यक पहल की समीक्षा कर सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को नवीन आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण जल्द दिलाने, जनसमुदाय से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर बिना देर किए एक्शन लेने एवं अपराधियों में पुलिस और कानून के प्रति खौफ बनाए रखने के निर्देश दिए। कारखानों, खदानों में फायर सेफ्टी, वाटर सेफ्टी सिस्टम, सायरन सिस्टम एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले में अवैध नशीले दवाईयों के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने कड़ी कार्यवाही करने, मेडिकल स्टोर्स की औचक निरीक्षण पुलिस, प्रशासन व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम बनाकर करने, सीमावर्ती जिले से मादक एवं नशीले पदार्थों के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले को नशा मुक्त करने के पुलिस के ‘‘नवजीवन’’ अभियान के तहत नागरिकों को नशे से बचाव के लिए जागरूक करने, शराबी किस्म के व्यक्तियों का काउंसलिंग कराने, प्रत्येक गांव को नशा मुक्त करने पंचायत एवं ग्रामीणों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाने एवं मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजसात कराने के निर्देश दिए। पुलिस व प्रशासन की टीम को विभिन्न क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा नशा शराब आदि के सेवन पर प्रतिबंध लगाने के लिए सघन अभियान चलाने, अवैध शराब व नशीली वस्तुओं के परिवहन एवं बिक्री पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने, विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण करने और रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही करने, जिले में हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए माल वाहक वाहन में सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करने, हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक करने के साथ ही सख्ती बरतते हुए एमव्ही एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर एवं डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पैनी नजर रखा जाये। किसी अपराध, घटना, विवाद या अन्य मुद्दे की सूचना पर पुलिस की बड़ी टीम के साथ मौके पर जाने, राजस्व और पुलिस विभाग को सतत रूप से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और जिले में शांती व्यवस्था बनाने को लेकर उत्कृष्ट और रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएफओ श्री पंकज कमल, एसडीएम शिवानी जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव पैंकरा, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण, तहसीलदार समीर शर्मा, समाज कल्याण, ड्रग, माईनिंग, शिक्षा, कृषि, माईनिंग सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला जेल सूरजपुर में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन/जेल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण..





KHELSAY SINGH /*सूरजपुर/13 मई 2025/*   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशन में जेल लीगल एड क्लीनिक के कामकाज को मजबूत करने हेतु संचालित योजना के तहत् श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर द्वारा जिला जेल सूरजपुर में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के साथ ही जेल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण। योजना का उद्देश्य जेल में निरुद्ध बंदियों को सार्थक, कुशल और प्रभावी कानूनी सेवाएं और सहायता प्रदान करना है, यह ध्यान दिया जाना चाहिए की जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक की भूमिका केवल कैदियों की जरूरतों को पूरा करने तक सीमित नहीं है बल्कि बहुत व्यापक है हर समय यह सुनिश्चित करना की कोई भी व्यक्ति कानूनी प्रतिनिधित्व के बिना न रह जाये, कैदी और न्यायालय के बीच सूचना के अंतर को पाटना, अधिवक्ता और बंदी के बीच संचार को सुविधाजनक आदि व्यापक रूप से कार्य करता है।
     आज के कानूनी जागरूकाता कार्यक्रम में श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, माननीय श्री आनन्द प्रकाश वारियाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय सूरजपुर एवं श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर मुख्य आतिथ्य के रूप में उपरिस्थ रहे।
      प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर ने जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी निरूद्ध बंदियों के हाल-चाल पुछते हुए कहा कि आपको जो जेल में सुविधाएं प्रदान की गई है अच्छी है, आप सुविधाओं का उपयोग करते हुए यह विचार करें की हमसे क्या गलती हुई है जो हम जेल में निरूद्ध किये गये है आप विचार करेगें तो अपनी गलती का एहसास होगा। वहीं प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से जेल की व्यवस्थाओं और समस्याओं की जानकारी लेते हुए कीचन वॉर्ड, लीगल एड क्लीनिक, वीड़ियों कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, एवं बंदी बैरकों का निरीक्षण किया।
      श्री आनन्द प्रकाश वारियाल ने बंदियों के अधिकारों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अपने प्रकरण की स्थिति जानना आप का अधिकार है आप जब भी पेशी में कोर्ट जाते हैं तो अपने प्रकरण की स्थित्ति जाने के लिए कोर्ट के जज साहब से निवेदन कर सकते है निवेदन करेगें तो वह जरूर बताएगें। उन्होने आगे बताया कि जेल में निरूद्ध बंदियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता के अंतर्गत प्रकरण की पैरवी हेतु पैनल लॉयर के अलावा लीगल एड डिफेंस कौंसिलों की भी नियुक्ति की गई है जो फ्री में प्रकरण की पैरवी करते है।
     सचिव, श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल ने लीगल एड डिफेंस कौसिलों की नियुक्ति एवं उनके कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की गलती होना मानव स्वभाव है आप विचार करें की दोबारा ऐसी गलती कभी ना हो जिससे जेल में निरूद्ध होना पड़े। उन्होने आगे बताया कि आप यह विचार अपने मन से बिल्कुल निकाल दे कि लीगल एड लॉयर आप के प्रकरण में ठीक से काम नहीं करते लीगल एड लॉयर के कार्यों की समीक्षा हर माह की जाती है जिससे पता चलता है कि उनका कार्य अच्छा है।

कार्ययक्रम में जिला जेल अधीक्षक श्री अक्षय तिवारी, लीगल एड़ लॉयर श्री मनोज सिंह एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहे

पीएम आवास योजना ग्रामीण ने रचा नया कीर्तिमान, ग्रामीणों के सपनों को मिला ठिकाना,जिले में पीएम आवास ग्रामीण के तहत 2250 परिवारों ने किया गृह प्रवेश…



*हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया गृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

खेलसाय सिंह  छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/*सूरजपुर/13 मई 2025/*   प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले के 2250 परिवारों ने आज हर्ष और उल्लास के साथ अपने नवनिर्मित पक्के घरों में गृह प्रवेश किया। इस ऐतिहासिक अवसर को गृह प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया, जो ग्रामीण जीवन में स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक बन गया।


     यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के ’’मोर आवास मोर अधिकार’’   अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। गृह प्रवेश उत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान से केंद्रीय पंचायत एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया। ’’मोर आवास मोर अधिकार’’ कार्यक्रम अंतर्गत गृह प्रवेश करने वाले परिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने वादा किया था कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी ’’मोर आवास मोर अधिकार’’ के तहत सभी को आवास मिलेगा। यह हमारे सरकार का संकल्प था और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी और पक्के मकान बनने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी। जो हमने कहा उस वादे को हमने निभाया और आज मै उसी वादे को निभाने के लिए अंबिकापुर आया हुं। जो 3 लाख 700 की आवास बचे थे उसका स्वीकृति पत्र आज मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को सौंप रहा हूं।
           इस अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 51,000 से अधिक परिवारों ने अपने नए घरों में प्रवेश किया, जिनमें सूरजपुर जिले के 30 मार्च के बाद पूर्ण हुए 2250 घर शामिल हैं।

विकासखंडवार गृह प्रवेश विवरण:
भैयाथान:  350 परिवार
ओड़गी :   430 परिवार
प्रतापपुर:  150 परिवार
प्रेमनगर:   410 परिवार
रामानुजनगर: 250 परिवार
सूरजपुर: 660 परिवार

केंद्र एवं राज्य शासन से गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए पक्के घर बनाने और उपलब्ध कराने के लिए वर्ष अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी इन घरों में शौचालय ,बिजली, पीने का पानी, स्वच्छ ईंधन एलपीजी आदि ऐसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रावधान है जब लोग सक्रिय रूप से अपने घरों के निर्माण में भाग लेते हैं और इन सुविधाओं को प्राप्त कर लेते हैं तो उनका अपने घरों से एक मजबूत रिश्ता बन जाता है और वह भावनात्मक रूप से उससे जुड़ाव महसूस करते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने देश भर के कई आवासहीन परिवारों के लिए एक नई उम्मीद जगाई है बेघर परिवारों को इस योजना के माध्यम से मिल रहे पक्के मकान ने न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थाई आवास भी प्रदान किया है मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में आधिकाधिक पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही श्री साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद कैबिनेट ने सबसे पहला काम राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान स्वीकृत करने का किया था और प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लागू करने के लिए राज्य शासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है आज जब केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं तब  उनके सपनों को फलीभूत करते हुए आज के दिन गृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में किया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 13 मई को गृह प्रवेश उत्सव सूरजपुर जिले में मनाया गया यह आयोजन न केवल एक सरकारी योजना की सफलता का प्रतीक है बल्कि हजारों ग्रामीण परिवारों के सपने के घर में प्रवेश करने का ऐतिहासिक दिन साबित हो रहा है

आज के दिन इस अवसर पर सूरजपुर जिले के 2250 परिवारों ने हर्षोल्लास दीपोत्सव तथा अपने रीति-रिवाज के साथ गृह प्रवेश किया, यह कार्यक्रम मोर आवास मोर अधिकार के तहत आयोजित किया गया। जिसमें जिले के भैयाथान विकासखंड में 350 ओड़गी में 430 प्रतापपुर में 150 प्रेमनगर में 410 रामानुजनगर में 250 तथा सूरजपुर में 660 परिवारों ने गृह प्रवेश किया। हितग्राहियों के अनुभवों को साझा किया गया ताकि उनके प्रेरणादायक कहानी अन्य लाभार्थियों को भी मिल सके, यह कार्यक्रम ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया।



 कलेक्टर श्री  एस जयवर्धन ने सभी हितग्राहियों को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना पक्का घर हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखी रह सके,  आज आप सभी का यह सपना पूरा हो रहा है आप सभी को बहुत बहुत बधाई।  उन्होंने आगे कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जिले के सभी पात्र परिवारों का पक्का मकान हो। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने कहा कि
 प्रधानमंत्री आवास योजना आने के बाद गरीब परिवारों का सपना साकार हो रहा है कच्चे घर की दिक्कत से मुक्ति मिली है।

वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले  में 2250 परिवारों ने गृह प्रवेश किया है उन्होंने आगे बताया कि आयोजन के दौरान सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया साथ ही हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबियां प्रदान की गई, उन्हे अनुभव साझा करने का अवसर भी दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य से दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसके परिपालन में कार्य किया जा रहा है।
     स्थानीय आवास मित्रों द्वारा स्वयं सेवी संगठनों की मदद से इस  महोत्सव को सफल  बनाया गया। साथ ही सभी ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । यह मकान ईंट और सीमेंट का ढांचा नहीं हमारी खुशी स्थिरता का भी प्रतीक है। हितग्राही में हर्ष है कि अब मेरा परिवार एक ऐसे घर में रहता है जिसका नाम पीएम आवास है।