अंबिकापुर रिपोर्ट/ हाईटेक न्यूज़–: ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है, इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी वसीम कुरेशी पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है,
अंबिकापुर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद, ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हुए हमले के मामले पर पुलिसको बड़ी सफलता मिली है। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
गत दिनों कार और थार वाहन के बीच हुई दुर्घटना के बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर बेरहमी से हमला कर दिया था। इस घटना में वसीम कुरैशी समेत उसके साथियों मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े और आयुष दास ने मिलकर संजय सिंह की पिटाई की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अम्बिकापुर में भारी आक्रोश फैल गया था।
सरगुजा पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल ने मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को धरदबोचा और उसे न्यायालय में पेश किया। इससे पहले इस मामले में आरोपी अनुराग राजवाड़े की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
क्राइम रिपोर्ट अंबिकापुर/ खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ –:सरगुजा जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता के मन में भय व्याप्त है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे। ताजा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी कर ली।
इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिसकर्मी के घर से एके-47 और कारतूस चोरीगांधीनगर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित गांधी चौक के पास आरक्षक आशीष तिर्की का घर है। वह बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई और एके-47 राइफल के साथ 90 राउंड जिंदा कारतूस लेकर फरार हो गए।
सोना-चांदी के जेवरात पर भी किया हाथ साफ –:
चोरों ने केवल हथियार ही नहीं, बल्कि घर में रखे कीमती सोना-चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया। यह वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। सवाल यह उठता है कि जब एक पुलिसकर्मी का घर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
अम्बिकापुर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं यह साबित कर रही हैं कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। चोरी, लूट और अन्य संगीन अपराधों में हो रही बढ़ोतरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है और असल अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है।
छत्तीसगढ़ /सूरजपुर खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़–:सूरजपुर, 2 अप्रैल 2025 – चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आज से तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसकी शुरुआत माँ बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े रहीं।
महोत्सव के तहत जिले में बॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया। महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्तिपूर्ण वातावरण में शानदार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
महोत्सव के दौरान मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले में प्रगतिरत विभिन्न योजनाओं पर आधारित समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा जल संसाधन विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता की महिमा जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली हुई है। इस महोत्सव ने पूरे सूरजपुर जिले को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालुओं के लिए अपार आस्था एवं उत्साह का संचार किया। उन्होंने विधायक निधि से कुदरगढ़ माता के भव्य प्रवेश द्वार के विकास हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने धाम में सभी आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता के आशीर्वाद से सूरजपुर जिले का निरंतर विकास हो रहा है और समस्त क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।
पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ न्यास समिति के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए माँ बागेश्वरी के आशीर्वाद की कामना की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जन-सहयोग से मंदिर क्षेत्र का विकास हुआ है और भविष्य में भी यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। श्री पैकरा ने कुदरगढ़ धाम की मान्यता, ऐतिहासिक महत्व और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों तथा कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी।
Oplus_131072
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने अपने संबोधन में माँ कुदरगढ़ी के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि माता का आशीर्वाद पूरे जिले के विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है। चैत्र नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर संपूर्ण सूरजपुर जिला भक्तिमय वातावरण में सराबोर है। उन्होंने बताया कि इस चैत्र नवरात्रि के पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी के इन 03 दिनों में जिला प्रशासन एवं ट्रस्ट के सहयोग से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही, सभी से महोत्सव में सहभागिता देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, जनपद अध्यक्ष ओड़गी इंद्रमणि पैकरा, मुरली मनोहर सोनी, भुवन भास्कर प्रताप सिंह , ठाकुर रजवाड़े, जिला एवम जनपद पंचायत सदस्य गण, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, डीएफओ श्री पंकज कमल, एसडीएम ,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
हाईटेक न्यूज़ रिपोर्ट/ अंबिकापुर सरगुजा: के अंबिकापुर जनपद के भिट्ठीकला गांव में पंचायत की गंभीर लापरवाही सामने आई है साथ ज़िले में भू माफिया की सक्रियता भी देखी जा रही है।जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के बेहद करीबी गांव का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है, यहां शंकर बाई नाम की जीवित महिला को कागजों में मृत दिखाकर उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पने की साजिश रची गई।आरोप है, पंचायत सचिव दयाराम पैकरा ने 2016 में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर उसे आधिकारिक रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया।
Oplus_131072Oplus_131072
शंकर बाई का आरोप है कि भू-माफिया और कुछ परिजनों ने मिलकर दस्तावेजों में हेरफेर कराया, ताकि उनकी कीमती जमीन बेची जा सके। जब महिला को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो उसने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कर न्यायालय में मामला दायर किया।यह मामला पंचायत प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। अब देखना होगा कि अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं और पीड़िता को कब न्याय मिलता है या नहीं…….???
–सरगुजा /अंबिकापुर,-:छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, जिससे राजनीतिक दलों में नाराजगी बढ़ रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।.भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर शहर में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति पर चर्चा की।
भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री से की मुलाकात
भाजपा नेताओं का कहना है कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सरगुजा जिले के कांग्रेस नेताओं ने भी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सरगुजा एसपी योगेश पटेल से मुलाकात की। उन्होंने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना पर त्वरित कार्रवाई की मांग की और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया।अपराधों का बढ़ता ग्राफ, पुलिस पर सवालहाल ही में ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के साथ वसीम कुरैशी नामक युवक द्वारा की गई बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प का एक और वीडियो सामने आ गया। लगातार बढ़ती इन घटनाओं ने जनता की चिंता बढ़ा दी है।जनता में नाराजगी, प्रशासन पर उठे सवालअम्बिकापुर सहित पूरे सरगुजा जिले में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। पुलिस प्रशासन अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों द्वारा कानून-व्यवस्था को लेकर उठाए गए सवालों के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में क्या ठोस कदम उठाता है।
सूरजपुर/ खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ ) Kudargarh mahotav 2025: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर कुदरगढ़ महोत्सव का शुभारंभ आज से हो रहा है। यह आयोजन श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है। 2 से 4 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव में भक्ति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव के प्रथम दिवस बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका पलक मुच्छल अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।महोत्सव में भक्ति व लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर यह आयोजन श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है। 2 से 4 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में जहां बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल प्रथम दिवस अपनी प्रस्तुति देंगीं वहीं छत्तीसगढ़ के अनुज शर्मा, आरु साहू, स्तुति जायसवाल व अन्य छत्तीसगढ़ी संगीत जगत के नामी व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।02 अप्रैल प्रथम दिवस पर पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका पलक मुच्छल और उनके संगीतकार भाई पलाश मुच्छल अपने शानदार परफॉर्मेंस से संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। सदाबहार गानों के लिए पहचानी जाने वाली पलक को उनके भक्ति गीत के लिये भी जाना जाता है, निःसंदेह उनकी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों मंत्रमुग्ध होंगें । पलक मुच्छल ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जबकि पलाश एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर और गायक हैं। दोनों की जुगलबंदी इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगी। इस दिन “बी जी एम” ग्रुप बैण्ड भी अलग अलग म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट से धुनों की लाजवाब प्रस्तुति देगा। इसी दिन जिले में स्थापित कला केंद्र के कलाकारों द्वारा भी नृत्य व गायन की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा पंडित लल्लू राजा द्वारा पारंपरिक सरगुजिहा लोक कार्यक्रम तथा स्थानीय कलाकार द्वारा कार्यक्रम की कलाकेन्द्र के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी तथा सुनील मानिकपुरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।03 अप्रैल छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत को होगा समर्पित :-दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए खास होगा, जब राज्य के सुप्रसिद्ध गायक अनुज शर्मा अपनी मनमोहक आवाज से समां बंधेंगें । छत्तीसगढ़ी लोकगीत के साथ साथ लोकप्रिय छत्तीसगढ़ीया गानों पर देंगे प्रस्तुति । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की आरू साहू भी महोत्सव में छत्तीसगढ़ की लोक गीत को प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, रमेश कुमार गुप्ता संगवारी के मया लोक कलामंच एवं किरण कुशवाहा द्वारा अनमोल किरण लोक कलामंच के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा पुनित टीम द्वारा झांकी एवं शिव ताण्डव नृत्य तथा राधाकृष्ण झांकी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।04 अप्रैल को सारेगामा लिटिल चैंम्प व राइजिंग स्टार-02 के विनर हेमंत बृजवासी बिखेरेंगे अपना जादू। मथुरा निवासी हेमंत बृजवासी द्वारा गाये गए भजन लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। महोत्सव के अंतिम दिन वो निःसंदेह अपनी सुरीली आवाज से भक्ति में सांस्कृतिक संध्या द्वारा संगीत प्रेमियों को एक यादगार प्रस्तुति देंगें। इसी यंग स्टार(2017) की विनर सरगुजा की स्तुति जायसवाल भी अपनी प्रस्तुति देंगी। जिनके द्वारा माता मावली मेला, मैनपाट, रामगढ़ तातापानी महोत्सव इत्यादि में कला का प्रदर्शन किया गया है।साथ ही कथक नृत्यांगना आनन्दिता तिवारी द्वारा भी शास्त्रीय कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।02 अप्रैल को मां बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जो लगातार तीन दिवस चलेगा। कुदरगढ़ न्यास समिति व जिला प्रशासन सभी जिले वासियों को अपील करता है कि श्रद्धालु माता का दर्शन प्राप्त कर महोत्सव में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करें और महोत्सव को सफल बनायें।
हाईटेक न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/Kd4ofeySpwoB5ftcW7g0aY
बलरामपुर/खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन )।छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सासंद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सरगुजा सासंद चिंतामणि महाराज, विधायक सामरी उद्देश्वरी पैंकरा, विधायक प्रतापपुर शकुंतला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सड़क सुरक्षा समिति की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जिले में ब्लॉक स्पॉट का चिन्हांकन करने तथा खराब हुए सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने जहां की सड़कें ज्यादा खराब हो गई हैं उसे जल्द से जल्द मरम्मत करने को कहा। जिससे की आमजनों को आवागमन में परेशानी न हो। श्री नेताम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-343 के संबंध में चर्चा करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क निर्माण के लिए हो रहे पेड़ कटाई के कार्य में अधिक मानव संसाधन लगाकर जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने दुर्घटना एवं मृत्युदर में कमी लाने के लिए सीट बेल्ट, हेलमेट अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश भी दिये। यहां बताना लाजिमी होगा कि बीते दिनों बलरामपुर जिला के राजपुर में “छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहां प्रदेश पदाधिकारीयों के द्वारा सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा से सड़क की जर्जर हालत पर चर्चा किया था जिस पर विधायक महोदया द्वारा जर्जर सड़क पर जल्द काम शुरू करने की बात कही गई थी जो अब धरातल पर नजर आ रहा है।
छत्तीसगढ़/ रायपुर:- केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबी आई )ने छह हजार करोड़ के महादेव वेटिंग ऐप मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है।श्री बघेल का नाम छठवें नंबर पर है। एफ आई आर में महादेव वोटिंग ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम है। ईओडब्ल्यू से केस सीबीआई को सोपा गया था।इसके आधार पर अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है।
इनका नाम है शामिल–: रवि उप्पल,शभम सोनी,चंद्रभूषण वर्मा, असीम दास, सतीश चंद्राकर, भूपेश बघेल, नीतीश दीवान, सौरभ चंद्राकर,अनिल कुमार अग्रवाल, विकास छपरिया,रोहित गुलाटी,विशाल आहूजा,अनिल दमानी,भीम सिंह,यदव,हरिशंकर, तिबरवाल सुरेंद्र बागड़ी, सूरज चौखनी, इन सभी के नाम पर मामला दर्ज की गई है….।