कार्य मे लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर नरेशपुर पंचायत सचिव निलंबित…..

**सूरजपुर 20 मार्च 2025/ हाईटेक न्यूज़ Abb.खेलसाय सिंह * जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नरेशपुर में 11 मार्च को प्रधामनमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनांतर्गत स्वीकृत आवासों का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा किया गया, किन्तु ग्राम पंचायत नरेशपुर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा सूचना प्राप्त होने के बावजूद ग्राम पंचायत में अनुपस्थित पाये गये।  ग्राम पंचायत में स्वीकृत आवासों की प्रगति भी संतोषजनक नहीं इस प्रकार ग्राम पंचायत के कार्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के फलस्वरूप श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत नरेशपुर, जनपद पंचायत सूरजपुर को उपरोक्त कृत्य के लिए, छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित  किया गया है।

जिले मे पहला ऐसा केस है जहाँ पर एक साथ किसी महिला ने चार बच्चों को एक साथ दिया जन्म……..

छत्तीसगढ. हाईटेक न्यूज . धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के ग्राम कौहाबाहरा में रहने वाली…एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है…. यह जिले में ऐसा पहला केस हैं… जहां पर चार बच्चों के जन्म का मामला सामने आया है….आपको बता दे की धमतरी जिले के निजी अस्पताल उपाध्याय नर्सिंग होम में 15 मार्च को नगरी ब्लाक के 30 वर्षीय एक महिला प्रसूता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है….चार बच्चों में एक लड़का तो वही तीन लड़कियों को महिला ने जन्म दिया है…..वही जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं…. वही निजी अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि उपाध्याय का कहना है…..कि जब महिला अस्पताल में आई थी…तभी उसके सोनोग्राफी रिपोर्ट को देखकर चार बच्चों का उन्हें पता चल गया था… वही प्रसूता महिला की निर्धारित समय से पहले 7 महीने में ही डिलीवरी हो गई. … वहीं जब महिला अस्पताल आई तब उसकी स्थिति सही नहीं थी…जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया…और चारों बच्चों का जन्म ऑपरेशन के जरिए से हुआ… वही चारों बच्चे की वजन की बात की जाए तो…एक बच्चे का वजन 1 किलो 500 ग्राम, तो वहीं दूसरे बच्चे का वजन 1 किलो 300 ग्राम, इसके साथ ही तीसरे बच्चे का वजन 1 किलो 100 ग्राम तो वहीं चौथे बच्चे के वजन की बात की जाए तो 900 ग्राम बताया जा रहा है….फिलहाल डॉक्टर ने अभी चारों शिशुओ के इलाज के लिए अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट मे सी मैप पर रखा है. .. वही बच्चों के डॉक्टर और वहां मौजूद नर्स के द्वारा अच्छे से उनकी देखभाल की जा रही है….. वही प्रसूता महिला की बात की जाए तो वह अभी भी ऑब्जर्वेशन में है…क्योंकि समय से पहले महिला का डिलीवरी हुआ …जिससे महिला काफी कमजोर थी और थोड़ी-थोड़ी देर में महिला का बीपी डाउन हो रहा है…शरीर में सूजन की स्थिति भी बनी हुई है…जिसे सामान्य करने के लिए अभी इलाज जारी है….डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ हैं.. उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रखा जाएगा. ….. और स्थिति सामान्य होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा ….. बाइट:- डॉ रश्मि उपाध्याय. ..

उपाध्याय नर्सिंग होम धमतरी निजी अस्पताल. .. वही इस मामले में चार बच्चों के पिता और बुआ नानी, दादी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए…बताया कि 5 साल से बच्चे को लेकर प्रयास किया जा रहा था…लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे…वही एक साथ उन्हें इतनी बड़ी खुशी मिल गई…कि उनके पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं बचे… वही यह भी कहा कि परिवार में ऐसा पहली बार हुआ है…सभी आश्चर्य में है और बच्चों को और उनकी माता को देखने के लिए पहुंच रहे हैं….वही बच्चों के पिता ने कहा कि वह वह मजदूरी का कार्य करते है…और इसके अलावा घर में आए का कोई साधन नहीं है….वही शासन प्रशासन से आर्थिक मदद को लेकर भी गुहार परिजन लगा रहे हैं…..बच्चों के पिता का कहना है कि अगर एक बच्चा होता तो जैसे तैसे उसका पालन पोषण हो जाता….लेकिन यहां चार बच्चे एक साथ हो गए हैं…तो उन्हें पालन पोषण में तकलीफ होगी..जिसे लेकर शासन प्रशासन से मदद की उम्मीद परिजन कर रहे हैं …और वही डॉक्टर और नर्स का भी परिजनों ने धन्यवाद दिया…कि उनके वजह से आज मां और बच्चे सभी स्वस्थ हैं. …