शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का नाम गायब समर्थकों में आक्रोश की माहौल

सूरजपुर _ by.हाईटेक न्यूज इन]_ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत और उनके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है! यह आक्रोश उसे समय सामने आया जब नगर पालिका सूरजपुर के शपथ ग्रहण समारोह पत्र से अमरजीत भगत का नाम गायब कर दिया गया! समर्थकों का कहना है कि अमरजीत भगत ने चुनाव के दौरान कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन आप उनके मेहनत का नजर अंदाज कर दिया गया है नगर पालिका सूरजपुर में हुई हालिया चुनाव में | कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए कुसुम लता राजवाड़े को अपना उम्मीदवार बनाया था इसके अलावा पार्षद पद के लिए कई प्रत्याशियों को मैदान में उतरा गया था इस चुनाव में अमरजीत भगत ने वार्ड क्रमांक 10 एवं 12 प्रचार अभियान की कमान संभाली थी,उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा था यहां से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से विजय हुई, लेकिन विजई प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तो आमंत्रण पत्र में अमरजीत भगत का नाम ही शामिल नहीं किया गया, उसे अपेक्षा से भगत के समर्थकों में गहरी नाराजगी है! नगर पालिका सूरजपुर के शपथ ग्रहण समारोह में अमरजीत भगत का नाम शामिल करना कांग्रेस के भीतर बढ़ती गुठबाजी को दर्शाता है, उनके समर्थकों में नाराजगी चरम पर है और वे इस मुद्दे को पार्टी अलाकमान तक ले जाने का तैयारी कर रहे हैं,अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस मुद्दे को कैसे संभालती है और क्या अमरजीत भगत को उनका उचित सामान मिलता है या नहीं……….|

सूरजपुर पुलिस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को किया सम्मानित| नेशनल में गोल्ड मेडल विजेता महिला आरक्षक हुई सम्मानित

*सूरजपुर by. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन )-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की पुलिस के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने पुलिस सेवा में अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित कर महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा के प्रावधानों, साइबर अपराध, महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार सहित कई अहम जानकारियों से अवगत कराने, विभिन्न प्रकार के खेलकूद एक्टिविटी कराने के निर्देश दिए थे। शनिवार, 08 मार्च 2025 को पुलिस लाईन सूरजपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, समानता और योगदान को सम्मान देना है। साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी इसका मकसद है। उन्होंने कहा कि हर सफलता के पीछे एक नारी की ताकत होती है, आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, कदम से कदम मिलाकर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले की महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी दक्ष है और निष्ठापूर्वक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर रही है जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।

रक्षित केन्द्र में पदस्थ महिला आरक्षक पार्वती सिंह हाल में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर जिले की पुलिस का नाम रौशन किया है जिन्हें महिला दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया।*

महिलाओं ने किया शानदार खेलकूद एक्टिविटी।*

महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं-बालिकाओं के लिए खेलकूद एक्टिविटी का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में प्रथम सुनिता सिंह, द्वितीय शांती एक्का, चम्मच दौड़ में प्रथम वृन्दा सिदार, द्वितीय राधा सिंह, जलेबी दौड़ में प्रथम वृन्दा सिदार, द्वितीय सुनीता सिंह, जलेबी दौड़ बालिका में प्रथम रिया सिंह, द्वितीय रितिका राज, गिलास गिराने में महिला आरक्षक विमला खलखो, सिंधू कुजूर, चन्दा सिंह, चिंता पैंकरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित कियिा गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी ने निभाया। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं-बालिकाएं व पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

*थानों में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी हुए सम्मानित।* डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त थाना-चौकी में कार्यरत् महिला अधिकारी कर्मचारियों को थाना-चौकी प्रभारियों ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर महिला दिवस की बधाई देते हुए सम्मानित किया है।

सूरजपुर के जनपद पंचायत में भाजपा ने की काबिज भाजपा समर्थित श्रीमती स्वाति संत सिंह बनी जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए श्री मनमत बछाड़ जी निर्वाचित हुए

सूरजपुर – By. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन )जनपद कार्यालय सूरजपुर में पुनः एक बार फिर भाजपा ने अपने दल बल के साथ अपना अध्यक्ष पद ले ही लिया वही उपाध्यक्ष की पद भी बीजेपी के खेमे में गया , आज जनपद पंचायत कार्यालय सूरजपुर के सभा कक्ष में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव रखा गया था जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से जनपद सदस्यों द्वारा अपना प्रतिनिधि चुन लिया गया, जिसमें जिले के प्रेम नगर विधानसभा विधायक भूलन सिंह मरावी वर्तमान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष समेत महिला बाल विकास मंत्री पति प्रतिनिधि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े एवं समस्त भाजपा के पदाधिकारी गढ़ उपस्थित होकर नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं समस्त जनपद सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया, सभी सदस्यों के सहयोग से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती स्वाति संत सिंह एवं उपाध्यक्ष के लिए मनमत बछाड़ जी को अपना सहमति देकर सभी जनपद सदस्यों द्वारा सर्वागीण विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुना गया है | जिसमें जिले के सशक्त भाजपा नेता गड़ उपस्थित रहे|

सूरजपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव सरस्वतीपुर में सरपंच पंच सहित उप सरपंच का चुनाव निर्विरोध कर एकता का परचम लहराया गया

सूरजपुर – By. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ इन )- जिला मुख्यालय सूरजपुर के नजदीकी ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर में समस्त ग्राम वासियों का एकता देखने को मिला नामांकन से पहले ही सर्व सहमति से सभी वार्डों के वार्ड पंच एवं सरपंच चुन लिया गया था आज 08/03/2025 को उपसरपंच का चुनाव रखा गया था जिसमें एकता का परिचय देते हुए निर्विरोध उप सरपंच चुन लिया गया| ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर के नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच तथा पंचों का कहना है गांव का एकता बना रहेगा तो हमें विकास कार्यों में सभी की सहमति से एक अच्छा सफलता प्रदान होगी जिसमें समस्त ग्राम वासियों की सहमति से विभिन्न विकास कार्यों को सफलता पूर्वक कार्य कर एक यहम ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे, एवं सभी हितग्राहियों को शासन का लाभ को प्रदान करने का कार्य करेंगे|

इसी प्रकार ग्राम सरस्वतीपुर के नवनिर्वाचित सरपंच सूर्य नारायण सिंह, नवनिर्वाचित उप सरपंच गोवर्धन केवट, एवं समस्त पंचगड़ ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी एकत्रित होकर उप सरपंच का चुनाव निर्विरोध करते अपने एकता का परिचय दे दिया गया |

उदयपुर जनपद में कांग्रेस का कब्जा अध्यक्ष बने ओमप्रकाश सिंह उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह, कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त।

सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय अंतर्गत जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारकर अपना सत्ता स्थापित किया है।

By. Khelsay singh हाईटेक न्यूज़ इन )जनपद कार्यालय सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से रिटर्निग ऑफिसर कमलेश मिरी तसीलदार उदयपुर के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया था जिसमें बोटिंग के दौरान कांग्रेस के जनपद सदस्यों के जनपद परिसर पहुंचते ही भाजपा और गोंडवाना के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह देव, जनपद सदस्य श्रवण वरकड़े सहित अन्य लोगों के साथ वाद विवाद करने लगे। लोगों का बस एक ही उद्देश्य था जनपद सदस्य बरकडे से बात करें ,अपने पक्ष मे लेने के लिए झूमा झटकी चालू हो गई बोटिंग के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि मां बहन की गाली हाथापाई खुले आम होने लगी दोनों पक्षों से भाषाओं की मर्यादा तार तार होते जनपद के समक्ष देखने को मिला।अंततः थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर एवं अन्य पुलिस बल के व्यापक हस्तक्षेप के बाद सभी जनपद सदस्यों को जनपद सभा कक्ष तक पहुंचाया गया और भाजपा कांग्रेस गोंडवाना के कार्यकर्ता जनपद परिसर को बाहर कर दिया गया देर तक चुनाव परिणाम आने तक हजारों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डेरा जमाए हुए थे ।दोनों दलों के बड़े नेताओं की बात करें तो कांग्रेस से टीएस सिंह देव और भाजपा से विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे कुछ देर रुकने के बाद दोनों ही नेता कहीं और रवाना हो गए हैं।सभी जनपद सदस्यों की बोटिंग के पश्चात्य परिणाम का लोगों ने 3 बजे तक इंतजार के बाद परिणाम सामने आते ही कांग्रेस के नेताओं ने हर्ष व्याप्त करते हुए जीत दर्ज किया जिसमें 8 मत कांग्रेस के खाते में वही 5 बोट ही भाजपा के खाते में आने से हार का सामना करना पड़ा है।हालांकि उदयपुर जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के कम उम्मीदवार जितने के कारण पहले से कांग्रेस का जीत तय था।

जनपद कार्यालय उदयपुर में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में जमकर हुई गाली-गलौज आपस में भिड़े कांग्रेस बीजेपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थकों में

अंबिकापुर उदयपुर – हाईटेक न्यूज़ ) जनपद पंचायत कार्यालय उदयपुर में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव आज अब कुछ देर बाद जनपद सदस्य चुनेंगे अपना प्रतिनिधि जनपद सदस्यों के पहुंचते ही कांग्रेस पार्टी एवं भाजपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थकों में जमकर हुआ झूमा झटकी, नौबत मारपीट तक पहुंची जमकर हुआ गाली गलौज चुनाव कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों द्वारा समझाईश देकर सांति पूर्ण तरीके से चुनाव करने की समझाईश तीनों पार्टी को दिया गया

देखें यह वीडियो

रेलवे पटरी किनारे तड़पता मिला लहूलुहान युवक दुर्घटना या हत्या जांच जारी,

सूरजपुर -By. खेलसाय सिंह हाईटेक न्यूज़ )-बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दुरी पर रेलवे पटरी के किनारे तड़पता हुआ युवक कर रेलवे पुलिस की नजर पड़ी जिसकी सुचना रेलवे पुलिस ने थाना बिश्रामपुर पुलिस को दी तड़पता युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहाँ से उसे गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय सूरजपुर मे भेज दिया गया जहाँ उसकी दर्दनाक मौत हो गई युवक की मौत आत्महत्या है या हत्या इस बात को लेकर तरह -तरह की चर्चा जोरों पर है,

जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर स्टेशन से अंबिकापुर -दुर्ग ट्रेन रात्री 11बजे गुजर रही थी इसी दौरान ट्रेन चालक को पटरी के पास एक युवक को तड़पते हुये देखा और रेलवे पुलिस को सूचना दी, रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बिश्रामपुर पुलिस को सूचना दी बिश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचे जहाँ युवक को तत्काल सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बिश्रामपुर पहुंचाया गया |युवक का पहचान संदीप सिंह सन्नी गुरुद्वारा रोड निवासी के रूप मे किया गया, बताया जाता है की संदीप सिंह आ. कश्मीर कौर निवासी गुरुद्वारा रोड अपने माँ के साथ रहता था, बीती रात वह S. E. C. L. के प्रोजेक्ट ऑफिस के पीछे रेलवे लाइन के पास लहूलुहान अवस्था में अंबिकापुर दुर्ग ट्रेन के चालक की नजर पड़ी, ट्रेन चालक ने रेलवे पुलिस को सूचना दी,रेल्वे पुलिस द्वारा थाना बिश्रामपुर को सूचित किया गया जहाँ से थाना बिश्रामपुर टीम द्वारा मौके पर पहुंच तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर लाया गया जहाँ से गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई|

इस घटना के क्रम में बताया जाता है कि युवक को कुछ युवकों ने मारकर पटरी पर फेंक दिया था इसी प्रकार युवक की हत्या कर पटरी पर फेकने की आशंका परिजनों ने लगाया है, इस पूरे मामले को लेकर संदीप की हत्या हुई या उसने आत्महत्या किया है पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है

बरहाल इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त |