छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 2450km पैदल पदयात्रा कर साय सरकार को सौंपेंगे ज्ञापन

By. सूरजपुर,खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन) छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा अपने मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के बॉर्डर मनेंद्रगढ़ से चलकर सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से रायपुर CM हाउस तक लगभग 2450 km कि यह पदयात्रा है जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त वाहन चालक द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर इस पैदल यात्रा को निकाला गया है, यह पैदल यात्रा 25/02/2025 से अपने मांग पत्रों को लेकर19/03/2025 को सीएम हाउस पहुंच कर अपने मांगों का ज्ञापन शोपेंगे |

यह है इनके प्रमुख मांगे

  1. 1.ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना
  2. 2. ड्राइवर आयोग की स्थापना
  3. 3.ड्राइवर दिवस

इसी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के समस्त ड्राइवर वाहन चालक द्वारा पैदल मार्च कर सड़क सुरक्षा एवं शराब ना पीकर वाहन चलने की अपील करते हुए यह यात्रा निकाला गया है जिसमें छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सेन एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा यह यात्रा को निकाला गया है

छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब, आबकारी शुल्क खत्म करने की घोषणा; बजट से पहले साय सरकार का बड़ा फैसला

रायपुर – By, खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ in.छत्तीसगढ़ में शराब सस्ती होने वाली है। राज्य की भाजपा सरकार ने अतिरिक्त उत्पाद शुल्क खत्म करने का निर्णय लिया है। इससे शराब की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिलेगी। सरकार का मानना है कि शराब सस्ती होने से अन्य राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी को रोका जा सकता है। शराब की कीमतें एक होने से अवैध आयात के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं मिलेगा।विदेशी शराब पर लगाए गए 9.5 प्रतिशत के ‘अतिरिक्त उत्पाद शुल्क’ को खत्म करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद राज्य में शराब अब सस्ती हो जाएगी।एक अधिकारी ने कहा, इसके परिणामस्वरूप, विदेशी शराब की खुदरा कीमतें, विशेष रूप से मध्यम और उच्च श्रेणी की श्रेणियों में लगभग 40 रुपये से 3,000 रुपये प्रति बोतल तक गिर जाएंगी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़सीमांकन करने गई टीम पर हमला… RI पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश.. पुलिस ने किया हस्तक्षेप

Balrampur News: राजस्व विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है..वही पुलिस की मौजूदगी में एक बड़ी अनहोनी होते -होते टल गई..इधर राजस्व अमले ने एसडीएम को इस संबंध में प्रतिवेदन सौंप दिया है.

बलरामपुर..(खेलसाय सिंह )..जिले के राजपुर में जमीन सीमांकन करने गई..राजस्व विभाग की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है..वही पुलिस की मौजूदगी में एक बड़ी अनहोनी होते -होते टल गई..इधर राजस्व अमले ने एसडीएम को इस संबंध में प्रतिवेदन सौंप दिया है..जिसके बाद मामले की अग्रिम कार्यवाही जारी है!.बता दे की न्यायालय तहसीलदार से मिले आदेश के बाद तीन राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में टीम नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित खसरा नंबर 3/1,3/2,3/3,3/50 क्रमशः 6.484, 3.015,4.836,1.376 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन करने पहुंची थी..इस दौरान मौके पर आवेदक व रमाशंकर पैंकरा पिता हरिचरण ,गोवर्धन पिता रमाशंकर पैंकरा, सको पति रमाशंकर, शोभरण पिता रमाशंकर सहित अन्य लोग मौजूद थे..इसी बीच सीमांकन कार्य को प्रभावित कर गोवर्धन पैंकरा व शोभरण के द्वारा राजस्व टीम पर हमला करने के उद्देश्य से मोटर सायकल चढ़ाने का प्रयास किया गया..जिससे राजस्व टीम के सदस्यों को चोटें आयी है..वही मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए..गोवर्धन और शोभरण को हिरासत में लिया है!..इधर राजस्व टीम सीमांकन का कार्य छोड़कर वापस लौट गई है..और एसडीएम को घटना के संबंध में प्रतिवेदन सौंप दिया है.