जिला अस्पताल सूरजपुर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन**-नया रायपुर बाल्को मेडिकल सेंटर से पहुंचे थे ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दिवाकर….

छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ /**सूरजपुर/25 अप्रैल 2025/* सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं सी.एम.एच.ओ. डॉ.के.डी. पैकरा एवं सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम के नेतृत्व में आज एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में किया गया था।

जिसमें परामर्श हेतु नया रायपुर बालको मेडिकल सेंटर से विशेषज्ञ के रूप में डॉ. दिवाकर पांडे (ऑन्कोलॉजिस्ट) ने जिला अस्पताल सूरजपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। निःशुल्क कैंसर शिविर में आये हुए मरीजों का डॉ. दिवाकर पांडे (ऑन्कोलॉजिस्ट) द्वारा कैंसर के लक्षण के आधार पर परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 34 मरीजो का परीक्षण किया गया था। मरीजों को उनके लक्षण के आधार पर जांच एवं आगे की उपचार हेतु सलाह दी गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ,डॉ. संदीप जयसवाल , डॉ.राजेश पैकरा डॉ. वैभव गुप्ता का योगदान रहा।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली परेड की सलामी, साफ वर्दी पहनने दिया निर्देश, कहा-अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने परेड है अत्यन्त आवश्यक।

छत्तीसगहाई टेक न्यूज़/ **सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को आयोजित जनरल परेड में पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों से परेड़ करवाई गई। अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया तो वहीं खराब टर्न आउट पर सजा दी।





डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस बल को जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी निष्ठा के साथ सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सतर्कता ही एक जिम्मेदार पुलिस बल की पहचान होती है। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने टर्नआउट मेंटेन रखने और सभी पुलिसकर्मी को साफ-सुथरी और स्वच्छ वर्दीं पहनने के निर्देश दिए। परेड़ के उपरान्त जवानों के व्यक्तिगत् एवं विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।

*सूरजपुर पुलिस की अच्छी पहल, राहगीरों की प्यास बुझाने पुलिस ने खोलवाया प्याऊ घर।*
*जिलेभर के थाना-चौकी क्षेत्र में खुलेगी प्याऊ घर-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/ लटोरी चौकी सूरजपुर। अब भीषण गर्मी पढ़ने लगी है। सुबह से ही धूप इतनी तेज हो जा रही है कि धूप में दो मिनट खड़ा होना मुश्किल हो जा रहा है, जो लोग कामकाज के लिए निकल रहे है, उन्हें कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ही प्याऊ घर खोलने के निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा लटोरी मेन रोड़ स्थित यात्री प्रतिक्षालय में प्याऊ घर का शुभारंभ किया है। इस प्याऊ घर के खुल जाने से आमजन को आसानी से पानी की सुविधा मिल रही है और वे अपना प्यास बुझा रहे है। इस दौरान चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, सरपंच यवत सिंह, उपसरपंच बुधराम राजवाड़े व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।
डीआईजी व एसएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में हर थाने के सामने अथवा उचित स्थान पर प्याऊ घर खोला जाएगा। आमजन इस प्याऊ के माध्यम से इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकेंगे।