महादेव सट्टा एप मे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम श्री भूपेश बघेल आरोपी, समेत C.B.I. ने 20 लोगों के ऊपर दर्ज की एफआईआर……

छत्तीसगढ़/ रायपुर:- केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबी आई )ने छह हजार करोड़ के महादेव वेटिंग ऐप मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है।श्री बघेल का नाम छठवें नंबर पर है। एफ आई आर में महादेव वोटिंग ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम है। ईओडब्ल्यू से केस सीबीआई को सोपा गया था।इसके आधार पर अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है।

इनका नाम है शामिल–: रवि उप्पल,शभम सोनी,चंद्रभूषण वर्मा, असीम दास, सतीश चंद्राकर, भूपेश बघेल, नीतीश दीवान, सौरभ चंद्राकर,अनिल कुमार अग्रवाल, विकास छपरिया,रोहित गुलाटी,विशाल आहूजा,अनिल दमानी,भीम सिंह,यदव,हरिशंकर, तिबरवाल सुरेंद्र बागड़ी, सूरज चौखनी, इन सभी के नाम पर मामला दर्ज की गई है….।