महाकुंभ में एक नाविक परिवार की खुल गई किस्मत, 45 दिनों में पीट दिए 30 करोड़ रुपये

Mahakumbh Mela Earnings: महाकुंभ 2025 में एक नाविक परिवार की करोड़ों रुपये की कमाई हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताया, 45 दिनों के महामेला में नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की.

By. हाईटेक न्यूज़ इन ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले में कई रिकॉर्ड तोड़े तो कई लोगों की किस्मत खुल गई. आलम यह कि 45 दिनों के इस महाआयोजन में कई लोगों ने करोड़ों और अरबों रुपये की कमाई की. लाखों रुपये की कमाई करने वाले छुपे रुस्तमों की गिनती मुश्किल है. करोड़ों रुपये कमाने वाले लोगों में एक नाविक परिवार भी शामिल है, जिसने इन 45 दिनों के महामेला में 30 करोड़ रुपये की कमाई की. यह बात चर्चा में इसलिए है, क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही विधानसभा सत्र के दौरान इसकी चर्चा की है. अब उनके वक्तव्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक नाव से रोजाना 23 लाख की कमाई

सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स एक यूजर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण वाले वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते दिखाई दे रहे हैं. विधानसभा में एक सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”समाजवादी पार्टी इसमें ज्यादा चर्चा कर रही थी कि इसमें नाविकों का शोषण हो रहा है, नाविकों की देखभाल नहीं की जा रही है. मैं एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी यहां बता रहा हूं. ये नाविक परिवार, जिनके पास 130 नौकाएं थीं. 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने शुद्ध बचत की है 30 करोड़ रुपये की. यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये की बचत की है, कमाई की है. प्रतिदिन की उनकी बचत देखेंगे, तो यह 50 से 52 रुपये प्रतिदिन इनकम थी उनकी एक नाव की.”

सफाई और स्वास्थ्यकर्मियों का सीएम योगी ने किया सम्मान

करीब 2 मिनट 30 सेकेंड के इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ”और इसमें… मैं तो गया था 27 तारीख को प्रयागराज… और प्रयागराज में हमने मां गंगा के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. मां गंगा का पूजन किया था, सफाई भी की थी. इसके उपरांत हमलोगों ने इस महाकुंभ के आयोजन में स्वच्छ रखने में योगदान किया था, उन स्वच्छताकर्मियों के साथ में और जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने संक्रमण नहीं फैलने दी, उन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ में… जो वॉरियर्स थे, उनका सम्मान किया था.”

परिवहन और रेलवे के अधिकारियों को सीएम योगी ने किया धन्यवाद

उन्होंने कहा, ”इसके बाद हमारा दूसरा जो आयोजन था, वह नाविकों के साथ ही था. नाविकों के साथ भी हमने संवाद बनाया था. उनके लिए भी हमने एक पैकेज की घोषणा की. इसके उपरांत हमलोगों ने परिवहन के कर्मचारियों के प्रति और रेलवे के कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया था, जिन्होंने श्रद्धालुजनों को वहां तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. उनके साथ भी हम लोगों ने कार्यक्रम किया था. इसके उपरांत हमलोगों ने सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के साथ में

हरमिंदर सिंह टिन्नी बने निर्विरोध अम्बिकापुर नगर निगम सभापति

Ambikapur – By. KHELSAY Singh :-तीन बार के पार्षद हरमिंदर सिंह टिन्नी आज नगर निगम अंबिकापुर के सभापति पद पर निर्विरोध चुन लिए गए । जिला पंचायत सभाकक्ष में नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक शिवरतन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा, महापौर मंजूषा भगत और पार्षदों के उपस्थिति में सभापति पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुआ, इस चुनाव में कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतरा और हरविंदर सिंह टिन्नी निर्विरोध नगर निगम अंबिकापुर के सभापति चुन लिए गए। इसके साथ ही अपील समिति के चार सदस्यों का भी निर्विरोध चुनाव हुआ, भाजपा ने सुषमा गुप्ता और विकास पांडे के नाम का प्रस्ताव रखा तो वहीं कांग्रेस ने पपिंदर सिंह और गीता प्रजापति का नाम सुझाया, भाजपा और विपक्ष ने इन चारों के नाम पर सहमति जताई तथा चारों अपील समिति के निर्विरोध सदस्य चुने गए। सभापति चुने जाने के बाद हरमिंदर सिंह भाजपा नेताओं एवं समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए भाजपा कार्यालय संकल्प भवन पहुंचे जहां पटाखे फोड़ कर एवं फूल मालाओं से उनकी स्वागत की किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन और कार्यशैली का ही परिणाम है की सभी पार्षदों एवं नेताओं की आपसी सहमति से सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

नवनिर्वाचित सभापति हरविंदर टिन्नी ने सभी पार्षद साथियों, भाजपा के नेता कार्यकर्ता और आम जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं सबके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित सभापति हरविंदर सिंह टिन्नी जनसंघ के नेता व मीसा बंदी स्वर्गीय बालकिशन सिंह के छोटे पुत्र हैं। विदित हो कि इनके पिता स्वर्गीय बालकिशन सिंह जनसंघ भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे, 1975 में जब देश आपातकाल का दंश झेल रहा था उस समय मीसा बंदी के रूप में 19 माह जेल में रहे।

अंबिकापुर में जन्मे नव निर्वाचित सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी 2014 से लगातार तीन कार्यकाल से पार्षद निर्वाचित होते आ रहे हैं, शिक्षा में स्नातक होने के साथ-साथ लोकतंत्र सेनानी संघ में मीसा बंदियों के सेवा के लिए आज भी सदैव तत्पर रहते हैं, शहर की सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक समिति लोकमान्य तिलक बाल गंगाधर स्थापना समिति के तीन बार से लगातार अध्यक्ष रहकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वाह किया,

इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता, अंबिकेश केशरी, विनोद हर्ष, राजकुमार बंसल, संजय नेता, आलोक दुबे, मुरारी बंसल, निश्चल प्रताप सिंह, निलेश सिंह, अनिल जायसवाल ,रूपेश दुबे, मनोज कंसारी दिलीप भसीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गैर इरादतन हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही,मामले मे शामिल आरोपी किया गया गिरफ्तार एक फरार तलाश जारी..

अम्बिकापुर: गैर इरादतन हत्या मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना दरिमा के मर्ग क्रमांक 19/25 धारा 194 बी. एन. एस. एस. की कायमी पश्चात् मर्ग डायरी जांच पर पाया गया कि दिनांक 28/01/25 के दोपहर 02.00 बजे मृतक शिवनारायण अपने 02 भैंस को अपने जान पहचान के व्यक्ति को बिक्री कर कुछ दूर छोडने गया था और वापस नहीं आया जिसका खोजबीन करने पर दिनांक 03/02/25 को घर से करीब 500 मीटर दूर पर करम्हा रोड के बगल में पुटुस झाडी में शिवनारायण का शव मिला, पुलिस टीम द्वारा शव निरीक्षण कर शव का पी.एम. कराया गया। शॉर्ट पी एम. रिपोर्ट प्राप्त हुआ डॉ. साहब द्वारा मृतक की मृत्यू बिजली का करंट झटका लगने से होना लेख किया गया है गया है, जो किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने के लिये जंगल के पगडंडी पर बिजली करेंट का नंगा तार बिछाया था जिसके चपेट में आने से शिवनारायण फौत हो गया हैं, जांच पश्चात अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 21/25 धारा 105 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी के कब्जे से जंगली जानवर फ़साने के लिए लगाया गया फंदा जाल किया गया बरामद

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गये थे, दौरान पता तलाश मुखबीर सूचना पर संदेही इन्द्रकुमार मरकाम को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम इंद्रकुमार मरकाम आत्मज ढोला मरकाम उम्र 45 वर्ष पम्पापुर थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर बताया कि दिनांक 28/01/25 को आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर जंगली जानवर फ़साने के लिए करम्हा जगल गये हुए थे और जंगल में सुअर फंसाने के लिए फंदा जाल बिछाये थे जाल व फंदा के साथ में 11 केव्ही वोल्टेज खम्भा में अवैध हुकिंग कर बिजली तार लगाये हुए थे कि शाम करीबन 08.00 बजे बिजली खम्भा के पास जोर से चिंगारी निकला और किसी आदमी के बचाओ-बचाओ चिल्लाने की आवाज आने पर लगाये हुए फंदा जाल के नजदीक जाकर देखे तो करम्हा का शिवनारायण गोड जंगली जानवर फंसाने वाला तार के चपेट में आकर फौत कर गया था जो फंदा जाल एवं बिजली वायर को अलग अलग समेटकर अपने घर आ गये एवं आरोपी जानवर फसाने वाला फंदा अपने घर में रखना बताया हैं, आरोपी के निशानदेही के आधार पर घटना मे प्रयुक्त एक नग जाल फंदा जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर मामले मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं, मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिनका पता तलाश किया जा रहा हैं, फरार आरोपियों कों शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक जगेश्वर बघेल. संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल सक्रिय रहे।

डीआईजी/ एसएसपी सूरजपुर ने साइबर सुरक्षा उपयों को मजबूत करने पुलिस अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश!

*साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश।*

****सूरजपुर -खेलसाय सिंह हाइटेक न्यूज़ इन ) :साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, सिम आधारित धोखाधड़ी को रोकने, ऑनलाईन फ्रांड से निपटने, फर्जी सिम के उपयोग पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं साइबर अपराध की विवेचना पेशेगत तरीके से कराने को लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार, 03 मार्च 2025 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी आईडी पर फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या करता है अथवा मनी म्यूलिंग में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की़ जाए। आम जनता को बताए कि साइबर ठगी या फर्जी सिम कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं, ऐसी कोई भी शिकायत मिलने पर फौरन एक्शन ली जाए। जिले की पुलिस फर्जी सिम जारी करने वालों के डाटा भी खंगाल रही है। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि साईबर पुलिस पोर्टल का उपयोग करें, साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए कड़ा रुख अपनाए, सिम कार्ड के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए, जालसाजी कर दूसरे के नाम पर सिम जारी कराकर उपयोग के लिए दूसरों को देने वालों को चिन्हित करें, ऐसे संस्थान/दुकान जो नियमों का उल्लंघन करते है उन्हें ब्लैकलिस्ट करने सिम कंपनियों को सूचित करें और कानूनी कार्यवाही के साथ ही सीम विक्रय को लेकर प्रतिबंध लगवाए। साइबर अपराध से जुड़े मामलों में समुचित कार्यवाही कर जल्द निराकरण किए जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना/चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिले के थाना-चौकी व साइबर सेल को निर्देशित किया गया है कि चलित थाना, ग्राम चौपाल, ग्राम भ्रमण के के दौरान तथा सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। ताकि आम लोगों के दस्तावेजों पर फर्जी सिम कार्ड जारी न हो सके, साइबर अपराधी सिम कार्ड का उपयोग डिजिटल ठगी, शेयर ट्रेडिंग फ्रांड और केवाईसी अपडेट के नाम पर न कर सके। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि इन आयोजनों में लोगों को बताए कि किसी अन्य के नाम से जारी सिम कार्ड का उपयोग करना या भ्रामक संदेश भेजना अपराध की श्रेणी में रखा गया है ऐसा करने पर जेल भी भेजा जा सकते है।

*डीआईजी/एसएसपी ने साइबर अपराध बचने बताए टिप्स।*

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने साइबर अपराध से बचने के टिप्स बताते हुए कहा कि अपने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें, एंटीवायरस और मैलवेयर सुरक्षा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें, अपने सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग और अनोखे पासवर्ड का इस्तेमाल करें, फ़र्ज़ी या अनजान लिंक पर क्लिक न करें, केवल उन साइटों पर अपना कार्ड विवरण दर्ज करें जिनके बारे में आप जानते हैं कि वे वैध हैं, अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल की सेटिंग बदलें ताकि केवल करीबी परिचित ही संवेदनशील जानकारी देख सकें, ऑनलाइन गेम खेलने से बचे और सावधानी बरते, संदिग्ध लगे तो अपने बड़ों को बताकर ही उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें अथवा पुलिस की मदद लें,

*पुलिस की अपील।*

सूरजपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी आईडी और दस्तावेजों का दुरूपयोग न होने दें। यदि कोई व्यक्ति अपनी आईडी पर फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या मनी म्यूलिंग में शामील होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी को साईबर ठगी या फर्जी सिम कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें या नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत ग्राम हरिहरपुर विद्यालय में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

सूरजपुर 03मार्च 2025 (खेल साय सिंह -हाईटेक न्यूज़ )- संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयर्वधन के दिशा निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर को बटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत दिनांक 24.02.2025 से 08.03.2025 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन जिले में विभिन्न स्तरों में आयोजित किया जाना है इसी क्रम में आज दिनांक 28.02.2025 कार्यक्रम को जिले के प्रतापपुर विकास खण्ड के ग्राम हरिहपुर के शा० उ०मा०वि० में किया गया कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी, ने लिंग भेद, भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध बाल विवाह विषय पर अपने विचार रखे संरक्षण अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि लिंग परीक्षण कराना गैर कानूनी जूर्म है उसके बाद बावजूद लोग दो बेटी होने के बाद तीसरी संतान पुत्र हो सके इसके लिए लिंग परीक्षण कराते हैं और तीसरी संतान लडकी होने पर गर्भ में ही मार दिया जाता है यह पहले सिर्फ शहरों में कराया जाता था लेकिन अब यह बिमारी गावं गांव में फैल गया है अब हमे अपने घर में जागरूक करना है बेटियां किसी से कम नहीं है। इसके साथ ही सखी वन स्टॉप, महिला हेल्प लाईन व चाईल्ड लाईन की जानकारी दी गई।श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी ने छात्राओं को घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दी। घर के अन्दर महिलाओं के ऊपर कई प्रकार सम्बंध में जानकारी दी। घर के अंदर महिलाओं के ऊपर कई प्रकार की हिंसा हो रही है। महिलाओं को दहेज प्रताडना का दंश झेलना पड़ रहा है। महिलाएं पुरुषों से प्रताडित हो रही है महिलाओं के सुरक्षा के लिए कई प्रकार के कानून बनाए गये हैं सखी वन स्टॉप सेन्टर में महिलाओं को पांच प्रकार की सुविधाएं प्रदान किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी, प्रतापपुर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती संतोषी सिंह सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आ०बा० कार्यकर्ता, सखी वन स्टॉप सेन्टर से कांउसलर श्रीमती गीता चंदा प्रजापति और विद्यालय के प्राचार्य श्री दुयोधन प्रसाद गुप्ता, एवं सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रही, कार्यक्रम में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 अंतर्गत आंतरीक शिकायत समिति के बारे में जानकारी दी गई।

ठेला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास मामले मे रघुनाथपुर पुलिस टीम की कार्यवाही, मामले मे 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार।

अंबिकापुर – हाईटेक न्यूज़ )पुलिस थाना टीम रघुनाथपुर द्वारा ठेला दुकान में चोरी के प्रयास करने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक मेंआरोपियों के कब्जे से ताला तोड़ने मे प्रयुक्त छड़, टुटा हुआ ठेला का ताला एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद किया गया है। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रवि कुमार यादव द्वारा दिनॉक 28फ़रवरी को पुलिस चौकी रघुनाथपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत रात्रि करीब 12.30 बजे प्रार्थी अपने भाई रमेश यादव के साथ ग्राम दमाली से तिलक कार्यकम बाद वापस घर आ रहा था, तभी सीताराम यादव के रोड़ किनारे स्थित ठेला दुकान का ताला तोड़कर एक व्यक्ति अंदर घुसा था तथा 02 व्यक्ति बाहर मोटर सायकल में निगरानी कर रहे थे जो प्रार्थी एवं उसके साथी कों देखकर भागने लगे जिन्हें आसपास के लोगो के सहयोग से तीनों युवकों को पकड़ लिये हैं, अगर प्रार्थी एवं उसका साथी समय पर नहीं पहुँचते व उनको नहीं पकड़ते तो निश्चित ही ठेला दुकान से तीनों सामान चोरी कर ले गये होते। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस चौकी रघुनाथपुर/थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 42/25 धारा 334(2), 62, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना दौरान प्रार्थी, गवाहों के कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) अजय मरकाम आत्मज नरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन धनगढ़ थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म०प्र०) (02)भास्कर सिंह आत्मज जतन राम पैंकरा 19 वर्ष साकिन भेण्डरी कंवरपारा चौकी डवरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर (छ०ग०) (03) विवेक मिंज आत्मज अजीत मिंज उम्र 20 वर्ष साकिन गुजरवार स्कूलपारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर ठेला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त छड़, ठेला का टुटा हुआ ताला, घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी/29/ए. डी./1863 बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर आर. एन. पटेल, प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती, आरक्षक राकेश एक्का, इदरीश खान, उमेश खुटिया सक्रिय रहे

Chhattisgarh budget: छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल, सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी; बजट की बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 25वां बजट पेश किया हैं। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों का है जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है। बजट में सीएम कौशल विकास सहित कई बड़े एलान किए हैं।

रायपुर- Khelsay सिंह हाईटेक न्यूज़ ) छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।बजट की बड़ी बातें

पेट्रोल के दाम में कटौती: राज्य सरकार ने पेट्रोल के दाम में 1 रुपए की कटौती की है। वहीं सरकारी कर्मचारियों को भी बजट से खुशखबरी मिली है।सरकारी कर्मियों का डीए बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।अगले राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ का प्रावधानछत्तीसगढ़ की औसत आयु 24 राष्ट्रीय औसत 28सीएम कौशल विकास 26 करोड़ का प्रावधाननया रायपुर में निफ्ट की स्थापना होगी 50 करोड़ का प्रावधानपंजीयन कार्यालयों को ऑनलाइन करने 20 करोड़CM सुशासन फेलोशिप के लिए 10 करोड़ का प्रावधानमुख्यमंत्री हेल्प लाइन के लिए 22 करोड़ का प्रावधान रखा गया हैएक्सीलेंस अवॉर्ड की तरह CM एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 1 करोड़रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल चलेगी।मेट्रो के लिए जल्द सर्वे शुरू होगा।विभागों में सब इंजीनियर की भर्ती होगी।देवपुरी के विकास के लिए 11 करोड़ का प्रावधान किया है

नई परंपरा की शुरुआत

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।नया रायपुर अब सरकारी रिकार्ड और साइन बोर्ड वगैरह में नवा रायपुर के नाम से जाना जाएगा, यानी सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ी कलेवर देने का फैसला लिया है

हेलीकॉप्टर आपके पड़ोसी की छत पर आकर लैंड करे और उसमें से घर का सामान लोग खाली करने लगे तो यकीनन ये वो नजारा होगा जो आपने कभी नहीं देखा होगा. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में.

सूरजपुर By. KHELSAY singh हाईटेक न्यूज़ in.फर्ज कीजिए आप अपनी छत पर बेफिक्र होकर घूम रहे हों और अचानक आपको आसमान में तेज आवाज सुनाई दे तो आप क्या करेंगे? जाहिर बात है, आसमान से आवाज आती देख आपकी नजरें भी आकाश की ओर जाएंगी. इसके बाद कैसा हो कि आपको पता लगे कि यह आवाज एक हेलीकॉप्टर की है? खैर इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि आपको आकाश में हेलीकॉप्टर उड़ता दिख जाए.लेकिन अगर यह हेलीकॉप्टर आपके पड़ोसी की छत पर आकर लैंड करे और उसमें से घर का सामान लोग खाली करने लगे तो यकीनन ये वो नजारा होगा जो आपने कभी नहीं देखा होगा. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. जी हां, आइए आपको बताते हैं पूरा मामला, जिसके बाद पड़ोस के लोगों में डर का माहौल है.

हेलीकॉप्टर से घर का सामान शिफ्ट कर मोहल्ले में जमाया रौला,,,,,,,,,,

आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त ट्रक या लोडिंग गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एक परिवार ने इस ट्रेंड को ही हवा में उड़ा दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर को घर के ऊपर लटकते हुए देखा जा सकता है, जो धीरे-धीरे सामान नीचे गिरा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक हेलीकॉप्टर घर की छत के ऊपर मंडरा रहा है, और उसके नीचे बंधे बड़े बड़े पैकेट एक एक करके नीचे गिराए जा रहे हैं. कुछ बैग सीधे छत पर गिरते हैं, तो कुछ लोगों को हाथ बढ़ाकर पकड़ने पड़ते हैं. ये नजारा देखने में किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं लगता.

पूरे मोहल्ले में डर का माहौल

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसपर मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. किसी ने इसे “अमीरों के शिफ्टिंग स्टाइल” कहा, तो कुछ ने मजाक में पूछा, “भाई, क्या फ्लिपकार्ट ने अब हेलीकॉप्टर से डिलीवरी शुरू कर दी?” बड़े बिजनेसमैन या वीआईपी लोग कभी-कभी अत्यधिक कीमती सामान को जल्दी और सुरक्षित शिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर या प्राइवेट एयरलिफ्ट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, आम लोग अभी भी पिकअप ट्रक और लॉरी पर ही भरोसा करते हैं. बहरहाल इस हरकत से पूरा मोहल्ला डरा हुआ है.

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को dankmememinati नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई साहब, सारे पड़ोसी डरे हुए हैं. एक और यूजर ने लिखा…पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई इतने में तो नया सामान बसा लेता.

बनेगी SOG; नक्सली खात्में को और किन फोर्स की होगी तैनाती?

छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए केंद्र के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के समान एक विशेष संचालन समूह (एसओजी) स्थापित करने की

सूरजपुर -by. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज इन )छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में नक्सल प्रभावित बस्तर के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए केंद्र के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के समान एक विशेष संचालन समूह (एसओजी) स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके अतिरिक्त जानिए नक्सलियों के सफाए के लिए किन फोर्स की तैनाती करने वाली है।

पुलिस स्टेशन SISF समेत और किसका होगा गठन

सरकार ने एसओजी के अलावा 10 जिलों में मादक पदार्थ विरोधी टास्क फोर्स और पांच जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित करने का ऐलान किया है। बजट प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य में बढ़ते औद्योगीकरण के परिप्रेक्ष्य में औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) बनाया जाएगा।

3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर समेत और क्या

बजट भाषण में कहा गया है कि नक्सलवाद को समाप्त करने की लड़ाई में बस्तर ‘फाइटर’ का सराहनीय योगदान रहा है। इसे देखते हुए इस साल 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है। साथ ही राज्य में पुलिस बल को मजबूत करने के लिए एक नवीन भारत रक्षित वाहिनी का गठन किया जाएगा। इसके नवीन पदों के लिए बजट में 39 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं राज्य के दो अत्यधिक नक्सल प्रभावित गांवों एल्मागुंडा और डब्बाकोंटा में नए पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

15 महीनों में 305 माओवादियों का हुआ खात्मा

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा पेश किए गए 2025-26 के बजट का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के परिवर्तन को प्राथमिकता देते हुए बस्तर को एक नए विकास मॉडल के रूप में स्थापित करना है। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों द्वारा गहन अभियानों के कारण, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यभार संभालने के बाद से, केवल 15 महीनों में 305 माओवादियों को मार गिराया गया है तथा एक हजार माओवादियों के आत्मसमर्पण के साथ बस्तर में नक्सल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है।

30 साल से पति पत्नी संभाल रहे ग्राम पंचायत की कमान, निर्विरोध सरपंच चुनकर ग्रामीणों ने पेश की नई मिसाल

गाँव की तकदीर बदली एवं बुनियादी सुविधाएं पूरी हुई

सूरजपुर –By. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज इन ) जिले के जगतपुर ग्राम पंचायत मे बीते 30 वर्षों से सरपंच पद की कमाने की परिवार के हाथों में है | खास बात यह है कि इस गांव में कभी भी सरपंच पद के लिए चुनाव नहीं हुआ,हर बार ग्रामीण आपसी सहमति से सरपंच का चयन करते हैं, जिससे गांव में एकता बनी रहती है,और विकास कार्य निर्बाध रूप से होता है,

जगतपुर के बुजुर्गों का कहना है कि पहले यह पंचायत बिहार पुर का आश्रित था, जिससे विकास का रफ्तार थमी हुई थी, पहली बार जब फुलेश्वरी पैकरा सरपंच बनी तब गांव के विकास कार्यों में कई बधाऐ आई क्योंकि पंचायत के बड़े फैसले बिहार पुर पंचायत के पंचो द्वारा लिए जाते थे, लेकिन बाद में भाजपा नेता माहेश्वरी पैकरा के नेतुत्व र्में जगतपुर को अलग पंचायत का दर्जा दिया गया इसके बाद विकास कार्यों की गंगा बहने लगी,