प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, कुल 40 नग अवैध इंजेक्शन किया गया जप्त..।

छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़/ सरगुजा, अंबिकापुर ⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना गांधीनगर पुलिस टीम दिनांक 27/04/25 कों टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थीं, दौरान पेट्रोलिंग गोधनपुर वर्मा बाड़ी रोड़ के पास पहुंचने पर रोड़ के किनारे चल रहा युवक जो अपने हाथ मे प्लास्टिक के बैग मे कुछ सामान रखा था, पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा उक्त युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम *सतीश दास आत्मज महेश दास उम्र 19 वर्ष साकिन थाना गांधीनगर जिला सरगुजा* का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक से प्लास्टिक बैग मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर अचानक ग्राउंड तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर भागने का कारण पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रदेश जवाब नही दिया गया।

⏩ पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध युवक के कब्जे मे रखे प्लास्टिक बैग की तलाशी लेने पर झोला से 15 नग Rexogesic buprenorphine injection एवं 25 नग Avil pheniramine maleate injection कुल 40 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 40000/- रुपये बरामद किया गया, बरामद इंजेक्शन मे नारकोटिक तत्व होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बीरेंद्र कुजूर, आरक्षक दीनदयाल सिंह, जितेंद्र मिश्रा, बृजेश राय, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, केवल साहू सक्रिय रहे।

मां भारती पब्लिक स्कूल रुनियाडीह ने वार्षिक परीक्षा परिणाम किया घोषित,घोषित परिणामों में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन



सूरजपुर। मां भारती पब्लिक स्कूल रुनियाडीह, रामपुर में वर्ष 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम का विधिवत रूप से घोषणा की गई। रिजल्ट की घोषणा सेवानिवृत्त शिक्षक बालकिशुन राजवाड़े तथा संस्था प्रमुख बोधन राम राजवाड़े के करकमलों द्वारा की गई।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक छोटा सा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकगण भी मौजूद रहे। रिजल्ट घोषणा के दौरान विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी गई।

घोषित परिणामों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया

कक्षा केजी-1 में आदित्य कुमार ने 88.66% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। भयांश सिंह ने 87.33% के साथ द्वितीय तथा शौर्य सिंह ने 86.66% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। केजी-2 में अंशी राजवाड़े ने 93.33% के साथ प्रथम, मयंक सिंह ने 89.33% के साथ द्वितीय और कार्तिक सिंह ने 86.66% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा पहली में अंजना सिंह ने 91.33% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान संजना केवट (88%) और तृतीय स्थान ईशु राजवाड़े (85.33%) ने प्राप्त किया। कक्षा दूसरी में नैन्सी राजवाड़े ने 96.66% के साथ प्रथम, गीतलांजी ने 96% के साथ द्वितीय और मयूरी सिंह ने 93.33% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा तीसरी में जया सिंह ने 91% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान रिया (76%) और तृतीय स्थान हिमांशु सिंह (64.5%) को मिला। कक्षा चौथी में टीनू देवांगन ने 84.5% के साथ प्रथम, शुभम ने 83% के साथ द्वितीय और कशिश केवट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा छठवीं में दिव्यांशी राजवाड़े ने 84.66% के साथ प्रथम, रुचि सिंह ने 82.5% के साथ द्वितीय और दिव्या सिंह ने 76.83% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में सुमन सिंह ने 81% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि खेलसाय सिंह ने 52.83% अंक अर्जित किए।

संस्था प्रमुख बोधन राम राजवाड़े ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करें ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

इस विद्यालय के  कार्यक्रम में सरजू सिंह, प्रवीण सिंह, बिजेंद्र सिंह, मुनेश्वर कुमार, रंगलाल केवट, दीपेश कुशवाहा, शिवरतन सिंह सहित  शिक्षकगण व अन्य उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह परिश्रम करते रहने की प्रेरणा दी।

अच्छी वर्षा एवं बेहतर फसल के लिए गांव-गांव में हो रही है कठोरी व धरती की पूजा कर…..हाईटेक न्यूज़

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ सरगुजा रिपोर्ट /  27/अप्रैल /2025 ग्राम पंचायत रामनगर एवं सरगुजा अंचल के अनेकों पंचायतों में अच्छी बारिश एवं अच्छी पैदावार होने के साथ -साथ लोग निरोग रहे इस कामना के साथ  सरगुजा संभाग के सभी ग्राम पंचायत मे ग्रामीणों  द्वारा कठोंरी पूजा एवं मेघवर पूजा धूमधाम से किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि

ग्रामीणों द्वारा महादेव एवं ग्राम के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सांकेतिक जोताई एवं पांच-पांच मुट्ठी धान  बोकर कृषि कार्य  की सुरवात की जाती है..।

किसने की लंबी समय से यह परंपरा रही है खरीफ फसल की खेती से पहले यह कस्तूरी पूजा का आयोजन विशेष रूप से किया जाता है। वैसे गांव में अभी भी कई है ऐसी मान्यताएं एवं परंपराएं जीवित हैं । इन्हीं में से एक है कटोरी पूजा जिसके लिए किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है एवं हर्ष उल्लास के साथ यह कटोरी पूजा मनाया जाता है.।

इससे किसान पर्याप्त वर्षा एवं बेहतर फसल के लिए ग्राम देवता,महादेव, मेघ देवता, धरती माता जैसे तमाम मान्यताओं का पूजा अर्चना करते हैं।

इस पूजा की विशेष सामग्री

परंपरा के अनुसार गांव से चंदा इकट्ठा कर.. बैगा के लिए एक धोती,5नग नारियल, सिंदूर,घी  चावल से बना कोसना दारू, जिसे राइस बियर भी कहा जाता है।जैसे पूजा की तमाम सामग्री लगती है..

ग्रामीणों द्वारा अपने घरों से ले गए विशेष पूजा में सम्मिलित होने वाली सामान

किसान अपने साथ बात से बने टोकरी जिसको, स्थानीय भाषा में मोरा कहते हैं। जिसमें हाल में लगने वाला नौकिली लोहा, के साथ हल चलाते समय हांकने वाला पैना, ₹1 तथा ₹5 के सिक्के, धूब  घास जैसे सामग्री सभी ग्रामीणों द्वारा ले जाया जाता है.। सांकेतिक रूप से जुटाए एवं बुवाई के कार्य शुरू होने से पहले यह कटोरी पूजा मना कर उत्साह पूर्वक कृषि कार्य आरंभ करते हैं….।

यह भी रहती है विशेषताएं

कठोंरी पूजा के दिन ग्रामीणों द्वारा कुएं एवं नल से पानी नहीं भरा जाता है..। कठोंरी होने से एक संध्या पहले पहले आवश्यकता अनुसार पानी भर लिया जाता है।ग्रामीणों के अनुसारकटोरी पूजा जब तक समाप्त न हो जाए तब तक के लिए कुआ तालाब एवं अन्य जलाशय से पानी भरना अशुभ माना जाता है।कटोरी पूजा होने के बाद नए घड़े मे पूजा किया हुआ पानी को पूरे गांव में बांटा जाता है..।

पूजा अर्चना के बाद बायर नाच का भी विशेष महत्व

इस तरह ग्रामीणों द्वारा महादेव की पूजा कर बायर नाचा या कई जगहों पर इसको डोमकच नाचा भी कहाँ जाता है जिसमें सभी ग्रामीणों द्वारा हंसी-खुशी यह त्यौहार को मना कर विशेष रूप से नाच गाना का आयोजन करके एक कुशल किसान एवं परंपरा को आगे की ओर ले जाने का कार्य करते आ रहे हैं

देखें वीडियो

जेल मे लिखा गया किताब आपके जीवन के 10 महत्वाकांक्षाएं सोच की शक्ति से जीवन की रचना/ दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें

हाईटेक न्यूज़
Buy Now – सोच की शक्ति से अपनी जीवन की रचना
सोच की शक्ति से जीवन रचना

सोच की शक्ति से
अपनी जीवन की रचना

लेखक: KRISHNA SINGH

Buy Now on Amazon
छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग में भी फिर बदला मौसम का मिजाज तेज हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बारिश भी…

छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग /27/04/2025/सरगुजा संभाग के लिए मौसम पूर्वानुमान:

*आज का मौसम*

– तापमान: अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
– वर्षा की संभावना: आज हल्की वर्षा की संभावना 30% है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
– हवा की गति: हवा की गति 10-15 किमी/घंटा रहने की संभावना है, जो मध्यम गति है।

*आने वाले दिनों का पूर्वानुमान*

– अगले 3 दिनों तक मौसम लगभग ऐसा ही रहने की संभावना है, हल्की वर्षा और मध्यम तापमान के साथ।
– 2-3 दिनों के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।

*विशेष जानकारी*

– किसानों के लिए: हल्की वर्षा के कारण फसलों के लिए पर्याप्त नमी मिल सकती है, लेकिन अधिक वर्षा की स्थिति में फसलों को नुकसान भी हो सकता है।
– आम लोगों के लिए: हल्की वर्षा के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा, लेकिन उमस और गर्मी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतनी चाहिए।

यह मौसम पूर्वानुमान सरगुजा संभाग के लिए है, और यह जानकारी सामान्य पूर्वानुमान पर आधारित है। कृपया अपने स्थानीय मौसम विभाग की जानकारी भी देखें।



तापमान

– तापमान: 30°C, आंशिक रूप से बादल छाए हुए
– आर्द्रता: 30%
– हवा की गति: 8 किमी/घंटा, दिशा पूर्व-उत्तर-पूर्व

*आगामी दिनों का पूर्वानुमान*

– 27 अप्रैल को तापमान 43°C तक पहुँचने की संभावना है, आंशिक रूप से बादल छाए हुए
– 28 अप्रैल को तापमान 44°C तक पहुँचने की संभावना है, आंशिक रूप से बादल छाए हुए
– मानसून की गतिविधियां सक्रिय हो गई हैं और सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

*विशेष जानकारी*

– छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच चुका है, लेकिन सरगुजा संभाग में अभी तक नहीं पहुंचा है
– आने वाले 3-4 दिनों में मानसून के अधिक क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है
– मानसूनी द्रोणिका के साथ चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से शनिवार को बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी

जेल से लिखा गया किताब आपके जीवन में कई बदलाव की और ले जाता है /आपके जीवन के 10 प्रमुख शक्तियां जिसको जाने के लिए यह किताब को अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं

Oplus_131072

AI टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें https://hightechnews.in/artificial-general-intelligence-example/

जिला अस्पताल सूरजपुर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन**-नया रायपुर बाल्को मेडिकल सेंटर से पहुंचे थे ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दिवाकर….

छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ /**सूरजपुर/25 अप्रैल 2025/* सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं सी.एम.एच.ओ. डॉ.के.डी. पैकरा एवं सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम के नेतृत्व में आज एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में किया गया था।

जिसमें परामर्श हेतु नया रायपुर बालको मेडिकल सेंटर से विशेषज्ञ के रूप में डॉ. दिवाकर पांडे (ऑन्कोलॉजिस्ट) ने जिला अस्पताल सूरजपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। निःशुल्क कैंसर शिविर में आये हुए मरीजों का डॉ. दिवाकर पांडे (ऑन्कोलॉजिस्ट) द्वारा कैंसर के लक्षण के आधार पर परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 34 मरीजो का परीक्षण किया गया था। मरीजों को उनके लक्षण के आधार पर जांच एवं आगे की उपचार हेतु सलाह दी गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ,डॉ. संदीप जयसवाल , डॉ.राजेश पैकरा डॉ. वैभव गुप्ता का योगदान रहा।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली परेड की सलामी, साफ वर्दी पहनने दिया निर्देश, कहा-अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने परेड है अत्यन्त आवश्यक।

छत्तीसगहाई टेक न्यूज़/ **सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को आयोजित जनरल परेड में पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों से परेड़ करवाई गई। अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया तो वहीं खराब टर्न आउट पर सजा दी।





डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस बल को जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी निष्ठा के साथ सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सतर्कता ही एक जिम्मेदार पुलिस बल की पहचान होती है। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने टर्नआउट मेंटेन रखने और सभी पुलिसकर्मी को साफ-सुथरी और स्वच्छ वर्दीं पहनने के निर्देश दिए। परेड़ के उपरान्त जवानों के व्यक्तिगत् एवं विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।

*सूरजपुर पुलिस की अच्छी पहल, राहगीरों की प्यास बुझाने पुलिस ने खोलवाया प्याऊ घर।*
*जिलेभर के थाना-चौकी क्षेत्र में खुलेगी प्याऊ घर-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।*



छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़/ लटोरी चौकी सूरजपुर। अब भीषण गर्मी पढ़ने लगी है। सुबह से ही धूप इतनी तेज हो जा रही है कि धूप में दो मिनट खड़ा होना मुश्किल हो जा रहा है, जो लोग कामकाज के लिए निकल रहे है, उन्हें कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ही प्याऊ घर खोलने के निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा लटोरी मेन रोड़ स्थित यात्री प्रतिक्षालय में प्याऊ घर का शुभारंभ किया है। इस प्याऊ घर के खुल जाने से आमजन को आसानी से पानी की सुविधा मिल रही है और वे अपना प्यास बुझा रहे है। इस दौरान चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, सरपंच यवत सिंह, उपसरपंच बुधराम राजवाड़े व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।
डीआईजी व एसएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में हर थाने के सामने अथवा उचित स्थान पर प्याऊ घर खोला जाएगा। आमजन इस प्याऊ के माध्यम से इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकेंगे।

राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर जिले के 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का किया गया शुभारंभ/अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों से नागरिकों को मिलेगी एक ही स्थान पर अनेक सेवाए….



छतीसगढ़ हाई टेक न्यूज़ खेलसाय सिंह *सूरजपुर/24 अप्रैल 2025/*  जिले के ग्राम पंचायतों में आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से देश को संबोधित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण ग्राम पंचायतों में किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का भी वर्चुअल संदेश प्रसारित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा ग्राम पंचायतों को भू जल संरक्षण के लिए संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने इस योजना को लेकर उपस्थित ग्राम वासियों एवं महतारी वंदना योजना के हितग्राही से सीधा संवाद भी किया।
        इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने सभी को पंचायती राज दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के द्वारा अब पंचायत में ही महतारी वंदना योजना की राशि निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण के तहत विभिन्न विकास खण्डों के 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ हुआ। इस केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराना है।
        उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों के माध्यम से आमजन को जन्म एवं मृत्यू पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने हेतु इन केंद्रों पर नगद आहरण, फंड ट्रांसफर, जीवन, सामान्य एवं कृषि बीमा, पेंशन योजनाएं और पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। साथ ही सरकारी योजनाओं के पंजीयन, पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग तथा ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्रों की सुविधा भी इन केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी।


        यह सुविधा न केवल ग्रामीणों की समय और संसाधनों की बचत करेगी बल्कि उन्हें शहरों जैसी डिजिटल सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। सरकार की यह योजना गांवों के विकास और आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
      यह जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत भैयाथान में आयोजित किया गया। इस दौरान अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से महिला हितग्राहियों द्वारा पैसे का आहरण भी किया गया।
       इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री अखिलेश प्रताप सिंह, सरपंच भैयाथान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, डीडी पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

उप सरपंच संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न, संतोष जायसवाल बने अध्यक्ष/पंचायत योजनाओं के निष्पक्ष क्रियान्वयन व उप सरपंचों को उनके अधिकारों की जानकारी देना रहा बैठक का मुख्य उद्देश्य



छत्तीसगढ़ हाई टेक न्यूज़/उदयपुर, सरगुजा । दिनांक 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को विश्राम गृह, उदयपुर (जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़) में उप सरपंच संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल प्रताप सिंह जी ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्यामलाल जायसवाल जी एवं जनपद सदस्य मोहनपुर श्री अर्जुन सिंह जी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर निष्पक्षता के साथ क्रियान्वित करना तथा प्रत्येक नियुक्त उप सरपंच को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देना था। साथ ही, ग्रामवासियों को सभी योजनाओं से अवगत कराते हुए पंचायत स्तर पर उप सरपंचों की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करना भी संगठन का प्रमुख लक्ष्य बताया गया।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत सरगांव के उप सरपंच श्री संतोष जायसवाल को ब्लॉक अध्यक्ष, शायर पंचायत के उप सरपंच चंद्रबसु यादव एवं महेशपुर की उप सरपंच श्रीमती तुलसीदास को उपाध्यक्ष, सलका के उप सरपंच श्री खेलावन निषाद को सचिव, श्री श्यामलाल यादव को सह-सचिव, सोनतराई के उप सरपंच अमन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, एवं चंद्रिका यादव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

बैठक में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के उप सरपंचों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

BREAKING NEWS*
*BASTAR*नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अब तक का ऐतिहासिक ऑपरेशन


दक्षिण बस्तर छतीसगढ़ / छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर जारी है ऑपरेशन
ऑपरेशन में डीआरजी बस्तर फाइटर कोबरा सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जवान सामिल
कर्रेगट्टा की पहाड़ियों को जवानों ने चारों ओर से घेरा
कर्रेगट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों के टॉप लीडर्स व PLGA बटालियन मौजूद
धीरे धीरे नक्सलियों तक पहुँचने का जवानों का प्रयास जारी
नक्सलियों के सामने अब सरेंडर या मरो की स्थिति
गृहमंत्री विजय शर्मा ले रहे हैं ऑपरेशन का पल पल का अपडेट
एडीजी विवेकानंद सिन्हा सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज कर रहे हैं मॉनिटरिंग