स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड का फरार ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने पलामू (झारखंड) से किया गिरफ्तार*


*प्रकरण में एक सहआरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल*
*⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में अप.क्र. 75/2025 धारा 316(5), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज।*

छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ सरगुजा रिपोर्ट / :-गिरफ्तार फरार आरोपी – नितेश विश्वकर्मा पिता लोकनाथ विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा खुर्द , थाना लेसलीगंज जिला पलामू (झारखंड .)
   ➡️प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

कि दिनांक 12.04.2025 को स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा फायनेंस कंपनी का रू. 2,69,051 /- (दो लाख  उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू.  गबन किया गया है, उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा हितग्राहियों से लोन की किस्तों को लेकर, कंपनी में जमा न कर , स्वयं उपयोग कर लिया गया है,।
       रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की  धारा 316(5),3(5) के तहतअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  ➡️विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपी सूरज कुमार भारती व ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा फायनेंस कंपनी का लोन सेक्सन का कार्य देखते थे एवं हितग्राहियों से प्राप्त लोन ईएमआई राशि को कैश एवं फोन पे के माध्यम से एकत्रित करते थे। क्षेत्र की विभिन्न महिला हितग्राहियों के जमा राशि को लोन का किस्त नहीं पटाने से उनके द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी, इस संबंध में फायनेंस कंपनी द्वारा जाॅंच भी कराया गया था। सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा हितग्राहियों से लोन का रकम प्राप्त कर बैंक के खाता में जमा नहीं कर मिलीभगत कर कुल रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाया गया है।
 

➡️ मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सूरज कुमार भारती को  पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
   ➡️  मामले का दूसरा आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, घटना दिनांक से ही फरार था।
                

 ➡️SSP
जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा फरार आरोपी नितेश विश्वकर्मा के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल  की मदद से पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, पलामू झारखंड में छिपा है, जिस पर जशपुर पुलिस की  टीम के द्वारा  तत्काल जिला पलामू( झारखंड) के ग्राम पिपरा खुर्द से उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ब्रांच मैनेजर ने, अपने साथी सूरज कुमार भारती के साथ मिलकर उक्त गबन को करना स्वीकार किया है एवं गबन की राशि को घरेलू खर्च में उपयोग करना बताया है, जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है ।

   ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज, सै. बली रवि का योगदान रहा है

   *➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि उक्त गबन के फरार आरोपी की जशपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, पुलिस ने ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा को पलामू ( झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।*
              

—00—

संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास ने जिले में पीएम आवास ग्रामीण एवं मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण*



मार्गदर्शिका अनुसार गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण कार्य: संयुक्त आयुक्त श्रीवास

छतीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सूरजपुर /शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं  पीएम आवास ग्रामीण एवं मनरेगा में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने राज्य सभी जिलों में राज्य स्तरीय टीम भेज रही है। उक्त परिपालन में आज संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास एवं उनकी टीम के द्वारा जिले का भ्रमण एवं अधिकारी/कर्मचारी के साथ योजना की समीक्षा किया गया। सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त श्रीवास ने पीएम आवास एवं मनरेगा के तकनीकी अमलों के साथ बैठक किया। बैठक में श्री श्रीवास ने हितग्राहियों की तकनीकी समझ को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। हितग्राहियों के संपर्क नंबर सभी अपने डायरी में रखे ताकि उनसे प्रॉपर संपर्क हो सके, ना होने की स्तिथि में पड़ोसी का नंबर भी रख सकते है। राज्य से दी गई तकनीकी मार्गदर्शिका के बारे में विस्तार से बताया गया। आवास मित्रों को भी तकनीकी समझ हो। जनपदों की समीक्षा करते हुए, उन्होंने खराब परफॉर्मेंस दे रहे जनपदों को अविलंब प्रगति लाने की हिदायत दी गई। मनरेगा अंतर्गत उन्होंने संगम योजना, गुड गवर्नेंस हेतु दस्तावेजीकरण,

एन आर एम एवं एग्रीएलाइड के कार्यों पर चर्चा किया गया।


इसके पश्चात् वे जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत देवीपुर, तिलसिवा एवं लाछा में मनरेगा एवं पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। पीएम आवास जल्द एवं गुणवत्ता पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले पंजीयों का भी अवलोकन किया गया।
उक्त दौरे में एसडीओ श्री विमल सिंह, एपीओ नरेगा श्री पाठक, जिला समन्वयक श्री दीपक साहू, पीओ श्री सुनील गुप्ता, तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।