ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना ई ग्राम स्वराज पोर्टल में अपलोड किए जाने व नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की प्रोफाइल अपडेट करने के संबंध में ली गई बैठक

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/ 02 मई 2025/कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत रामानुज नगर के समस्त सचिव को ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना ई ग्राम स्वराज पोर्टल में अपलोड किए जाने तथा नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की प्रोफाइल अपडेट करने के संबंध में बैठक आयोजित कर, आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । बैठक में जिला स्तर से उपसंचालक पंचायत एवं जिला समन्वयक आरजीएसए, सीईओ जनपद पंचायत, वरिष्ठ कररोपण अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों को कार्य योजना बनाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए एवं तीन दिवस के भीतर कार्य योजना पोर्टल में अपलोड करने हेतु बताया गया ।

सुशासन तिहार में मिली व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति से खिले ग्रामीणों के चेहरे, लाभार्थियों नें जताया आभार-



खेलसाय सिंह  छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर 02 मई 2025/कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत-सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में लगातार प्रयास करते हएु स्वच्छता के लक्ष्य को साकार करने हेतु ठोस प्रयास किये जा रहे है।

इस दिशा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सुशासन तिहार में ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हाल ही में 89 व्यक्तिगत शौचालय जिसमें जनपद पंचायत भैयाथान से 24 नग एवं जनपद पंचायत प्रेमनगर में 65 नग स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी हैं। ग्राम पंचायत मेण्ड्रा के आवेदक ठाकुर राम, कलावती, विसमभर सिंह द्वारा स्वीकृति आदेश प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि हमार लिये शौचालय सिर्फ सुविधा नही बल्कि सम्मान और सुरक्षा की पहचान है। इससे हमारी बेटियों को गरिमा एवं माताओं को सुविधा होगी। यह पहल खुले में शौच को समाप्त करने  और ग्रामीण नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक अहम कदम है।

*पीएम आवास (ग्रामीण) अंतर्गत विशेष परियोजना के तहत् आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सल हिंसा से प्रभावित हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु खाते में जारी की गई राशि*


छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट 02 मई 2025/पीएम आवास योजना ग्रामीण विशेष परियोजना अंतर्गत आत्मसर्पित नक्सलियों व नक्सल हिंसा से  प्रभावित प्रदेश के 2500 हितग्राहियों को आज आवास निर्माण की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया गया।


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विशेष परियोजना के तहत केंद्र सरकार से राज्य को 15000 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके पहले चरण में राज्य के कुल 17 जिलों में 2500 परिवारों का आवास स्वीकृत कर उनके खाते में सीधे 40,000-40,000 रुपए हस्तांतरित किया गया है । इसमें जिले के 07 पात्र परिवारों में से 04 को स्वीकृति मिली है। जो कि क्रमशः ओड़गी जनपद पंचायत अंतर्गत खोड़ ग्राम पंचायत के हिम्मत सिंह, प्रतापपुर जनपद पंचायत के जज़ावल ग्राम पंचायत के  जयकरण एवं अकालू तथा सूरजपुर जनपद पंचायत के गोपालपुर की बबीता  है।

मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार की यह पहल बहुत ही सकारात्मक है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बताया कि आवास 02 सूचियों से स्वीकृत होती है पहला सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 व दूसरा आवास प्लस 2018 के माध्यम से। अगर इस सूची में नाम नहीं है तो आवास का लाभ मिल ही नहीं सकता। किंतु भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन की बातों पर पहल करते हुए, आत्मसर्पित नक्सली एवं पीड़ित परिवार के लिए अलग से सर्वे का प्रावधान कर लाभान्वित किया है, इसलिए यह बहुत ही सुखद क्षण है कि हम आज इनके खातों में सीधे राशि हस्तांतरित कर पा रहे है।


वर्चुअल संपादित हुए इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं सभी हितग्राही उपस्थित रहे।

ओड़गी ब्लॉक के बीहड़ गांवों में पहुँचीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सुनीं जनता की समस्याएं



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ खेलसाय सिंह रिपोर्ट   सूरजपुर, 02 मई 2025 — सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के बीहड़ और सुदूरवर्ती गांवों का दौरा किया। उन्होंने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

अपने दौरे के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ग्राम दूधो पहुँचीं, जहां उन्होंने पेयजल संकट की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बिलासपुर ग्राम पंचायत में राशन कार्ड निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

चौपाल के दौरान नामांतरण एवं फौती नामांतरण मामलों में ग्राम पटवारी की गड़बड़ी की शिकायत पर उन्होंने तहसीलदार ओड़गी को तत्काल जांच कर कठोर कदम उठाने को कहा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत भकुरा और माढ़र में ग्रामीणों ने सड़क, राशन, आवास और पेंशन जैसी बुनियादी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने सभी शिकायतों के त्वरित निराकरण और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, जनपद सदस्य गीता सिंह, अनीता पैकरा, सरपंच कंवल प्रसाद, उपसरपंच नारायण दत्त, चितावन राजवाड़े समेत जल संसाधन, वन, कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने गणेशपुर कलस्टर रामानुजनगर के सुशासन तिहार के आवेदनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से की समीक्षा*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट *सूरजपुर/02 मई 2025/*  कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा आज गणेशपुर कलस्टर रामानुजनगर के सुशासन तिहार के आवेदनों की समीक्षा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से की गई। गणेशपुर कलस्टर अंतर्गत बरसपुर, पवनपुर, रामतिर्थ, हनुमानगढ़, पंचवटी, रामेश्वरम, मदनपुर, अर्जुनपुर, जगतपुर, मकरबंधा, परमेश्वरपुर, द्वारिकापुर, छिंदिया, अक्षयपुर ग्राम पंचायत शामिल है।

इस कलस्टर के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्राप्त 2427 आवेदनों में 1697 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है अन्य शेष लंबित मांग व शिकायत पर भी शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

चौथे जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का सफल आयोजन*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट*सूरजपुर/02 मई 2025/* आज छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट के प्रदेश अध्यक्ष  श्री गोस्वामी जयंत विष्णु भारती जी के कुशल मार्गदर्शन में चौथें जिला स्तरीय योगासन चौंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय सूरजपुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय सूरजपुर (नवापारा) में किया गया, जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य रूप में ट्रेडिशनल योग के  कठिन से कठिन आसनों का प्रतियोगिता हुआ, जिसमें सर्वप्रथम बालिका (10 से 14 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान हंसिका राजवाड़े, द्वितीय लतिका राजवाड़े एवं तृतीय में दिव्या ने स्थान प्राप्त किए। इसके पश्चात् बालिका (14 से 18 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान युशिका राजवाड़े, द्वितीय श्रृष्टि राजवाड़े, तृतीय मंजू राजवाड़े स्थान प्राप्त किए तथा बालक वर्ग (14 से 18 आयु वर्ग ) में मयंक राजवाड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय सूरजपुर (नवापारा) के प्राचार्य मनोज झा रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शैलेश अग्रवाल (नगर पालिका उपाध्यक्ष), गैबीनाथ साहू, राजेंद्र पाठक रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी एव सूरजपुर योग एशोशिएसन के अध्यक्ष अशोक जायसवाल के कुशल नेतृत्व में हुआ साथ में सहयोगी के रूप में रामप्रताप राजवाड़े, श्रीकांत पांडेय, संतोष वैष्णव, किसान पंचायत जिला प्रभारी शत्रुघ्न मिश्रा, महिला पतंजलि योग समिति के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक जज के रूप गोपाल राजवाड़े, तुलेश्वर राजवाड़े, डीलेश राजवाड़े का विशेष योगदान रहा तथा कोच के रूप में मोतीलाल दास एवं बालेंद्र साहू (व्यायाम शिक्षक) थे। साथ में आसपास के गणमान्य नागरिक और स्कूल के समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा।

*जिला योजना समिति सूरजपुर के गठन हेतु निर्वाचन हुआ संपन्न*



छतीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ रिपोर्ट सूरजपुर मई 2025 /जिला योजना समिति सूरजपुर के गठन हेतु निर्वाचन आज  पीठासीन अधिकारी श्रीमती शिवानी जायसवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिनिधित्व के लिए जिला पंचायत सदस्यों में से कुल 07 सदस्यो का निर्वाचन किया जाना था। इतनी ही संख्या में नाम निर्देशन प्राप्त होने की स्थिति में निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया।
निर्वाचित ग्रामीण सदस्यों की सूची निम्नानुसार है:-
1 श्री अनुज कुमार राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, क्षेत्र क्रमांक 08
2 श्रीमती कलेश्वरी लखन कुर्रे, जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, क्षेत्र क्रमांक 02
3 श्रीमती किरण सिंह केराम, जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, क्षेत्र क्रमांक 04
4 श्रीमती नयन विजय सिरदार, जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर क्षेत्र क्रमांक 09
5 श्री बाबूलाल सिंह मरापो, जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, क्षेत्र क्रमांक 06
6 सुश्री मोनिका सिंह, जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, क्षेत्र क्रमांक 15
7 श्री लवकेश रामसेवक पैकरा, जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, क्षेत्र क्रमांक 08
     
                नगरीय क्षेत्र के प्रतिनिधित्व हेतु 01 पद के विरूद्ध दो नाम निर्देशन क्रमशः श्री मुकेश गर्ग,पार्षद, नगर पालिका परिषद सूरजपुर, वार्ड क्र. 03 एवं श्री गैबीनाथ साहू पार्षद, नगर पालिका परिषद सूरजपुर, वार्ड क्र. 07 के मध्य निर्वाचन में श्री मुकेश गर्ग, नगर पालिका परिषद सूरजपुर, पार्षद वार्ड क्र. 03 निर्वाचित हुए।उपरोक्त 08 सदस्यो के अतिरिक्त जो एक सदस्य राज्य शासन का मंत्री होगा जिसे राज्य शासन द्वारा नाम निर्देशित किया जावेगा जो योजना समिति का अध्यक्ष होगा। तथा 01 सदस्य
पदेन कलेक्टर है जो सदस्य सचिव है।

*कृषक बंधु सहकारी समिति में जाकर किसान क्रेडिट के माध्यम से उर्वरक एवं धान बीज का उठाव करें सुनिश्चित*



सूरजपुर 02 मई 2025/ खरीफ मौसम 2025-26 हेतु जिले के कृषक बंधुओं के लिए बीज एवं उर्वरकों की आवश्यकता को देखते हुए सहकारी समिति में उर्वरकों एवं बीजों का अग्रिम भण्डारण व  उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, जिले अंतर्गत सभी सहकारी समेतियों में अभी तक संशोधित / उन्नत किस्म के धान
बीज का 4495.50 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 900 क्विंटल भण्डारण किया गया है तथा उर्वरक अंतर्गत
26360 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 4115 मिट्रिक टन भण्डारण किया गया है।जिसका वितरण कृषक बंधुओं को कराया जा रहा है। जिला प्रशासन की
जिले के समस्त कृषक बंधुओं से अपील है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी सहकारी समिति में जाकर किसान क्रेडिट के माध्यम से उर्वरक एवं धान बीज का अग्रिम उठाव सुनिश्चित करें ताकि खेती के समय सुनिश्चित रहें। साथ ही किसान भाई अधिक से अधिक धान की संशोधित या उन्नत किस्म को अपना कर भूमि की उर्वरा शक्ति को बचाने में
सहयोग प्रदान करें।

*दिशा की बैठक में लिया गया जल संरक्षण शपथ*
– ‘‘जल बचत को अपनाएगें, बच्चों के भविष्य बनाएगें।‘‘

  



सूरजपुर 02 मई 2025 / 30  अप्रैल को सांसद सरगुजा श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया था । जिसमें जल संरक्षण पखवाड़ा जो कि दिनांक 16 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित है। के तहत माननीय सांसद महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी को जल शपथ दिलाया गया। शपथ के बाद अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा कि जल की प्रत्येक बुंद हमारे लिए कीमती है इसे बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। भूमिगत जल का स्तर लगातार गिर रहा है, जो भविष्य में जल संकट का कारण बन सकता है। अतः जल संकट से बचने के लिए जल संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उपस्थित विधायक प्रेमनगर श्री भुलन सिंह मरावी जी, ने कहा कि धरती पर केवल 3 प्रतिशत जल ही पीने योग्य है। हम सभी को मिलकर आज से ही जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा तथा आने वाले बरसात से पूर्व ही ऐसी व्यवस्था करनी पड़ेगी जिससे बरसात का पानी अधिक से अधिक मात्रा में भूमिगत हो सकें। जिससे भूमिगत जल के स्तर में वृद्वि हो सकें। विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुन्तला पोर्ते ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों से भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने के लिए आहवान करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को हमारा सबसे बड़ा उपहार यही होगा कि हम सभी आज से ही जल संरक्षण के लिए जो भी उपाय हो उसको अपनाए तथा भविष्य को सुरक्षित करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, अन्य जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगरनाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कवंर, दिशा समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।