प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, कुल 40 नग अवैध इंजेक्शन किया गया जप्त..।

छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़/ सरगुजा, अंबिकापुर ⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना गांधीनगर पुलिस टीम दिनांक 27/04/25 कों टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थीं, दौरान पेट्रोलिंग गोधनपुर वर्मा बाड़ी रोड़ के पास पहुंचने पर रोड़ के किनारे चल रहा युवक जो अपने हाथ मे प्लास्टिक के बैग मे कुछ सामान रखा था, पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा उक्त युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम *सतीश दास आत्मज महेश दास उम्र 19 वर्ष साकिन थाना गांधीनगर जिला सरगुजा* का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक से प्लास्टिक बैग मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर अचानक ग्राउंड तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर भागने का कारण पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रदेश जवाब नही दिया गया।

⏩ पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध युवक के कब्जे मे रखे प्लास्टिक बैग की तलाशी लेने पर झोला से 15 नग Rexogesic buprenorphine injection एवं 25 नग Avil pheniramine maleate injection कुल 40 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 40000/- रुपये बरामद किया गया, बरामद इंजेक्शन मे नारकोटिक तत्व होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बीरेंद्र कुजूर, आरक्षक दीनदयाल सिंह, जितेंद्र मिश्रा, बृजेश राय, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, केवल साहू सक्रिय रहे।

मां भारती पब्लिक स्कूल रुनियाडीह ने वार्षिक परीक्षा परिणाम किया घोषित,घोषित परिणामों में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन



सूरजपुर। मां भारती पब्लिक स्कूल रुनियाडीह, रामपुर में वर्ष 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम का विधिवत रूप से घोषणा की गई। रिजल्ट की घोषणा सेवानिवृत्त शिक्षक बालकिशुन राजवाड़े तथा संस्था प्रमुख बोधन राम राजवाड़े के करकमलों द्वारा की गई।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक छोटा सा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकगण भी मौजूद रहे। रिजल्ट घोषणा के दौरान विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी गई।

घोषित परिणामों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया

कक्षा केजी-1 में आदित्य कुमार ने 88.66% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। भयांश सिंह ने 87.33% के साथ द्वितीय तथा शौर्य सिंह ने 86.66% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। केजी-2 में अंशी राजवाड़े ने 93.33% के साथ प्रथम, मयंक सिंह ने 89.33% के साथ द्वितीय और कार्तिक सिंह ने 86.66% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा पहली में अंजना सिंह ने 91.33% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान संजना केवट (88%) और तृतीय स्थान ईशु राजवाड़े (85.33%) ने प्राप्त किया। कक्षा दूसरी में नैन्सी राजवाड़े ने 96.66% के साथ प्रथम, गीतलांजी ने 96% के साथ द्वितीय और मयूरी सिंह ने 93.33% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा तीसरी में जया सिंह ने 91% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान रिया (76%) और तृतीय स्थान हिमांशु सिंह (64.5%) को मिला। कक्षा चौथी में टीनू देवांगन ने 84.5% के साथ प्रथम, शुभम ने 83% के साथ द्वितीय और कशिश केवट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा छठवीं में दिव्यांशी राजवाड़े ने 84.66% के साथ प्रथम, रुचि सिंह ने 82.5% के साथ द्वितीय और दिव्या सिंह ने 76.83% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में सुमन सिंह ने 81% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि खेलसाय सिंह ने 52.83% अंक अर्जित किए।

संस्था प्रमुख बोधन राम राजवाड़े ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करें ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

इस विद्यालय के  कार्यक्रम में सरजू सिंह, प्रवीण सिंह, बिजेंद्र सिंह, मुनेश्वर कुमार, रंगलाल केवट, दीपेश कुशवाहा, शिवरतन सिंह सहित  शिक्षकगण व अन्य उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह परिश्रम करते रहने की प्रेरणा दी।