शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का नाम गायब समर्थकों में आक्रोश की माहौल
सूरजपुर _ by.हाईटेक न्यूज इन]_ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत और उनके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है! यह आक्रोश उसे समय सामने आया जब नगर पालिका सूरजपुर के शपथ ग्रहण समारोह पत्र से अमरजीत भगत का नाम गायब कर दिया गया! समर्थकों का कहना है कि अमरजीत भगत ने चुनाव के दौरान कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन आप उनके मेहनत का नजर अंदाज कर दिया गया है नगर पालिका सूरजपुर में हुई हालिया चुनाव में | कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए कुसुम लता राजवाड़े को अपना उम्मीदवार बनाया था इसके अलावा पार्षद पद के लिए कई प्रत्याशियों को मैदान में उतरा गया था इस चुनाव में अमरजीत भगत ने वार्ड क्रमांक 10 एवं 12 प्रचार अभियान की कमान संभाली थी,उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा था यहां से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से विजय हुई, लेकिन विजई प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तो आमंत्रण पत्र में अमरजीत भगत का नाम ही शामिल नहीं किया गया, उसे अपेक्षा से भगत के समर्थकों में गहरी नाराजगी है! नगर पालिका सूरजपुर के शपथ ग्रहण समारोह में अमरजीत भगत का नाम शामिल करना कांग्रेस के भीतर बढ़ती गुठबाजी को दर्शाता है, उनके समर्थकों में नाराजगी चरम पर है और वे इस मुद्दे को पार्टी अलाकमान तक ले जाने का तैयारी कर रहे हैं,अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस मुद्दे को कैसे संभालती है और क्या अमरजीत भगत को उनका उचित सामान मिलता है या नहीं……….|









