सूरजपुर पुलिस ने नवीन कानून विषय पर कार्यशाला आयोजित कर डॉक्टर वं नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को दी जानकारी….।

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ /खेलसाय सिंह **सूरजपुर।* 1 जुलाई 2024 से देशभर में 3 नए आपराधिक कानून अमल में आ चुके है। इन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, विभिन्न पहलुओं से डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को अवगत कराने कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दिए थे। शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में नए कानूनों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के द्वारा जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को नए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इस विषय पर चर्चा कर कहा कि 1 जुलाई 2024 से नवीन तीनों कानून के तहत कार्य किए जा रहे है। पुलिस एवं चिकित्सक तथा चिकित्सीय क्षेत्र से जुड़े सभी इनका अच्छी तरह अध्ययन करें जिससे इनका जनहित में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रमुख काम अपराध होने से पहले ही रोकना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस की अपराध विवेचना सहित घायलों को चिकित्सीय उपचार, मुलाहिजा व पोस्ट मार्डम में डॉक्टर व उनकी टीम का बड़ी महत्वपूर्ण कार्य होता है जिसमें सहयोग करने की बात कही।

डीएसपी रितेश चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि नए कानूनों में ऐसे बहुत से प्रावधान हैं, जो पुलिस को पहले से ज्यादा ताकतवर बनाते हैं। मसलन- पुलिस अब आरोपी को 90 दिन तक हिरासत में रख सकती है, पहले ये अवधि 15 दिन थी। बीएनएसएस के चैप्टर 13 के सेक्शन 173 में प्रावधान है कि पुलिस अधिकारी को किसी संगीन मामले की शिकायत मिलने पर प्रथम सूचना पत्र लिखने से पहले अपने सीनियर ऑफिसर से अनुमति लेकर 14 दिन की प्राथमिक जांच करनी होगी।’ यानी पुलिस अधिकारी को 14 दिन का समय मिलेगा, जिसमें वो तय करेगा कि मामले में प्रथम दृष्टया केस बनता है या नहीं। प्रत्येक दिवस पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की जानकारी सभी थाना-चौकी व पुलिस कंट्रोल रूम के नोटिस बोर्ड में चश्पा किए जाने के बारे में बताया। डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप ने नए कानून के तहत जांच करने की शक्ति के बारे में बताया और कहा कि पुलिस को किसी मामले की जांच करने का अधिकार प्राप्त है। पुलिस मामले से जुड़े सबूतों, बयानों और वस्तुओं को भी इकट्ठा कर सकती है। साथ ही न्यायालय पुलिस को मामले की जांच करने के लिए आदेशित कर सकती हैं। बीएनएसएस में इसका जिक्र चैप्टर 13 के सेक्शन 173 से लेकर 196 तक है। बीएनएसएस के सेक्शन 43(3) के तहत पुलिस अधिकारी अपराध की प्रकृति और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करते समय या ऐसे व्यक्ति को अदालत में पेश करते समय हथकड़ी का इस्तेमाल कर सकता है। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय मरकाम, जिला चिकित्सालय डॉक्टर, स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस नें पुलिस अधिकारी व जवानों को दिए नए तीन कानून के बारे में प्रशिक्षण.। नए कानून का लगातार अध्ययन कर अपडेट रहने से कार्य में नहीं होगी कोई कठिनाई डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर…

खेलसाय सिंह/ छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ *सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में गुरूवार, 10 अप्रैल 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी के द्वारा पुलिस अधिकारी व जवानों को तीन नए कानून के प्रावधानों का विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि कहा कि प्रत्येक नागरिक किसी न किसी प्रकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में कानून से जुडा होता है। इसलिए ये आवश्यक है कि हम सभी कानून में हुए बदलाव को लगातार अध्ययन करें व इसे समझे। जब हम अपडेट रहेंगे तो कार्य करने में कोई कठिनाई नहीं आयेगी, अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुख्ता साक्ष्य संकलित कर आरोपी को न्यायालय से सजा दिलाने, नये कानून में ‘जीरो एफआईआर’, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे कि ‘एसएमएस’ (मोबाइल फोन पर संदेश) के जरिये समन भेजने और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल किए गए है जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है इस कसौटी पर खरा उतरने सभी तत्परता से कार्य करें, पुलिस का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना और उनके परिवार की चिंता को कम करना है इसके लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिए। शिकायतों को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुनने, शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, पदस्थापना वाले क्षेत्र में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों को नवीन कानूनों के बारे में जानकारी मिल सके साथ ही वर्तमान दौर में आमजन ठगी का शिकार न हो उसके उपाए से अवगत कराने के निर्देश दिए।

इस प्रशिक्षण में जिले के पुलिस अधिकारी व जवान शामील हुए।

“1रु.और 2रु.के सिक्के पूरी तरह वैध है..! सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को सूचित किया गया है कि 1. और 2 रु. के सिक्के को न स्वीकारना गैरकानूनी है.। भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी…

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/खेलसाय सिंह **सूरजपुर/09 अप्रैल 2025/*  जिले में 01 और 02 रुपए के छोटे मूल्य के सिक्कों के दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा न लेने की शिकायत पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि एक और दो रुपये के सिक्कों को प्रचलन से बाहर मानकर लेने से इंकार करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस सम्बन्ध में  आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि जिले का कोई भी दुकानदार या व्यापारी जब तक ये सिक्के आधिकारिक रूप से प्रचलन से बाहर नहीं हो जाते, तब तक उन्हें ग्राहकों से स्वीकार करें अन्यथा, संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

      सूरजपुर जिले के दुकानदारों / व्यापारियों द्वारा छोटे भारतीय मुद्रा यथा 01 रूपये, 02 रूपये के सिक्के को चलन से बाहर मानकर लेने से इंकार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में निरंतर मौखिक एवं दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हो रही थी। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक सिक्के का अनुमोदन कर प्रचलन के लिये बैंकों में भेजती है। इसके बाद बैंकों से ही सिक्के बाजार में चलन के लिए आता है। किसी व्यापारी द्वारा मनमानी ढंग से सिक्कों को लेने से इंकार किया जाना राजद्रोह की श्रेणी में आता है। इसके लिए भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 124-ए वर्तमान में संशोधित भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 152 के तहत् 03 साल से लेकर आजीवन कारावास तक के दण्ड से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। 

   अतएव  सूरजपुर जिले का कोई भी दुकानदार/व्यापारी जब तक रुपये 01 एवं 02 के सिक्के प्रचलन से बाहर नहीं हो जाते हैं, उनके द्वारा ग्रहण किया जावे। अन्यथा मुद्रा ग्रहण नहीं करने की स्थिति में  वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।

” सुशासन तिहार का आज से आगाज” प्रत्येक पंचायत एवं नगरीय निकायों में लगाया गया है समाधान पेटी, सुशासन तिहार के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी, कलेक्टर सहित अधिकारी गढ़ कर रहे हैं सतत मॉनिटरिंग

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर /08 अप्रैल 2025/* “सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण के अंतर्गत मंगलवार 08 अप्रैल से समस्या,शिकायत और मांगों को लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से  प्रारम्भ हो गई। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदक चिन्हित स्थानों पर जाकर अपनी मांग एवं समस्याओं को लेकर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्ट्रेट, नगरीय निकाय, जनपद से लेकर तहसील कार्यालयों में भी समाधान पेटी रखे गए हैं, जिसमें आवेदक तय फॅार्मेट से अपना आवेदन जमा कर सकते है।  कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए जिले के सभी नगरीय निकाय में सीएमओ, जनपद में तहसीलदार व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ को नोडल बनाया गया है। इसके साथ ही 08 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन पत्रों के संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय  है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशन में 08 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10:00 से शाम 05:00 बजे तक प्रतिदिन आम जनता से समाधान पेटी में आवेदन प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को संकलित कर प्रतिदिन शाम 5:30 बजे तक जमा करने के लिए प्रत्येक अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर सहित जिला अधिकारी कार्यक्रम की कर रहे है सतत मॉनिटरिंग:-

कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित  नोडल अधिकारी सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया और इन केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन करने पंचायतों में पहुंच रहे हैं। कलेक्टर द्वारा पंडो नगर, अजबनगर इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्या के निदान के लिए पहुंच रहे आवेदक सुगमता पूर्वक अपने आवेदन, समाधान पेटी से कर सके और उन्हें अपने आवेदन की पावती प्राप्त हो इस बात का उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। आवश्यकतानुसार केंद्रों में आवेदक की मदद करने के लिए कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।नागरिकों को है सुशासन पर भरोसाः-आज नगर पालिका सूरजपुर मे सुबह 10 बजे से आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निदान हेतु कार्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कर, तय फॉर्मेट में आवेदन समाधन पेटी मे जमा किया गया। जहां महगांव वार्ड क्रमांक 02 के मोहम्मद शमशीर मंसूरी ने ऋण पुस्तिका के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी सोच है कि हमें अपनी मांग और समस्याओं  को बताने एक उचित प्लेटफॉर्म मिल रहा है।आवेदन के माध्यम से उन्होंने विश्वास जताया कि उनके आवेदन पर सकरात्मक कदम उठाया जायेगा।

हत्या के मामले में थाना सूरजपुर पुलिस नें एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक सहित 9 को किया गिरफ्तार

।** छत्तीसगढ़/ सूरजपुर* ग्राम तेजपुर पोड़ी थाना सूरजपुर निवासी वर्षा पति विजय कुमार ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि दिनांक 26/03/2025 को अपने पति विजय कुमार को नशा मुक्ति केन्द्र सूरजपुर में भर्ती की थी जो दिनांक 29/03/2025 को अस्पताल से सूचना मिला कि विजय कुमार का तबियत खराब है अस्पताल आ जाओ जहां पहुंचने पर जानकारी मिली की पति की मृत्यु हो गई है। सूचना पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद पीएम कराया गया। मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान वारिशान एवं गवाहों के कथन लिए और मृतक के पीएम रिपोर्ट एवं नशा मुक्ति केन्द्र में लगे सीसीटीव्ही फुटेज तथा संकलित साक्ष्य से पाया गया कि मृतक विजय कुमार की मृत्यु मारपीट करने के कारण होने पर अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 103, 191(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी (1) विरेन्द्र पिता रामाधार अगरिया उम्र 23 वर्ष ग्राम भुलंगा, थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (2) तेन्जींग छंगपा पिता स्व. सावोथर छंगपा तिब्बती उम्र 43 वर्ष निवासी मैनपाठ लुरैना थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा (3) राजदेव तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी उम्र 21 वर्श ग्राम प्रतापपुर, थाना महुआडांड जिला लातेहार झारखण्ड (4) संतोष गोस्वामी पिता केश्व गोस्वामी उम्र 25 वर्ष ग्राम जिगना थाना मोहनिया जिला भभूआ बिहार (5) कृष्णा कुमार प्रजापति पिता साधुराम उम्र 38 वर्ष ग्राम नावापारा, चौकी करंजी (6) मनोज कुमार कर्ष पिता संतू कर्ष उम्र 27 वर्ष चर्चा कालरी, थाना चर्चा जिला कोरिया (7) लक्ष्मी प्रसाद पिता रूप विसेन उम्र 24 वर्ष ग्राम नमदगिरी, थाना सूरजपुर (8) अमित तिग्गा पिता स्व. तारासिरूयूब तिग्गा उम्र 39 वर्ष ग्राम ढोढीबहार थाना कासाबेल जिला जशपुर व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं मामले के 1 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ”फिटनेस का डोज” आधा घंटा रोज” अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल कर दिये स्वस्थ जीवन का संदेश, दैनिक दिनचर्या में थोड़े समय के लिए ही सही पर जरूर चलाएं साइकिल डीआईजी व एसएसपी, सूरजपुर…

छत्तीसगढ़/सूरजपुर हाईटेक न्यूज़ )सूरजपुर –:फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” नारे के साथ सूरजपुर पुलिस ने सायकल रैली निकालकर नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया और साइकिल चलाने को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। साइकिल चलाना फिटनेस को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के सबसे सुलभ और प्रभावी तरीकों में से एक है, जो सहनशक्ति में वृद्धि, तनाव में कमी और हृदय स्वास्थ्य में सुधार जैसे लाभ प्रदान करता है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 06 अप्रैल 2025 को पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी, पुलिस लाईन के अधिकारी व जवानों के साथ बड़े उत्साह के साथ साइकल रैली निकाली जो ग्राम पर्री सहित सूरजपुर के भैयाथान रोड़, केतका रोड़ व मनेन्द्रगढ़ रोड़ में फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज का नारे लगाते हुए साईकल चलाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। इस साइकिल रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे सहित पुलिस लाईन के अधिकारी व जवानों ने हिस्सा लिया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव, साइकिलिंग संडे फिट इंडिया के तहत स्वास्थ्य, फिटनेस की ओर नागरिकों को जागरूक करने हेतु साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है, इसी के तहत आज पुलिस के अधिकारी व जवानों ने नगर में साइकिलिंग किया गया। उन्होंने साइकिल रैली के माध्यम से नागरिकों से अपील किया है कि दैनिक दिनचर्या में थोड़े समय के लिए ही सही, अपने बाईक व चारपहिया वाहनों का उपयोग कम कर, प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाएं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के तहत इस तरह की पहल न सिर्फ पुलिस-जन सहयोग को मज़बूत करती है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती है

Technology की जानकारी लेने लिए >>> Click <<<< करें.

नशे के आदि शातिर चोरों ने उड़ाया था पुलिसकर्मी का AK-47 हथियार, मां बेटा समेत 3 गिरफ्तार. कई चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम Ambikapur

छत्तीसगढ़ सरगुजा /खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़)–:सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में AK-47 रायफल और 90 जिंदा कारतूस की चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। गांधीनगर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवक और एक महिला शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सागर चौहान, प्रहलाद चौबे और शांति चौहान बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। ये आदतन अपराधी लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।

1 और 2 अप्रैल की दरम्यानी रात इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन और वर्तमान में बलरामपुर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की के गांधीनगर स्थित घर को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने घर से AK-47 रायफल, 90 नग जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे।

गांधीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि उन्होंने रायफल को जमीन में गाड़ दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से AK-47 रायफल, 90 कारतूस, नशीले इंजेक्शन, और आभूषण बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह के तीन आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में खेराबंदी कर पकड़ा , ट्रक के हेल्पर पर प्राण घात हमला कर डीजल लुटकर इको कार से हो गए थे फरार…

छत्तीसगढ़ सूरजपुर रिपोर्ट /*सूरजपुर।* दिनांक 03.04.2025 को ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 9007 में हेल्फर का काम करता है, दिनांक 02/04/2025 को बैकुण्ठपुर से ट्रक में सीमेंट फैंसिंग पोल लोड करके चालक एवं अन्य हेल्फर के साथ पोल पहुंचाने अम्बिकापुर जा रहे थे कि शाम 4.00 बजे बाई पास एचएच-43 मेन रोड सूरजपुर के पास अचानक वाहन का ब्रेक डाउन होने पर वहीं वाहन खड़ा कर खाना बनाकर रात में खाकर सभी सो गए, रात्रि में ड्राईवर उठाकर बोला कि कोई डीजल टंकी का ताला तोड़ रहा है जाकर देखने पर 2 व्यक्ति डीजल टंकी से डीजल निकाल कर जरकिन में भरकर ले जा रहे थे जिन्हें रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी को रॉड से सिर में प्राणघातक हमला किए, डाईवर व हेल्फर के आने पर दोनों व्यक्ति डीजल भरे जरकिन को लेकर ईको वाहन क्रमांक एमपी 18 जेडई 1256 में अपने एक अन्य साथी के साथ मनेन्द्रगढ़ रोड़ की ओर भाग निकले। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 109, 309(6), 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की सघन पतासाजी में लगी रही इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि केतका जंगल में एक ईको वाहन में कुछ संदिग्ध लोग दिखे है। सूचना पर पुलिस की टीम ने केतका जंगल में दबिश देकर घेराबंदी कर ईको वाहन के साथ आरोपी (1) मनोज तिवारी पिता रूद्र प्रसाद तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी मोहर्री वार्ड क्र. 01 बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश (2) अजय तिवारी पिता श्यामलाल तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी भगता वार्ड क्र. 15 थाना बिजुरी जिला अनुपपुर (3) रितेश तिवारी पिता बद्री तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी माईनस कालोनी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों की पहचान कार्यवाही कराई गई। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर परिवहन में प्रयुक्त ईको कार, 1 जरकिन में 35 लीटर डीजल, 5 खाली जरकिन, लोहे का रॉड, एक गुलेल, गुलेल की गोटी जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह यादव, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, सेलबेस्टर लकड़ा, रविशंकर पाण्डेय, गणेश सिंह व रामचन्द्र सक्रिय रहे।

Chhattisgarh News. फार्म हॉउस मे CCTV और WiFi लगाकर चला रहे थे शराब तस्करी का खेल,27लाख का माल बरामद,8 आरोपी गिरफ्तार राजनंदगांव…

छत्तीसगढ़ रिपोर्ट-:/खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़)छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 8 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करवारी रोड स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में शराब डंप कर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने 29 मार्च 2025 को जब्त किया था। इस कार्रवाई में 432 पेटी (3888 बल्क लीटर) शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 27,32,670 रुपये है।

कैसे हुआ खुलासा….??

डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी-लतमर्रा के कच्चे रास्ते पर स्थित रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब डंप की जा रही है। आरोपी मध्यप्रदेश निर्मित शराब को छोटे पैक में डालकर छत्तीसगढ़ के लेबल और सील के साथ अवैध रूप से बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब और अवैध लेबलिंग सामग्री जब्त की थी।

फरार आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

घटना के बाद फार्म हाउस मालिक रोहित उर्फ सोनू नेताम फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एक विशेष टीम (SIT) बनाई गई। जांच के दौरान फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिससे अन्य संदिग्धों की पहचान हुई।

विशेष टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मुख्य आरोपी रोहित नेताम सहित 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की सूची1. रोहित नेताम उर्फ सोनू (25) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में कई आबकारी और आपराधिक मामलों में शामिल।2. दलजीत सिंह उर्फ राजा (28) – डोंगरगढ़ निवासी, आबकारी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज।3. मोहित कुर्रे (22) – डोंगरगढ़ निवासी, पूर्व में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज।4. रवि कंडरा (35) – डोंगरगढ़ निवासी, जुआ एक्ट और आबकारी एक्ट में शामिल।5. सिद्धार्थ फुले (35) – आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज।6. सोनू यादव (25) – आपराधिक रिकॉर्ड वाला आरोपी।7. विशाल मिश्रा (23) – डोंगरगढ़ निवासी।8. भुवन कंडरा (21) – डोंगरगढ़ निवासी।

जब्त सामग्री

1. 432 पेटी शराब2. गोवा व्हिस्की के स्टीकर और होलोग्राम बंडल3. शराब बिक्री के लिए प्रयुक्त 5 स्कूटी

पुलिस की अगली कार्रवाई

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और क्या यह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।

#BreaknigNews# CAF जवान के घर से AK-47और लाखों के जेवरात चोरी मामले मे 48घंटे अन्दर ही सरगुजा पुलिस 2 आरोपी को किया गिरफ्तार.!पुलिस कॉन्फ्रेंस कर करेगी मामले का खुलासा

अंबिकापुर ब्रेकिंग /खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ ) जिला पंचायत सीईओ के गनमैन के घर से हुई चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलताAk 47 राइफल और जिंदा 90 राउंड जिंदा कारतूस के साथ चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात किए गए बरामदगांधीनगर थाने में आरोपियों ने चोरी की घटना को दिया था अंजामदो चोरों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाममामले में दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तारपकड़े गए आरोपी चोरी के अन्य मामलों में भी शामिलसरगुजा एसपी योगेश पटेल ने की मामले की पुष्टिआरोपियों से की जा रही है पूछताछ जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे खुलासागांधीनगर थाने इलाके का मामला