मौसम का बदला मिजाज, छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग के कई जिला में दूसरे दिन भी गरज, चमक के साथ हुआ बारिश एवं ओलावृष्टि…….

छत्तीसगढ़ हाईटेक न्यूज़ इन) – सरगुजा संभाग में भी दूसरे दिन कई जगहों पर हुई बारिश एवं ओलावृष्टि, मौसम के तापमान में कमी आई है / जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है, आसमान में घने में बादल छाए हुए थे, जिसे देख भारी-बारिश से संभावनाएं जताई जा रही थी, शुक्रवार कि दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी चलने लगी| कुछ देर बाद गरज -चमक के साथ आसमान में छाए बादल बरस पड़े | वही बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी, बे मौसम हुई इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है |वही खेतों में लगे गेहूं टमाटर की फसलों को भी बारिश की वजह से नुकसान पहुंचा है, तेज गरज के साथ हुई बारिश के दौरान कई जगहों मे ओले भी गिरे है

देखे यह वीडियो